यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर परीक्षा 22 फरवरी से
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा-2024 का परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है।हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक साथ 22 फरवरी-2024 से प्रारंभ होकर 9 मार्च-2024 को समाप्त होंगी।यह जानकरी एक प्रेस नोट में दी गई है।
Read moreशराब बेचने पर 1500 रूपये अर्थ दंड
शराब बेचने पर 1500 रूपये अर्थ दंड हापुड, सीमन (ehapurnews.com):पुलिस अधीक्षक हापुड़ के निर्देशन में हापुड़ पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने के मामले में अभियुक्त को प्रभावी पैरवी के चलते माननीय न्यायालय द्वारा सुनाई गई सजा, साथ ही अर्थदण्ड से भी दंडित किया। वर्ष 2020 में अभियुक्त 1.मूलचन्द पुत्र मंगत सिंह निवासी ग्राम हाजीपुर थाना सिम्भावली जनपद हापुड़ द्वारा अपने अवैध शराब बेचना पाया गया था, जिसके सम्बन्ध में अभियुक्तगण के विरुद्ध मु0अ0सं0 264/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना सिम्भावली पर पंजीकृत किया गया था। उक्त मुकदमे में अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए हापुड़ पुलिस द्वारा आरोप पत्र माननीय न्यायालय में प्रेषित किया गया था। इसी क्रम में आज दिनांक 07.12.2023 को माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को न्यायालय उठने तक की सजा एवं 1,500/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। अभियुक्त मूलचन्द पुत्र मंगत सिंह निवासी ग्राम हाजीपुर थाना सिम्भावली जनपद हापुड़ है।
Read moreशराब के धंधेबाज को न्यायालय उठने तक की सजा
शराब के धंधेबाज को न्यायालय उठने तक की सजा हापुड, सीमन (ehapurnews.com):पुलिस अधीक्षक हापुड़ के निर्देशन में हापुड़ पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने के मामले में अभियुक्त को प्रभावी पैरवी के चलते न्यायालय द्वारा न्यायालय उठने तक की सजा सुनाई गई, साथ ही अर्थदण्ड से भी दंडित किया। पुलिस के अनुसार वर्ष 2015 में अभियुक्त 1.आलम पुत्र इस्लाम निवासी मौ0 कुरैशियान कस्बा व थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़ द्वारा अपने अवैध शराब बेचना पाया गया था, जिसके सम्बन्ध में अभियुक्तगण के विरुद्ध मु0अ0सं0 192/15 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना बहादुरगढ़ पर पंजीकृत किया गया था। उक्त मुकदमे में अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए हापुड़ पुलिस द्वारा आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया गया था। इसी क्रम में गुरुवार द 07 दिसम्बर 2023 को माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को न्यायालय उठने तक की सजा एवं 500/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622
Read moreस्टेडियम के लिए अभी और करना होगा इंतजार, प्रस्ताव हुआ निरस्त
representative image हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ को स्टेडियम के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा। शासन से तीसरी बार इसका प्रस्ताव निरस्त कर संशोधन के लिए हापुड़ भेजा गया है। बदलाव के बाद फिर से यह शासन को भेजा जाएगा और हरी झंडी मिलने के बाद आगे का काम शुरू होगा। आपको बता दें कि बाबूगढ़ में 25 एकड़ जमीन में आधुनिक स्टेडियम को करीब 1 साल पहले मंजूरी मिली थी। क्रीडा विभाग ने स्टेडियम निर्माण के लिए 24 करोड़ का प्रस्ताव भेजा था। शासन से तीन बार प्रस्ताव निरस्त कर दिया गया है। अब चौथी बार पुनः प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। Admission Open Now for SA International School : 9258003065
Read more35 दुकानों का आवंटन होगा निरस्त
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पिलखुवा नगर पालिका परिषद अब अवंटियों द्वारा भुगतान न किए जाने पर 35 दुकानों का आवंटन निरस्त करेगा। निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वर्ष 2008 में 38 दुकानों का आवंटन हुआ था। 35 दुकानों के अवंतियों पर 4.42 करोड़ रुपए का बकाया है। ऐसे में अब आवंटन को निरस्त किया जाएगा। निरस्तीकरण की प्रक्रिया करने से पहले पालिका दो बार नोटिस भेज कर भुगतान जमा करने का आग्रह भी कर चुकी है लेकिन बकाएदारों ने कोई जवाब नहीं दिया। अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि दुकान अवंटियों को दो बार नोटिस भेज कर बकाया जमा कर दुकानों की रजिस्ट्री करने के निर्देश दिए जा चुके हैं लेकिन अवंटियों द्वारा नोटिस का जवाब तक नहीं दिया गया है। एक ही फोन पर कराएं किसी भी तरह का इंश्योरेंस: 9756129288:
Read moreएथलेटिक्स के विजयी खिलाडी पुरस्कृत
एथलेटिक्स के विजयी खिलाडी पुरस्कृत हापुड, सीमन (ehapurnews.com): बेसिक शिक्षा विभाग जनपद स्तरीय बाल कीड़ा प्रतियोगिता प्रतियोगिता 2023 का आयोजन गुरुवार को एस एस वी इंटर कॉलेज हापुड़ में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा हूण ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीपक जालाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष नरेश तोमर व विधायक धौलाना धर्मेश तोमर द्वारा हरी झंडी दिखाकर 100 मीटर रेस के माध्यम से खेलों का शुभारंभ कराया गया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्राचार्य जितेंद्र मलिक ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल अति आवश्यक हैं।अतिथि गणों का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रितु तोमर द्वारा स्वागत किया गया। जिला व्यायाम शिक्षक मनप्रीत खेड़ा द्वारा उपस्थित टीम और शिक्षकों को आज के दिन की इवेंट के बारे में बताया गया। खेलों के पहले दिन में एथलेटिक्स खेलों का आयोजन कराया गया। ब्लॉक व्यायाम और रेफरी द्वारा ट्रैक् पर खेलों का संचालन कराया गया। खंड शिक्षा अधिकारी देशराज वत्स, मनोज गुप्ता, रचना सिंह, योगेश गुप्ता, पंकज चतुर्वेदी द्वारा बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट दिए गए। कार्यक्रम में समन्वयक है।अमित शर्मा संजय यादव प्रदीप कुमार, राज किरण यादव, एसआरजी भरत शर्मा और सोहनवीर द्वारा सर्टिफिकेट लेखन के लिए निर्देशन दिया गया जिसमें अखिलेश शर्मा, अशोक पुंडीर, संतोष कुमारी, शिल्पी द्वारा योगदान दिया गया। कार्यक्रम में ब्लॉक व्यायाम शिक्षक सत्येंद्र कुमार, जयश्री, सरिता, लक्ष्मी रानी, सुबोध, ललित, लोकेश राजबहादुर, रजनी, गार्गी, सीमा व शिक्षक संदीप सिरोही, अंजेश कुमार वह अन्य रहे। मंच संचालन का कार्य संजय शर्मा और अंजू आजाद द्वारा किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अतिथियों का धन्यवाद…
Read more