रील बनाने वाले सिपाही के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू
हापुड सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात में तैनात सिपाही सोनू की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू हो गई है। क्षेत्राधिकारी हापुड़ स्तुति सिंह ने बताया कि बिना हेलमेट बुलेट मोटरसाइकिल चलाने वाले सिपाही के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू हो गई है। आपको बता दें कि शनिवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें एक आरक्षी वर्दी पहनकर रील बनाता हुआ नजर आ रहा है जो कि बुलेट मोटरसाइकिल पर बिना हेलमेट के चल रहा है। मामले से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद हापुड़ पुलिस तुरंत हरकत में आई और आरक्षी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी। दिवाली ऑफर: FIRST CRY पर 50% तक की छूट: 7409502502
तमंचा व चाकू में दो बदमाश दबोचे
तमंचा व चाकू में दो बदमाश दबोचे हापुड सीमन (ehapurnews.com): हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से अवैध असलहा बरामद हुआ है।पुलिस ने बताया कि हापुड के निवाजी पुरा के राशिद से चाकू व कोटला मेवातियान के आसिफ से तमंचा व कारतूस मिला है।पुलिस ने दोनो को जेल भेज दिया है। Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622
Read moreनानी ने धेवते को अगवा कर हापुड़ निवासी महिला को एक लाख में बेचा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की रहने वाली एक महिला की मुश्किलें जल्द ही बढ़ सकती हैं। ग्रेटर नोएडा पुलिस एक लाख रुपए में बच्चा खरीदने वाली बिचौलिया महिला को जल्द ही गिरफ्तार कर सकती है। दरअसल एक नानी ने अपने धेवते को अगवा कर हापुड़ निवासी महिला को बेच दिया। इसके बाद पुलिस ने संभल से नानी को तो गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस बच्चा, बिचौलिया महिला और दम्पत्ति को तलाश रही है। ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी निवासी शिवांगी ने बताया कि उसने इस्लाम से प्रेम विवाह किया था। गर्भवती होने के दौरान देखभाल के लिए उसकी मां बबीता को बुलाया जो अप्रैल के महीने में उसके घर आ गई। इसी बीच शिवांगी ने बेटे को जन्म दिया लेकिन इसके बाद भी बबीता अपनी बेटी के घर रुकी रही और 10 मई को वह मौका देखकर उसके पुत्र को अगवा कर ले आई जिसने हापुड़ निवासी एक बिचौलिया महिला को बच्चा एक लाख रुपए में बेच दिया। पुलिस ने दंपति की निशानदेही पर संभल से नानी बबीता को गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस बच्चे, दंपति और बिचौलिया महिला की तलाश में जुटी हुई है किफायती दामों पर खरीदें टाइल्स: 9837824010
Read moreबाबूगढ़: छात्र को तीन युवकों ने पीटा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली में स्थित केंद्रीय विद्यालय के छात्र को तीन युवकों ने बेरहमी से पीटा। छात्र ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव राजपुर निवासी छात्र ने बताया कि वह ईवीएस बाबूगढ़ स्थित केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 12 का छात्र है। शुक्रवार को छुट्टी होने पर वह विद्यालय के बाहर पहुंचा तभी तीन युवक उसके पास पहुंचे और गाली गलौज करते हुए अभद्रता की जिसका विरोध करने पर तीनों ने बेल्ट निकाल ली और छात्र को बेरहमी से पीटा और स्थानीय लोगों को आता देख आरोपी मौके से भाग खड़े हुए। इस दौरान छात्र घायल हो गया जिसे उपचार के लिए चिकित्सक के यहां ले जाएगा। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878
Read moreसंदिग्ध परिस्थितियों में लापता फौजी को पुलिस ने बरामद कर सैन्य अधिकारियों को सौंपा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की मेरठ रोड पर स्थित साईलो चौकी प्रथम क्षेत्र से लापता हुए फौजी को सकुशल बरामद कर लिया गया है और पुलिस ने सैन्य अधिकारियों को सौंप दिया है। 522 एएससी बटालियन मेरठ के कंपनी कमांडर अंकुर गुप्ता ने बताया कि तमिलनाडु के जनपद विल्लुपुरम के गांव पेरियाकुरुक्कई का राजा गोपाल केसवन उसकी बटालियन में तैनात है। तीन नवंबर को फौजी छुट्टी लेकर घर गया था जो कि 28 नवंबर को वापस बटालियन के लिए लौट रहा था लेकिन वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया जिसके बाद अधिकारियों ने जब फौजी की मोबाइल लोकेशन का पता किया तो जानकारी मिली की वह हापुड़ के मेरठ रोड पर स्थित गुरुद्वारे के पास बंद हुआ था। इसके बाद सैन्य अधिकारीयों ने हापुड़ में फौजी की तलाश शुरू की और मामले से हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा को अवगत कराया। अभिषेक वर्मा ने फौजी की बरामदगी के लिए टीम का गठन किया और शुक्रवार की शाम फौजी को मेरठ रोड पर स्थित साईलो प्रथम चौकी क्षेत्र से बरामद कर लिया। Admission Open Now for SA International School : 9258003065
Read moreसाइबर ठगों ने व्यापारी से ठगे 1.92 लाख रुपए
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के बाबूगढ़ छावनी में एक किराना व्यापारी से साइबर ठगों ने एक लाख 92 हजार रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित ने न्याय के लिए साइबर क्राइम तथा पुलिस को मामले से अवगत कराया। इसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। बाबूगढ़ छावनी निवासी पुनीत कुमार सिंहल ने बताया कि उनकी बाबूगढ़ छावनी में ही किराने की दुकान है। 10 सितंबर को चार अज्ञात व्यक्ति उनकी दुकान पर आए जिन्होंने कहा कि उनका किठौर रोड पर स्थित गांव ट्याला के पास स्थित नए बाईपास पर एक होटल है और ऐसे में उन्हें पंसारे का सामान चाहिए। इसके बाद उन्होंने दुकान से कुछ सामान खरीदा। साथी फर्जी आधार कार्ड और विजिटिंग कार्ड भी दिए। ठगों ने मौका देखकर पीड़ित व्यापारी के खाते से ही पांच बार में 1.92 लाख रुपए उड़ा लिए। पीड़ित को जब ठगी का पता चला तो उसने मामले में कार्रवाई की मांग की। पुलिस जांच कर रही है। एक ही फोन पर कराएं किसी भी तरह का इंश्योरेंस: 9756129288:
Read more