दिव्यांगता दिवस पर आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता पुरस्कृत
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता एवं सशक्तिकरण दिवस के अवसर पर रविवार को हापुड के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में जनपद स्तरीय समिति खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हापुड़ रितु तोमर ने उपस्थित सभी बच्चों का उत्साह वर्धन किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । विशिष्ट अतिथि मनोज गुप्ता नगर शिक्षा अधिकारी व राज किरण यादव डीसी सिविल रहे। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा संजय यादव ने कार्यक्रम की पूर्ण व्यवस्था की। मंच का संचालन अंजू आजाद व संजय शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। निर्णायक की भूमिका में जिला व्यायाम शिक्षक मनप्रीत खैरा का योगदान रहा। सोनवीर एस आर जी, अनुजशर्मा, संदीप सिरोही, संजीव शर्मा, अखिलेश शर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अनुज शर्मा द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत करने वाले बच्चों को ₹500 प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। कार्यक्रम में सोनवीर सिंह, रजत रामपाल, रमेश चंद, रमाकांत सिंह, बृजेश कुमार ,लोकेंद्र मनी ,मिलन शर्मा, मीनू जैन ,मोहम्मद शाहनवाज के साथ-साथ कस्तूरबा गांधी के समस्त स्टाफ ने सहयोग किया। विजेता बच्चों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व विशिष्ट अतिथियों द्वारा सर्टिफिकेट और मेडल प्रदान किए गए। विजेता खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है।
Read moreट्रेन की चपेट में आने से दो की मौत
ट्रेन की चपेट में आने से दो की मौत हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ड्यूटी पर जा रहे एक बीस वर्षीय लैब टेक्नीशियन व अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शनिवार की सुबह परतापुर रोड के रेलवे ट्रैक पर एक 30 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति और जीएस अस्पताल के समीप रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कस्तला कासमाबाद के 20 वर्षीय आकाश कश्यप के रूप में की। मृतक की मौत ट्रेन की चपेट में आकर हुई है। वह घर से अस्पताल के लिए ड्यूटी पर जाने के लिए निकला था। वहीं, शिनाख्त के बाद पुलिस ने मृतक के स्वजन को घटना की सूचना दी। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। परतापुर फाटक पर मिले शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। कोतवाली प्रभारी सुमन कुमार सिंह ने बताया कि दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। VIDEO: रेमंड फैशन स्टोर पर 10% की विशेष छूट: 8791513811
Read moreछेड़छाड़ का आरोपी जेल गया
छेड़छाड़ का आरोपी जेल गया हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने एक बालिका के साथ छेड़छाड़ के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि गांव बिहुनी के राजेश पर एक बालिका के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप है। इस सिलसिले में पीड़ित के परिवारजनों ने मुकद्दमा दर्ज कराया था। पुलिस ने गांव बिहुनी के राजेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दिवाली के लिए होलसेल के दामों पर खरीदें उपहार: 9837477500
Read moreVIDEO: पुलिस ने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित किया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बाबूगढ़ की कोतवाली प्रभारी सुनीता मलिक ने क्षेत्र में पैदल गश्त की और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही सड़कों पर बेवजह घूमने वाले लोगों से भी सवाल जवाब किया। आपको बता दें कि इस दौरान दरोगा जब्बार अहमद ने चौराहे पर दो पहिया वाहन चालकों को रोका और उनको हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित किया। पुलिस ने कहा कि हेलमेट लगाने से वह अपनी स्वयं की रक्षा करते हैं। ऐसे में दो पहिया वाहन पर चलते समय हेलमेट का इस्तेमाल अवश्य करें। इस दौरान उपनिरीक्षक भानु, अश्विनी कुमार, कांस्टेबल अमित कुमार, राहुल आदि उपस्थित रहे।
चाकूबाज को पुलिस ने दबोचा
चाकूबाज को पुलिस ने दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना धौलाना पुलिस ने एक युवक को धर दबोचा जो अंटी में चाकू लगाए घूम रहा था। पुलिस ने युवक के कब्जे से चाकू बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि थाना धौलाना पुलिस गालंद नहर की पटरी पर गश्त कर रही थी कि संदेह होने पर पुलिस ने एक चाकूबाज को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चाकू बरामद किया है। और आरोपी को जेल भेज दिया है। 30 हजार देकर ई-रिक्शा ले जाएं, साथ में टीवी, वाशिंग मशीन या आरओ बिल्कुल फ्री: 7906867483
Read moreभाजपाइयों में ख़ुशी की लहर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मध्य प्रदेश, राजस्थान व छतीसगढ़ में भाजपा बढ़त की ओर है। ऐसे में भाजपाईयों में ख़ुशी की लहर है। जीत की ओर बढ़ रही भाजपा के पदाधिकारियों में उत्साह देखने को मिल रहा है। इस अवसर पर पदाधिकारियों ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया। इस दौरान पवन गर्ग, विकास शर्मा, आकाश शर्मा, जेपी शर्मा, अलका निम, पूनम सिंहल आदि उपस्थित रहे। विक्रांत मोटर्स लाए हैं दिवाली ऑफर, कार की सर्विस कराने पर लेबर चार्ज फ्री: 9719650635
Read more