VIDEO: संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी समस्याएं

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीनों तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जहां फरियादी अपनी-अपनी समस्या लेकर पहुंचे और अधिकारियों ने गुणवत्ता के साथ समस्याओं के निपटारे के लिए कदम उठाए। फरियाद लेकर पहुंचे फरियादियों की समस्याएं सुनकर अधिकारियों ने संबंधित विभाग से मामले में शीघ्र से शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जनपद हापुड़ की हापुड़ सदर, धौलाना तथा गढ़मुक्तेश्वर तहसील में पहुंचे फरियादियों की समस्याएं अधिकारियों ने सुनी।

सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र की स्याना रोड पर एक बाइक सवार कामगार को अज्ञात बाइक ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार की मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की शिनाख्त बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर निवासी 27 वर्षीय सचिन उर्फ गोलू शर्मा पुत्र मुकुट शर्मा के रूप में हुई है। आपको बता दें कि सचिन शुक्रवार की सुबह बाइक पर सवार होकर मजदूरी करने के लिए जा रहा था। जैसे ही वह गढ़मुक्तेश्वर के गढ़ स्याना रोड पर स्थित गुजरिया पीर के पास पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इस दौरान बाइक सवार ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था। युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950

Read more

बिजली चोरी पर डेढ़ करोड़ का जुर्माना

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा में ऊर्जा निगम ने बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अभियान चलाया और अगस्त के महीने में 106 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी। इस दौरान बिजली विभाग की टीम ने डेढ़ करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। आपको बता दें कि ऊर्जा निगम की टीम ने अगस्त के महीने में 177 स्थान पर छापामार कार्रवाई की जहां 106 स्थान पर बिजली चोरी पकड़ी गई। करीब डेढ करोड रुपए का जुर्माना इस दौरान बिजली विभाग ने लगाया। कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288

Read more

VIDEO: अवैध खनन होता देख दंग रह गए अधिकारी, वाहनों को सीज किया

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में अवैध खनन जोरों शोरों पर चल रहा है जिसकी शिकायत मिलने पर राजस्व विभाग की टीम जब मौके पर पहुंची तो अवैध खनन होता देख वह दंग रह गई। इस दौरान बहादुरगढ़ के जंगलों से टीम ने डंपर और ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर कार्रवाई की है। राजस्व विभाग की टीम का कहना है कि किसी भी सूरत में अवैध खान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बता दें कि बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़े स्तर पर मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है। शुक्रवार को राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जब निरीक्षण किया तो देखा की मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है। ऐसे में उन्होंने मिट्टी से भरे एक डंपर, एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़कर सीज कर दिया।

VIDEO: हापुड़: आए दिन विद्युत आपूर्ति प्रभावित होने से लोग परेशान

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित फिरोज बिल्डिंग के आसपास के लोग इन दिनों क्षेत्र की प्रभावित विद्युत आपूर्ति की वजह से बेहद परेशान हैं। लोगों का कहना है कि बिजली कटौती होने की वजह से लोगों को मजबूरन गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। उनकी सुद्ध लेने वाला कोई नहीं है। कई कई घंटे में क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बहाल हो रही है। ग्रामीणों के अनुसार शुक्रवार की रात करीब 10:00 बजे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति एक बार फिर ठप हो गई। इसके पश्चात उन्हें गर्मी का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने जब विद्युत कर्मियों से बात की तो उन्होंने बताया कि क्षेत्र की लाइन में फाल्ट होने की वजह से इलाके की लाइट गुल हुई है। शनिवार की सुबह करीब 9:00 बजे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बहाल हुई। इससे पहले भी क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति कई घंटे तक प्रभावित रही थी। स्थानीय लोगों इस भीषण गर्मी में दोहरी मार झेलने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों कहना है कि बिजली विभाग मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करें जिससे उन्हें राहत मिले।

ब्रेनवेव्स में नवनिर्वाचित छात्र परिषद का अलंकरण समारोह मनाया गया

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड स्थित ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को नवनिर्वाचित छात्र परिषद का अलंकरण समारोह बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई तथा बच्चों द्वारा अति मनमोहक गणेश वंदना और नृत्य प्रस्तुति दी गई। छात्र परिषद द्वारा हाथ में ध्वज लेकर मार्च पास्ट किया गया। कार्यक्रम में निदेशक वैभव गोयल द्वारा चार सदन क्रमशः जागृति, प्रेरणा, प्रगति और निर्माण की उद्घोषणा की गई तथा चारों सदनों के कप्तान तथा उप कप्तान नियुक्त किए गए। साथ ही साथ विद्यालय के हेड बॉय और हेड गर्ल को भी नियुक्त किया गया। जागृति सदन से कप्तान अश्विन जैन व उप कप्तान अग्रिमा, प्रगति सदन से कप्तान श्रेया और उपकप्तान अवनी सिरोही, प्रेरणा सदन से प्रिया गर्ग कप्तान व अथर्व शर्मा उप कप्तान तथा निर्माण सदन से उन्नति कप्तान व कृषिका गोयल उपकप्तान नियुक्त किए गए । विद्यालय की निदेशक तनु गोयल ने हेड बॉय मानस बांगा ,‌हेड गर्ल रिद्धि त्यागी और परिषद के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को सम्मानित करते हुए पद एवं गरिमा की शपथ दिलाई और अपने दायित्व का निर्वाह करने के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं स्कूल की प्रधानाचार्या रेशू गोयल ने बताया कि अलंकरण समारोह एक महत्वपूर्ण अवसर है जहां बच्चों को कुछ भूमिकाएं एवं दायित्व सौंपें जाते हैं और बच्चे अनुशासन में रहकर अपनी जिम्मेदारियों और दायित्व का निर्वाह करना सीखते हैं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606

Read more

error: Content is protected !!