दो चोरियों का खुलासा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढमुक्तेश्वर पुलिस ने थाना क्षेत्रान्तर्गत हुई दो चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 20,000/- रुपये नकदी, सफेद धातु के आभूषण, इन्वर्टर, बैटरा, घटना में प्रयुक्त 02 मोटर साइकिल व 02 अवैध चाकू बरामद हुआ है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम प्रवेज पुत्र अशानउल्लाह निवासी शाहजहांपुर किठौर मेरठ तथा मुन्ना पुत्र यूनुस निवासी मोहल्ला टंकी कस्बा शाहजहांपुर किठौर मेरठ है।
Read moreमेरी माटी मेरा देश बैठक वार्ड-34 में हुई
मेरी माटी मेरा देश बैठक वार्ड-34 में हुई हापुड, सीमन (ehapurnews.com): मेरी माटी मेरा देश अभियान की एक बैठक हापुड़ जनपद के उत्तरी मंडल के वार्ड 34 श्री नगर के शक्ति केन्द्र 13 में सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ विकास अग्रवाल क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा ने विस्तार पूर्वक विषय रखते हुए बताया सभी कार्यकर्ताओं को वार्ड के प्रत्येक घर-घर जाकर एक चुटकी चावल कलश में लेने हैं,फिर मंडल,जिले के द्वारा दिल्ली जाएगी ओर वार्ड में 75 पौधे लगाकर वाटिका बनानी हैं यह अभियान 8 से 13 सितंबर तक चलेगी। ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक घर से एक मुट्ठी मिट्टी ली जायेगी। इस अवसर पर श्री प्रभात अग्रवाल, श्री संजीव शर्मा, दीपांशु गर्ग शक्ति केंद्र संयोजक,बूथ अध्य्क्ष यश गुप्ता,दीपक गिरी,निशांत अग्रवाल,ओर मण्डल अध्य्क्ष महिला श्री मती मंजू कंसल,श्री मती रीना गर्ग जी आदि उपस्थित रहे।
Read moreVIDEO: मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत वार्ड की बैठक का आयोजन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मेरा माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत बुधवार को वार्ड नंबर-4 में कार्यक्रम की संयोजिका अलका निम के आवास पर वार्ड की सफल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर पालिका परिषद हापुड़ की भूतपूर्व अध्यक्ष मालती भारती ने बताया कि सभी वार्डों की बैठक संपन्न हो चुकी है। अभियान को लेकर गुरुवार से समीक्षा बैठक होगी। 8 से 13 सितंबर तक घर-घर कलश ले जाकर हर घर से चावल लिए जाएंगे। साथ ही सरकार की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। बैठक में अलका निम ने बताया कि लोगों के बीच जाकर जनहित में चलाई जा रही सरकार की योजना के बारे में क्षेत्रवासियों को बताया जाएगा। इस दौरान सह संयोजक मनोज जयंत, लोकेश कुमार, मुंशी लाल जयंत, मुनेश त्यागी, सुधीर त्यागी के सहयोग से वार्ड की सफल बैठक का आयोजन किया गया।
एसएसवी में प्रोफेशनल कोर्सों का शुभारंभ
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एस0एस0वी0 कॉलिज, हापुड़ में प्रबंन्ध समिति के प्रयास से संचालित बी०बी०ए० और बी०सी०ए० प्रोफेशनल कोर्स का शुभारम्भ महाविद्यालय प्रो० नवीन चन्द्र सिंह के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। प्राचार्य द्वारा छात्र-छात्राओं प्रोत्साहित किया गया एवं जीवन में सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ने हेतु उनका मार्गदर्शन किया। उन्होंने इन कोर्सों हेतु महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं जैसे प्लेसमेन्ट सेल, कान्सलिंग सेल, कम्प्यूटर लैब और पुस्तकालय के सम्बन्ध में जानकारी दी तथा छातत्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डीन डॉ० नीनू अग्रवाल ने भी छात्रों का मार्गदर्शन किया। असि० प्रोफेसर डॉ० वैशाली गोयल ने बीबीए पाठ्यक्रम को विस्तारपूर्वक समझाया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को बताया कि बीबीए कोर्स करने से छात्र अपने भविष्य को किस प्रकार संवार सकते है। इस कोर्स के उपरान्त छात्र / छात्रा अपना स्वयं का व्यापार आरम्भ कर सकते है अथवा किसी अच्छी मल्टी नेशन – कम्पनी में अच्छी नौकरी पा सकते है। असि० प्रोफेसर डॉ० मधु पुण्डीर ने बीसीए कोर्स के बारे में छात्रों को समझाया और बताया कि भविष्य में कम्प्यूटर सम्बन्धी कोर्सेस की व्यापक संभावनाऐं है। उक्त कोर्स के द्वारा छात्र / छात्राएं कम्प्यूटर के क्षेत्र में अच्छी ख्याति प्राप्त कर सकते है तथा बडी-बडी कम्पनियों में अच्छी नौकरिया पा सकते है। इस अवसर पर असिस्टेन्ट प्रोफेसर डॉ० सपना त्यागी ने छात्र- छात्राओं को पुस्तकालय सम्बन्धी जानकारी उपलब्ध करायी। