60 सवारियों से भरी बस ऑटो पर पलटी
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को रात को सवारियों से भरी एक डग्गामार बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। इस दौरान ऑटो भी बस की चपेट में आ गया। बस में 60 सवारियां तथा ऑटो में दो यात्री थे जिनमे से कुछ चोटिल हो गए। सूचना पर पुलिस तथा तीन एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और क्रेन की मदद से वाहनों को हाईवे से हटवाया जिसके बाद यातायात सुचारु हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार 60 सवारियों से भरी एक डग्गामार बस शनिवार की रात को पानीपत से पीलीभीत जा रही थी। जैसे ही बस बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के कुचेसर चौपाल के शाहपुर जट के सामने पहुंची तो चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस डिवाइडर से टकराते हुए हाईवे पर पलट गई। इस दौरान एक ऑटो भी बस की चपेट में आ गया जिसमें दो सवारियां सवार थी। हाईवे पर छीख पुकार मच गई। शोर सुनकर पुलिस तथा तीन एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हापुड़ की विजिलेंस विभाग की टीम ने बुलंदशहर में तीन स्थानों पर पकड़ी बिजली चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने जनपद बुलंदशहर में तीन स्थानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए विद्युत चोरी पकड़ी है। विजिलेंस विभाग की टीम ने बिजली चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विजिलेंस विभाग की टीम ने बुलंदशहर के अपरकोट क्षेत्र के फैसलाबाद में 35 वर्षीय जावेद पुत्र लियाकत के जहां छापामार कार्रवाई की जहां विजिलेंस विभाग की टीम ने भवन की खिड़की के रास्ते डाले गए तारों को देखा तो वह दंग रह गई। जब जांच की तो पता चला कि बिजली चोरी की जा रही है। इसी के साथ 48 वर्षीय मोहम्मद अनवर पुत्र इब्राहिम निवासी 40 फूटा आनंद विहार बुलंदशहर के यहां भी छापामार कार्रवाई की। पाया की केबल में कट लगाकर अन्य दो केबिल जोड़कर बिजली की चोरी की जा रही थी और चोरी की बिजली से मयूरियां चार्ज की जा रही थी।कार्रवाई का यह कर्मचारी जारी रहा जहां प्रवर्तन दल ने 33 वर्षीय अलीम पुत्र खलील निवासी 40 फूटा आनंद विहार बुलंदशहर के यहां छापामार कार्रवाई करते हुए इनकमिंग केवल में मीटर से पूर्व कट लगाकर अतिरिक्त केवल जोड़कर बिजली चोरी की जा रही थी। जहां पर ई-रिक्शाएं चार्ज हो रही थी। विजिलेंस विभाग की टीम ने तीनों प्रकरणों में मुकदमा दर्ज करा कर जांच शुरू कर दी है। इस दौरान घीरेंद्र कुमार (E E रेड), एस सी यादव (ए ई विजिलेंस टीम हापुड़), शफीक अहमद (प्रभारी), मुख्य आरक्षी लवलेश नीरज सुमित धर्मेंद कुमार T G 2 उपस्थित रहे। फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक :…
धान चोर गिरफ्तार
हापुड़ सीमन (ehapurnews.com): पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं चोरों/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ देहात पुलिस ने धान चोरी करने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से चोरी का करीब 29 किलोग्राम धान बरामद किया है।आरोपी हापुड के अम्बेडकर नगर के नीशू व सनी है।पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950
Read moreअवैध असलहे के साथ एक गिरफ्तार, 14 मुकदमे हैं दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से अवैध असलहा बरामद हुआ है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम रामपाल पुत्र कालू सिंह निवासी गांव रुखालु थाना हसनपुर जनपद अमरोहा है जिसके ऊपर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। आरोपी के ऊपर हापुड़, अमरोहा जनपद में लगभग 14 मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288
Read moreसंपूर्ण समाधान दिवस में लूडो खेलता दिखा जूनियर इंजीनियर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में शनिवार को तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस लगाया गया। संपूर्ण समाधान दिवस का उद्देश्य जनता की समस्याओं को सुनकर उनका हल करना है लेकिन कुछ अधिकारी ऐसे हैं जिन्हें जनता के साथ-साथ, सरकार की मंशा की कोई चिंता ही नहीं है जो कि बेफिक्र होकर संपूर्ण समाधान दिवस का मजाक बनाते हुए दिखाई दिया। शनिवार को धौलाना तहसील के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान लोगों की फरियाद सुनी जा रही थी। इसी बीच लघु सिंचाई विभाग का जूनियर इंजीनियर सुनील कुमार मोबाइल में लूडो खेलते हुआ दिखाई दिया जिसकी वीडियो कैमरे में कैद हो गई। ऐसा लगता है कि सुनील कुमार औपचारिकता निभाने के लिए ही संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचा जिसने ऑन ड्यूटी मोबाइल में गेम शुरू कर दिया। यह स्थिति तब है जब सामने जिले के तमाम अधिकारी मौजूद है। उसके बावजूद भी जूनियर इंजीनियर की यह करतूत अपने आप में कई सवाल खड़े करती है। Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606
VIDEO: महाराज अग्रसैन जयंती पर अवकाश घोषित हो
महाराज अग्रसैन जयंती पर अवकाश घोषित हो हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अखिल भारतीय वैश्य युवा महासम्मेलन की शनिवार को हापुड़ में आयोजित मंडलीय बैठक में महाराज अग्रसैन जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने तथा उनकी जीवनी को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग की गई है। अखिल भारतीय वैश्य युवा महासम्मेलन के राष्ट्रीय महामंत्री उमेश अग्रवाल ने कहा कि वैश्य समाज सदैव से भाजपा का वोट बैंक रहा है और उत्तर प्रदेस में भाजपा सरकार के सत्तारुढ़ होने में वैश्य समाज का विशेष योगदान रहा है। महाराज अग्रसैन पहले समाजवादी थे, परंतु सरकार ने महापुरुष महाराज अग्रसैन जयंती अवकाश रद्द कर दिया। वैश्य नेता उमेश अग्रवाल ने कहा कि आगामी 17 दिसम्बर को लखनऊ में वैश्य संकल्प रैली का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बड़ी तादाद में वैश्य समाज शामिल होगा। इस मौके पर श्रीराम अग्रवाल, डा.विपिन गुप्ता, संजय अग्रवाल, योगेंद्र कुमार गुप्ता सहित अनेक लोग उपस्थित थे।