मुठभेड़ में 10 हजार का ईनामी शातिर बदमाश घायलावस्था गिरफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर पुलिस की चैकिंग के दौरान बदमाश से हुई मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्यवाही में 10,000/- रुपये का ईनामी शातिर बदमाश घायलावस्था में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से अवैध असलहा मय जिंदा व खोखा कारतूस एवं बिना नम्बर की एक मोटर साइकिल बरामद हुई है। प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार बदमाश ने अपना नाम वसीम पुत्र इस्तयाक निवासी जनपद मेरठ बताया है। गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म का चोर/अपराधी हैं जो जनपद हापुड़ के थाना कपुरपुर के दो अभियोगों में वांछित चल रहा था। गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरुद्ध जनपद मेरठ, मुजफ्फरनगर व हापुड़ में चोरी, हत्या का प्रयास व गैंगस्टर एक्ट आदि से संबंधित करीब एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बाबूगढ़: फंदे से लटकी मिली मां व बेटी की लाश
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ईबीएस डिपो बाबूगढ़ में स्थित एक मकान में मां-बेटी का शव फंदे से लटका देख परिजनों के होश उड़ गए। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस तथा सैन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। करीब 25 मिनट की मशक्कत करने के बाद पुलिस दरवाजा तोड़कर कमरे के भीतर दाखिल हुई और बच्ची और मां के शव को नीचे उतरा। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बाबूगढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनीता मलिक का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के स्पष्ट कारणों का पता चल सकेगा। 2017 में हुई थी शादी: हरियाणा के भिवानी क्षेत्र के गांव टिटानी निवासी रवि वर्ष 2014 में भारतीय सेवा में सईस पद पर भर्ती हुआ था। इसके बाद से ही वह बाबूगढ़ कैंट डिपो में घोडों को दाना पानी आदि डालने का कार्य करता है। रवि की शादी साल 2017 में 34 वर्षीय सोनू निवासी गांव नांगल भिवानी के साथ हुई थी। पति-पत्नी दोनों बाबूगढ़ कैंट में साथ रहने लगे और चार साल पहले सोनू ने पुत्री कृतिका को जन्म दिया। ड्यूटी पर गया था कर्मचारी: बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह सोनू आम दिनों की तरह घोडों की देखरेख करने के लिए ड्यूटी पर गया हुआ था। इस बीच उसने अपनी पत्नी सोनू को कॉल किया। काफी देर तक फोन ना उठने पर रवि कैंट स्थित मकान में पहुंचा तो कैमरा बंद था जिसके बाद उसने रोशनदान से कमरे में झांका तो उसके होश उड़ गए। कमरे में मां और बेटी की लाश लटकी थी।…
Read moreहापुड़ के सर्राफा व्यापारी ने दिल्ली में लॉन्च की 14 कैरेट HUID ज्वेलरी
हापुड़ के सर्राफा व्यापारी ने दिल्ली में लॉन्च की 14 कैरेट HUID ज्वेलरी हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के जाने-माने सर्राफा व्यापारी पुष्कर अग्रवाल ने प्रगति मैदान में आयोजित दिल्ली ज्वेलरी एंड जेम्स फेर में डायमंड लेस 14 कैरेट HUID ज्वेलरी को लांच किया जो कि काफी लाइट वेट है और बड़ी-बड़ी कंपनियों ने भी पुष्कर अग्रवाल को ऑर्डर दिए हैं। पुष्कर अग्रवाल ने बताया कि दिल्ली में यह फेयर 30 सितंबर से शुरू हुआ जो की 2 अक्टूबर तक चला। हापुड़ की कॉलोनी शिवपुरी निवासी सर्राफा व्यापारी ने भी जिले का नाम रोशन करते हुए फेयर में हिस्सा लिया और 14 कैरेट डायमंड लेस ज्वेलरी को लांच किया। एक ही फोन पर कराएं किसी भी तरह का इंश्योरेंस: 9756129288:
Read moreक्षेत्रीय अध्यक्ष ने लिया तैयारी का जायजा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित प्रकाश रीजेंसी में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की क्षेत्रीय बैठक का आयोजन होने जा रहा है। मंगलवार को क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया और जिलाध्यक्ष हापुड़ नरेश तोमर ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। कार्यक्रम स्थल पर बैठक कर समीक्षा की। साथ ही कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी को भी निर्देश दिए। इस अवसर पर महामंत्री डॉ. विकास अग्रवाल, जिला प्रभारी मयंक गोयल, जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, भाजपा युवा नेता मोहित बंसल आदि उपस्थित रहे। फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
Read more12 अमान्यता प्राप्त स्कूलों को कराया बंद
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अमान्यता प्राप्त स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की है और हापुड़ ब्लॉक में 12 अमान्यता प्राप्त स्कूलों को चिन्हित कर उन्हें बंद कराया है जिनमें पढ़ने वाले छात्रों को नजदीक के मान्यता प्राप्त एवं सरकारी स्कूल में समायोजित किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रितु तोमर ने बताया कि हापुड़ ब्लॉक में 12 अमान्यता प्राप्त स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की गई है जिनमें 950 बच्चे पढ़ रहे थे। लिटिल चिल्ड्रन एकेडमी असौड़ा, जीएम पब्लिक स्कूल अहमदपुर नया, अल्बार्ड एकोलर एकेडमी सलाई, एनवीएम पब्लिक स्कूल आलमपुर, गायत्री पब्लिक स्कूल पटेल समेत 12 स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950
Read moreअवकाश पर आए फौजी की मौत, जम्मू कश्मीर में थी तैनाती
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गांव आगापुर निवासी फौजी जतनवीर की सोमवार की सुबह अचानक हृदय गति रुकने से मौत हो गई। जतनवीर जम्मू-कश्मीर में तैनात थे। फौजी की मौत से गांव में शोक की लहर है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि फौजी अवकाश पर अपने घर आया हुआ था। दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
Read more