ड्राई-डे पर शराब बेचने के इनपुट पर पुलिस का मकान में छापा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली पुलिस ने सोमवार को एक मकान में छापा मारा और एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। मकान से शराब की बोतल भी बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि ड्राई-डे के दिन अवैध रूप से शराब मकान से बेची जा रही थी। इसके बाद पुलिस ने छापा मार कार्रवाई करते हुए एक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। सोमवार को हापुड़ कोतवाली पुलिस जैसे ही मोहल्ला शंभूपुरा में पहुंची तो क्षेत्र में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। इस दौरान पुलिस सीढियों के रास्ते एक मकान में दाखिल हुई जहां से उसने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया और शराब की बोतले भी कब्जे में ले ली। मामला अवैध रूप से शराब बेचने से जुड़ा बताया जा रहा है। मामले की छानबीन जारी है।

Read more

अवैध पटाखे की 121 पेटी बरामद, दो पर मुकदमा दर्ज, आरोपी फरार

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात पुलिस ने छापेमारी के दौरान रविवार को एक मकान पर छापा मार कर 121 पेटी पटाखे बरामद किए जिनकी कीमत तीन लाख रुपए बताई जा रही है। इन पेटी में तिल्ली बम पुलिस को बरामद हुआ है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए रिहान पुत्र इनाम तथा शहजाद पुत्र इस्लाम निवासीगण फूलगढ़ी हापुड़ देहात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। क्षेत्राधिकार स्तुति सिंह ने बताया कि रविवार को हापुड़ देहात पुलिस ने एक घर में छापा मार कर 121 पेटी पटाखे बरामद किए। बरामद किए गए पटाखों की कीमत तीन लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने मामले में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर यह पटाखे कहां से आए और इसके खरीदार कौन है? पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। सूत्रों का कहना है कि दीपावली त्यौहार के मद्देनजर यह पटाखे बेचने के लिए लाए गए थे। साथ ही मकान को अवैध रूप से पटाखा गोदाम बनाया हुआ था। एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878

Read more

हापुड़ स्टेशन पर ट्रैक पार कर रही महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-2 पर सोमवार की शाम करीब 6:00 बजे रेलवे ट्रैक पार कर रही एक महिला सद्भावना एक्सप्रेस की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर आरपीएफ व जीआरपी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। महिला की शिनाख्त का प्रयास जारी है। जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम एक महिला रेलवे ट्रैक पार कर रही थी। इसी बीच महिला का संतुलन बिगड़ गया और वह रेलवे ट्रैक पर जा गिरी। मौके से गुजर रही सद्भावना एक्सप्रेस की चपेट में आकर महिला की मौत हो गई। जिसने भी इस दृश्य को देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए। सूचना पाकर आरपीएफ व जीआरपी मौके पर पहुंची जिसने जांच शुरू कर दी। फिलहाल महिला की शिनाख्त का प्रयास जारी है। Admission Open Now for SA International School : 9258003065

Read more

शराब के ठेके से सामान चोरी

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव भगवानपुर में स्थित देसी शराब की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने कीमती सामान चोरी कर लिया। रविवार को सेल्समैन ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है। सेल्समेन सतीश शर्मा निवासी बाबूगढ़ ने बताया कि वह शनिवार की रात 10:00 बजे दुकान बंद कर घर चला गया था। इसी बीच चोर आए जिन्होंने दुकान से कीमती सामान चुरा लिया। सोमवार की सुबह जब वह दुकान पर पहुंचा तो टूटा ताला देख उसके होश उड़ गए। चोरों ने दुकान में लगा इनवर्टर, बैटरी, सीसीटीवी, कैमरा, लाइट आदि चुरा ली। बताया जा रहा है कि 15 दिन पहले भी चोर दुकान की छत पर लगे सोलर पैनल चोरी कर ले गए थे। पुलिस जांच कर रही है। एक ही फोन पर कराएं किसी भी तरह का इंश्योरेंस: 9756129288:

Read more

विनीत शारदा ने की व्यापारियों के साथ बैठक

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने सोमवार को श्री पुरुषोंतम शरण अग्रवाल चोबे की फ़ैक्टरी पर व्यापारियो के साथ चर्चा की। व्यापारियो ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया कि बीजेपी की सरकार में व्यापार सुरक्षित हैं और सड़के अच्छी होने की वजह से व्यापार की ट्रांसपोटेशन में कम खर्च आता है। इस दौरान अमित मित्तल, संजय सिंहल, संजीव कृष्ण, मुदित मोहन, शाहिद अंसारी, दीपांशु गर्ग सहित अन्य व्यापारियो ने चर्चा में हिस्सा लिया। फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457

Read more

अवैध रूप से लगी मछली की दुकानों पर कार्रवाई

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र की मीरा रेती चौक के पास सड़क किनारे अवैध रूप से लगी मछली की दुकानों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने अवैध मछली की दुकानों को हटवा दिया है और भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी दी है। गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गढ़मुक्तेश्वर में मीरा रेती चौक के पास कुछ लोग अवैध तरीके से नाले को पाटकर मछली की दुकान लगा रहे हैं। इसके बाद मौके पर पुलिस बल भेजा गया जिन्होंने कार्रवाई करते हुए अवैध मछली की दुकानों को हटवाया। किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950

error: Content is protected !!