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में बीबीए व बीसीए कोर्स हेतु पर्याप्त मात्रा में उच्च श्रेणी किताबें उपलब्ध है तथा छात्रों के शांतिपूर्ण वातावरण में बैठकर पढने हेतु रीडिंग रूम भी उपलब्ध है। असि० प्रोफेसर अमित कुमार ने लेखांकन विषय के बारे में छात्रों को जानकारी…
Read moreलाठीचार्ज का मामला: 51 नामजद व 90 अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में 29 अगस्त को अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज मामले में अधिवक्ताओं की तहरीर के आधार पर थाना हापुड़ कोतवाली पुलिस ने 51 नामजद, 20 से 30 सिविल ड्रेस में अज्ञात पुलिस कर्मी तथा 50 से 60 अज्ञात पुलिस कर्मियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 323, 504, 506, 308, 354 तथा 392 में मुकदमा दर्ज किया है। लगभग 141 पुलिसकर्मियों के खिलाफ हापुड़ कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर यह कार्रवाई की है। यह है मामला: हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के अधिवक्ता चौधरी सुधीर कुमार राणा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। दर्ज एफआईआर के अनुसार अधिवक्ता 29 अगस्त को हापुड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह के खिलाफ हापुड़ के तहसील चौराहा पर प्रदर्शन कर रहे थे ईहापुड़ न्यूज़। हापुड़ थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र प्रकाश सिंह पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए अधिवक्ताओं ने तहसील चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया। वकील दोपहर करीब 1:30 बजे धरना समाप्त कर वापस अपने चैंबरों पर लौट रहे थे। हुआ लाठीचार्ज: दर्ज एफआईआर के अनुसार चौधरी सुधीर कुमार राणा, चौधरी योगेंद्र सिंह सिद्धू, हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के पूर्व अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह, भारत भूषण, रवि, विपुल वशिष्ठ, मुकुल शर्मा, महराज खान, राहुल यादव, रामकुमार, गौरव शर्मा, मुशाहिद, बिलाल, चौधरी नवनीत शलोक आदि अधिवक्ता गण तथा प्रशिक्षु एडवोकेट दीपांशु, संदीप यादव, नितिन पुनिया, संस्कार सहलौत आदि थोड़ा पीछे रह गए थेईहापुड़ न्यूज़। जैसे ही अधिवक्ता कचहरी गेट हापुड़ के सामने पहुंचे तो लाठी-डंडे लेकर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने अधिवक्ताओं पर एक राय होकर उपरोक्त अधिवक्ताओं को आगे से रोक कर जान से मारने की नीयत से ताबड़तोड़ लाठियों…
जन्माष्टमी पर्व पर लड्डू गोपाल को झूला झुलाया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की नवज्योति कॉलोनी में जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर घर में मौजूद मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया। फूलों की सुगंध से माहौल भक्तिमय हो गया। साथ ही बच्चों ने भी भगवान कृष्ण की पोशाक पहन कर माहौल को आस्था के रंग में रंग दिया। लड्डू गोपाल के साथ परिजनों ने सेल्फी भी ली और कन्हैया को भोग लगाया। इस अवसर पर ठाकुर जी को झूला झुलाया गया। इस दौरान रीता गुप्ता, अंजू गुप्ता, वेदांशी गुप्ता, श्वेता गुप्ता, रेखा जैन, सृष्टि जैन आदि उपस्थित रहे। Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622
Read more