एसडीएम विवेक कुमार यादव का हुआ तबादला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के एसडीएम विवेक कुमार यादव का शासन ने तबादला कर दिया है जिन्हें उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक पद पर स्थानांतरित किया गया है। विभाग के प्रमुख सचिव मदन सिंह ने तत्काल प्रभाव से कार्यभार संभालने के निर्देश दिए हैं और आदेश में कहा है कि एसडीएम विवेक यादव तत्काल प्रभाव से अपना कार्यभार ग्रहण करें। ऐसा न करने की स्थिति में आदेश को अनुशासनहीनता माना जाएगा और नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
Read moreहापुड़: गोल मार्केट में दो लोगों में चले लात-घूंसे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के गोल मार्केट में दो लोगों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और दोनों में ही जमकर लात-घूसे चले। इस दौरान सामान खरीदने पहुंचे ग्राहकों में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। सबसे बड़ी बात तो यह है कि पास में ही चौकी है उसके बावजूद भी दोनों के बीच जमकर गुत्थम-गुत्थी हुई। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में ले लिया। मामला शुक्रवार की शाम का है जब दो लोगों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे के साथ जमकर गाली गलौज की और एक दूसरे पर लात-घूंसों की बरसात कर दी। स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया और जांच शुरू कर दी।
Read moreदेवर ने भाभी की गोली मारकर की हत्या
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव खागोई में शुक्रवार को एक महिला की उसके देवर ने गोली मार दी। आनन-फानन में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। वारदात को अंजाम देकर देवर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस अधीक्षक हापुड़ तथा फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचे जो जांच पड़ताल में जुटे हैं। सिंभावली के गांव खागोई निवासी गुलजार की पत्नी रानी शुक्रवार को अपने घर पर मौजूद थी। तभी उसका 22 वर्षीय देवर निसार घर आया। देवर-भाभी में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस दौरान निसार ने तमंचा निकालकर अपनी भाभी को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया। गोली की आवाज सुनकर मौके पर परिवार के लोगों के साथ-साथ पड़ोसी भी पहुंच गए। आनन फानन में रानी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान रानी ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर सिंभावली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
23,500 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण का बुलडोजर शुक्रवार को अवैध निर्माण के खिलाफ जमकर गरजा और हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत तीन प्रकरणों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को एचपीडीए ने ध्वस्त कर दिया। हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित सामिया कॉलोनी के सामने 10,000 वर्ग मीटर में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए बुलंदशहर रोड निवासी शाहिद द्वारा कराई गई अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। ईदगाह रोड निवासी मोहम्मद कारी मुदस्सिर तथा आसिफ पटवारी द्वारा ईदगाह रोड पर 3500 वर्ग मीटर में की गई अवैध लोटिंग के खिलाफ कार्रवाई की। गोपाल कुमार आर्य द्वारा गांव इमटोरी चितौली रोड पर 10,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग के खिलाफ भी कार्रवाई की। गोपाल कुमार आर्य ने ग्रीन बेल्ट की भूमि पर भी कब्जा जमा कर वहां अवैध लोटिंग की हुई थी। एचपीडीए ने कार्रवाई करते हुए तीनों प्रकरणों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है। इस दौरान प्रभारी प्रवर्तन प्रवीण गुप्ता, सहायक अभियंता नीरज शर्मा, अवर अभियंता राकेश सिंह तोमर, प्राधिकरण के अधिकारी व पुलिस बल मौजूद रहा। चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
गांजा लेकर आया था,पुलिस ने थामा
गांजा लेकर आया था,पुलिस ने थामा हापुड, सीमन (ehapurnews.com): थाना कपूरपुर पुलिस ने नशे के एक सौदागर को डेढ किलो गांजा के साथ दबोच लिया। हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कपूरपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से अवैध गांजा बरामद किया है।आरोपी गोविंद पुरम गाजियाबाद का परमार्थ गर्ग है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। ATMS || ADMISSION OPEN || 7088701116
Read moreचालक व सवारियों में कहासुनी, ड्राइवर ने यात्रियों को उतारा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ से कौशाम्बी जा रही एक बस के चालक से सवारियों की किसी बात को लेकर चालक से कहासुनी हो गई जिसके बाद बस के चालक ने बस को पिलखुवा के छिजारसी टोल प्लाजा के पास रोक दिया और यात्रियों को बाहर कर दिया। इसके बाद यात्रियों तथा चालक में कहासुनी भी हुई। इस पर यात्रियों ने असंतोष जाहिर किया। कुछ देर बाद यात्री अन्य सवारियों के माध्यम से अपनी मंजिल की ओर रवाना हो गए। मामला शुक्रवार का है जब कौशांबी डिपो की एक बस हापुड़ से कौशांबी जा रही थी। यात्रियों का कहना है कि बस के चालक ने पिलखुवा के छिजारसी टोल प्लाजा पर बस को रोक दिया और उन्हें बाहर कर दिया जिसके बाद काफी देर तक कहासुनी होती रही और सवारियां अन्य बसों के माध्यम से रवाना हो गई। बनवाये अपनी बिज़नेस वेबसाइट अब केवल 1499/- में ऑफर केवल 5 दिन के लिए मान्य