घर में अज्ञात कारणों से लगी आग, चार झुलसे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर ढीकरी में रविवार की देर शाम एक मकान में रखी ज्वलनशील पदार्थ से भरी बोतल अचानक फट गई जिससे घर में आग लग गई। इस दौरान दो महिलाएं समेत कुल चार लोग झुलस गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि घायलों की हालत गंभीर है जिन्हें दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया है। जानकारी मिलने पर दमकल विभाग की टीम और स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। गांव दौलतपुर ढीकरी निवासी शिमला देवी रविवार की देर शाम गैस चूल्हे पर खाना पका रही थी। चूल्हे के पास ज्वलनशील पदार्थ से भरी एक बोतल रखी हुई थी जिसने आग पकड़ ली और बोतल अचानक फट गई। हादसे के दौरान शिमला देवी, रेनू, नीरज तथा राहुल आपकी चपेट में आकर झुलस गए। मामले की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस तथा दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और हालातों को काबू में किया। दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। घायलों को दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया है।
नाबालिगा के साथ किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर कराया गर्भपात
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में संचालित जनसेवा केंद्र के संचालक ने 15 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया। आरोपी करीब सात माह तक दुष्कर्म करता रहा। इसी बीच पीड़िता साढ़े छह माह की गर्भवती हो गई जिसका आरोपी ने अपने भाईयों व एक अन्य के साथ मिलकर गढ़ के स्याना फाटक के पास स्थित विशाल नर्सिंग होम में गर्भपात करा दिया। मामले की जानकारी जब पीड़िता के परिजनों को लगी तो उन्होंने तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए बंटी पुत्र नत्थू सिंह, राधे पुत्र जय प्रकाश, रन सिंह पुत्र तेजपाल और डॉ श्याम निवासी खेड़ा बहादुरगढ़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आपको बता दें कि गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाने में तहरीर दी की कि उसकी 15 वर्षीय बेटी जन सेवा केंद्र पर आधार कार्ड निकलवाने के लिए गई थी। जहां संचालक बंटी ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर किशोरी को पिलाया जिससे वह बेहोश हो गई और बेहोशी की हालत में दुष्कर्म किया जिसका वीडियो भी आरोपी ने बना लिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी पीड़िता के साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा। इसी बीच आरोपी ने कई बार शारीरिक संबंध बनाए जिससे पीड़िता गर्भवती हो गई। आरोपी अपने भाई राधे और रन के साथ पीड़िता का गर्भपात कराने के लिए पहले मेरठ ले गया जहां चिकित्सकों ने मना कर दिया तो उसके बाद गढ़मुक्तेश्वर की स्याना रोड…
बाबूगढ़: दुकान में चोरी, 50 हजार का नुकसान
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के कुचेसर चौपला पर स्थित सर्विस स्टेशन की दुकान से चोरों ने बीती रात सोलर पैनल, पंखे, बल्ब आदि सामान चुरा लिया। रविवार की सुबह जब सर्विस स्टेशन का संचालक दुकान पर पहुंचा तो सोलर पैनल गायब देख उसके होश उड़ गए। इसके बाद उसने पुलिस को मामले से अवगत कराया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस जांच कर रही है। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर बहलोलपुर निवासी मनीष पुत्र देवेंद्र सिंह की बाबूगढ़ के कुचेसर रेलवे रोड के पास सर्विस स्टेशन की दुकान है। शनिवार की रात को वह दुकान का ताला लगा कर घर चला गया। इसी बीच चोर आ धमके जिन्होंने दुकान में घुसकर चार सोलर पैनल, पंखे, पांच बल्ब आदि सामान चुरा लिया। मनीष को करीब 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी। चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
धौलाना में जिलाबदर की कार्रवाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव शेखपुरा खिचरा में एक बार फिर पुलिस ने डुगडुगी बजा कर दो को जिलाबदर किया है। जिलाधिकारी जनपद हापुड़ ने आदेश दिनांक 2.8.2023 के द्वारा अभियुक्त फुरकान पुत्र हसमत व अभियुक्त गुलहसन पुत्र फजरअली निवासीगण ग्राम शेखपुरा खिचड़ा थाना धौलाना जनपद हापुड़ एवं अपने आदेश दिनांक 16.8.23 के द्वारा अभियुक्त अब्दुल रहमान उर्फ गुड्डू पुत्र यासीन निवासी मोहल्ला गोला कॉलोनी ग्राम शेखपुर खिचरा थाना धौलाना जनपद हापुड़ को छह माह के लिए जनपद हापुड़ की सीमा से जिला बदर किया गया है। जिलाधिकारी के आदेश पर शनिवार की शाम को जिला बदर किए गए। नोटिस की तामील कराया गया एवं मुनादी कर मोहल्लेवासी, ग्रामवासियों को सूचित किया गया कि उपरोक्त अभियुक्तगण आगामी छह माह तक जनपद हापुड़ की सीमा में प्रवेश नहीं करेंगे यदि प्रवेश किया अथवा जनपद हापुड़ की सीमा में पाए जाते हैं तो उनके विरुद्ध नियमानुसार विधिक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। Class II से Class X तक के बच्चे ट्यूशन के लिए सम्पर्क करें: 8755338212 पर
रकम दोगुनी करने का झांसा देने वाले नटवरलालों की चार करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भोले-भाले लोगों को 18 महीने में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर करोड़ों रुपए हड़पने वाले दो नटवरलालों की चार करोड़ रुपए की संपत्ति को कुर्क किया जाएगा। जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव चांदनेर निवासी अशोक चौहान और अशोक कुमार की संपत्ति को जल्द ही कुर्क किया जाएगा। दोनों की अमरोहा और बुलंदशहर में करीब चार करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति है जिसकी कुर्की होगी। हालांकि इससे पहले भी आरोपियों की संपत्ति कुर्क हो चुकी है। बताते चलें कि अशोक चौहान और अशोक कुमार ने एक कंपनी बनाकर लोगों को 18 महीने में रकम दोगुनी करने का झांसा दिया और करोड़ों रुपए हड़प लिए जिनके खिलाफ गैंगस्टर और ठगी समेत अन्य धाराओं में करीब 50 अभियोग पंजीकृत हैं जिनकी संपत्ति की जांच कराई गई थी। जांच पाया गया कि अशोक चौहान की अमरोहा के गांव भगवानपुर खादर में करीब दो करोड़ रुपए से अधिक की भूमि, बुलंदशहर के स्याना में अलग-अलग स्थान पर छह कंपलेक्स, अशोक कुमार की स्याना क्षेत्र के गांव भड़काऊ में दो अलग-अलग स्थान पर करीब एक करोड़ रुपए की संपत्ति मिली है जिन्हें शीघ्र ही कुर्क किया जाएगा। इसके लिए पत्राचार भी किया गया है। VIDEO: अब हापुड़ में बनवाएं नए डिजाइन की इंटरलॉकिंग टाइल्स: 9719800031
Read moreट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में एक की मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर रविवार को एक बाइक और ट्रैक्टर-ट्राली की भिड़ंत हो गई। सड़क हादसा इतना जोरदार था कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही ट्रैक्टर ट्राली को भी कब्जे में ले लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक की शिनाख्त वसीम के रूप में हुई है। हापुड़: गाय के गोबर से बनें पेंट से घर को दें न्या रंग: 7417214763
Read more