हापुड़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर रामनिवास तो सचिव पद पर विकास त्यागी विजयी

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ की कार्यकारिणी वर्ष 2023-24 के लिए हुए चुनाव के परिणाम गुरुवार की शाम को सामने आ गए। एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर रामनिवास ने जीत हासिल की है जबकि सचिव पद पर विकास त्यागी ने जीत का परचम लहराया है। इस अवसर पर विजयी प्रत्याशियों को बधाई देने वालों का सिलसिला जारी है। आपको बता दें कि हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ की कार्यकारिणी के लिए बुधवार को चुनाव सकुशल संपन्न हुए जिसके बाद गुरुवार की सुबह मतगणना शुरू हुई और परिणाम शाम तक सामने आए।

Read more

अस्पताल संचालक के फरार होने के बाद पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में स्वास्थ्य विभाग की लेट-लतीफी के कारण गर्भवती महिला का गर्भपात कराकर मलाश्य व गर्भाश्य काटने वाला अस्पताल का संचालक हॉस्पिटल बंद कर भाग खड़ा हुआ। अस्पताल के संचालक ने नाम को पोत दिया जिससे किसी को शक ना हो लेकिन देर से पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल खाली होने पर उसे सील कर दिया। दरअसल अमरोहा के गांव दुल्हेपुर निवासी मनवीर ने हापुड़ जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया कि उसकी पत्नी रजनी चार माह की गर्भवती की तबीयत खराब होने पर उसे गढ़ के मन्नत अस्पताल में भर्ती कराया था। चिकित्सक ने खून की कमी बताकर ग्लूकोज चढ़ाया जिससे तबीयत और खराब हो गई। चिकित्सक ने पत्नी का गर्भपात करा कर मलाशय और गर्भाशय भी काट दिया। साथ ही भ्रूण के कुछ अंश भी अंर रह गए। जिलाधिकारी से शिकायत करने के बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद टूटी जिसके बाद उसने जांच शुरू की। बुधवार को एसीएमओ टीम के साथ मन्नत अस्पताल पहुंचे लेकिन उससे पहले ही अस्पताल का संचालक अस्पताल को बंद कर भाग खड़ा हुआ। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को सील कर दिया। घर को दें नया रंग जिंदल #Decor के साथ: 9758302014:

Read more

दो चाकूबाज दबोचे

दो चाकूबाज दबोचे हापुड़ सीमन (ehapurnews.com):पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ देहात पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान दो चाकूबाज को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से दो अवैध चाकू बरामद किए है।आरोपी बनारसी पुरा का रणजीत व ग्राम मुरादपुर का फरियाद है।पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है। VIDEO: वर्षों पुराने दर्द से पाएं कुछ ही दिनों में छुटकारा!: 8445851699

Read more

अवैध रूप से आढ़त वसूलने वाले दो आढ़तियों को नोटिस, मंडी निरीक्षक का पटल बदला

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित नवीन कृषि मंडी में किसानों के हंगामे के बाद दो आढ़तियों को नोटिस जारी किया गया है जबकि मंडी निरीक्षक का पटल भी बदल दिया है। धान की खरीद-फरोख्त में आढ़त शुल्क वसूलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी है। अवैध रूप से आढ़ती यहां दो फ़ीसदी तक आढ़त वसूलते हैं। भाकियू के जिलाध्यक्ष पवन हुड समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने जब इसका विरोध किया तो मंडी समिति के सचिव ने एडीएम की संस्कृति पर निरीक्षक मुद्रिका सिंह को खाद्यान्न पटल से हटा दिया है। साथ ही दो आढ़तियों को नोटिस जारी किए हैं जिनके खिलाफ जल्द ही कार्रवाई भी हो सकती है। एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264

Read more

VIDEO: पानी सप्लाई करने वाली मोटर फूंकी, कर्मचारियों ने बदली

पानी सप्लाई करने वाली मोटर फूंकी, कर्मचारियों ने बदली हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ नगर पंचायत में 10 अक्टूबर की देर रात पानी सप्लाई करने वाले पंप की मोटर शार्ट सर्किट के कारण फूंक गई। ऐसे में बाबूगढ़ नगर पंचायत के अधिकारियों व कर्मचारियों ने तुरंत पाइप फैक्ट्री रोड पर लगे पुराने पंप से सप्लाई चालू कर दी और बुधवार को नई मोटर डाल दी जिसके बाद कर्मचारियों ने राहत ली। सबसे बड़ी बात यह है कि इस दौरान क्षेत्रवासियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हुई और ना ही जल आपूर्ति प्रभावित हुई। बाबूगढ़ नगर पंचायत की अध्यक्ष सुधा देवी ने बताया कि मंगलवार की देर रात अचानक पानी सप्लाई करने वाले पंप की मोटर खराब हो गई। यह मोटर नगर पंचायत के कंपाउंड में लगी थी जो कि शार्ट सर्किट के कारण फूंक गई जिसके बाद पाइप फैक्ट्री रोड पर लगे पंप से क्षेत्र की जलालपूर्ति शुरू की गई जहां पुराना पंप लगा है। इसी बीच कर्मचारी व अधिकारियों ने बुधवार को फूंकी हुई मोटर को बदलकर नई मोटर लगा दी। बताया जा रहा है कि इस दौरान क्षेत्रवासियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। कर्मचारी मनोज कुमार, वीरेंद्र कुमार, पंप ऑपरेटर शीशपाल, रोहित, परमिंदर आदि ने मोटर को दुरुस्त किया।

दो शातिरों को पुलिस ने जेल भेजा

दो शातिरों को पुलिस ने जेल भेजा हापुड सीमन (ehapurnews.com): सिम्भावली पुलिस ने दो शातिरों को जेल भेज दिया। आरोपियों पर गौवध आदि के मुकद्दमे दर्ज है। हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिम्भावली पुलिस ने धारा 452, 323, 324, 325, 504, 506, 308 भादवि में वांछित दोशातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया आरोपी गांव वैट के गुड्डू आरिफ है। ATMS || ADMISSION OPEN ||  7088701116

Read more

error: Content is protected !!