धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

मां शीतला से मांगी निरोगी परिवार की दुआएं

हापुड़, सीमन : बसौड़ा पर्व सोमवार को यहां धूमधाम से धार्मिक परम्पराओं के अनुसार मनाया गया और महिलाओं ने मां शीतला का पूजन कर शीतला माता से परिवार को निरोगी रखने तथा हापुड़ में कोरोना वायरस न फटकने की प्रार्थना की।  वैसे तो बसौड़ा पर्व पर होली के बाद आने वाले सोमवार से ही शुरू हो जाता है, परन्तु यह मान्यता है कि जिस दिन का होली पर्व होता है, अगले सप्ताह उसी दिन का बसौड़ा मनाया जाता है।  घर-घर महिलाओं ने कल बासी भोजन तैयार किया और बासी भोजन व पूजा सामग्री लेकर महिलाओं का  आज सुबह शिवपुरी में स्थित मां शीतला माता मंदिर पहुंचना शुुरु हो गया। मां शीतला की पूजा हेतु महिलाओं का इतना हुजूम उमड़ा कि उन्हें मिलों लम्बी लाइन में लगकर घंटों अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। महिलाओं ने   शीतला मां का दूध से मिश्रित जल से जलाभिषेक कर बासी भोजन, बुरकले आदि अर्पण किए। महिलाओं ने मां शीतला से परिवार को निरोगी रखने तथा देश को विकास की ओर ले जाने की कामना की। कहते है कि शीतला देवी के पूजन से परिवार चेचक जैसे संक्रामक रोगों से दूर रहता है और सदैव मां की कृपा बनी रहती है। बच्चों ने बाजार में खूब चाट-पकौड़ी उड़ाई।  मां शीतला माता मंदिर प्रबंध समिति  की ओर से मोहन सिंह, ताराचंद, सतीश चंद, ज्ञानी मिस्त्री आदि ने श्रद्धालुओं का स्वागत किया और पुलिस मुस्तैद दिखाई दी।हापुड़ में महिलाएं पूजन करते हुए। (छाया:सीमन) Originally posted 2020-03-16 11:47:09.

Read more

वर्षा एवं ओलावृष्टि से हुई फसलों की क्षति से प्रभावित 73किसानों को सहायता राशि

हापुड़, सीमन:जिलाधिकारी अदिति सिंह द्वारा बेमौसम हुई अतिवृष्टि व ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को हुई क्षति को दृष्टिगत रखते हुए उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदारों को क्षति हुई फसलों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए।  14 मार्च 2020 को हुई अतिवृष्टि एवं ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों का तहसीलदार तथा उप जिलाधिकारी द्वारा सर्वे किया गया। सर्वे के दौरान ग्राम गिरधरपुर, तुमरैल,नान, छतनोरा तथा ग्राम फतहपुर मतनोरा में सरसों एवं मटर की पकी हुई फसल में 33% से अधिक का नुकसान हुआ है। सरसों एवं मटर की फसल क्षति को दृष्टिगत रखते हुए उक्त 4 ग्रामों में फसल क्षति से आच्छादित 73 काश्तकारों को शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में 2.52 लाख की धनराशि वितरित की जा चुकी है तथा दर्शन लाल पुत्र रामचंद्र निवासी ग्राम अयादनगर तहसील हापुड़ के आवासीय मकान को आंशिक क्षति होने के कारण आर्थिक सहायता के रूप में 3200 रुपए प्रदान किए गये। जिलाधिकारी हापुड़ ने अवगत कराया कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में बेमौसम अतिवृष्टि-ओलावृष्टि से जन-धन/ पशु हानि होने के संबंध में जनपद के सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार तथा जिला कृषि अधिकारी को कड़े निर्देश निर्गत किए गए हैं यदि जनपद में किसी भी प्रकार की फसल हानि होने के संबंध में सूचना प्राप्त होती है तो उसकी क्षति की आख्या तत्काल उपलब्ध कराई जाए ताकि शासन द्वारा निर्गत निर्देशों के क्रम में तत्काल पीड़ित व्यक्तियों को आर्थिक सहायता प्रदान कर लाभान्वित किया जा सकें। Originally posted 2020-03-16 11:42:01.

Read more

हापुड़ में जाम समस्या ज्यूं की त्यूं

हापुड़, सीमन : गत कई दशक से हापुड़ को जाम का झटका झेलना पड़ रहा है। लाख कोशिशों के बाद भी स्थिति ज्यों की त्यों बनी है और वाहन चालकों को काफी देर जाम में रेंगना पड़ता है।       करीब चार दशक पहले यह आवाज उठी थी कि हापुड़ बाई पास का निर्माण कर हापुड़ को जाम से मुक्ति दिलाई जाए। प्रदेश में तत्कालीन भाजपा सरकार ने लोगों की आवाज को सुना और बाईपास का निर्माण कराया, जब तक बाईपास बनकर तैयार हुआ तब तक वाहनों की संख्या में कई गुना वृद्धि हो गई और समस्या खड़ी रह गई।      अब जब भी जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अफसरों व नागरिकों के मध्य कोई भी बैठक होती है,तब एक ही मुद्दा नजर आता है कि हापुड़ को जाम से कैसे मुक्ति दिलाई जाए। सड़क सुरक्षा अभियान भी बेकार साबित होता है। हापुड़ जनपद बनने के बाद यह स्थिति और बदतर हुई है। हापुड़ के पक्का बाग, अतरपुरा चौपला, तहसील व मेरठ तिराहा पर पुलिस, होमगार्डस व टै्रफिक पुलिस पर्याप्त संख्या में तैनात की गई और दिन में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है, फिर भी यातायात अवरुद्ध होना दिन निकलते ही शुरु हो जाता है और एम्बुलैंस आदि भी फंस जाते है।      रायजादा रामगोपाल धर्मार्थ समिति हापुड़ द्वारा कराए गए एक सर्वे से यह उजागर हुआ है कि हापुड़ में टै्रफिक जाम होने का मुख्य कारण यह है कि सड़कों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करके दौड़ रही करीब दो सौ टै्रक्टर ट्रालियां है, जो ओवर लोड चलती हैं और इनके चालक नौसीखिए है जिस कारण सड़क हादसे भी…

Read more

संकीर्तन के साथ नगर शोभा यात्रा निकली

हापुड़, सीमन: हापुड़ की गांधी नगर कालोनी में स्थित श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर की 28 वीं वार्षिक नगर शोभा यात्रा रविवार को यहां धूमधाम से निकाली गई।       बाबा बालक नाथ सैकड़ों अनुयायी जिनमें महिलाएं, पुरुष व बच्चे शामिल थे। रेलवे स्टेशन के निकट एकत्र हुए। हाथों मेें पताका लिए सैकड़ों अनुयायी रुहानी सत्संग करते हुए नगर के मुख्य मार्गोे से गुजरे। यह शोभा यात्रा बाबा बालक नाथ मंदिर पहुंच कर विश्राम हुई। शोभा यात्रा में शामिल भक्तों ने बाबा के प्रति अटूट आस्था व्यक्त की।  Originally posted 2020-03-15 11:54:37.

Read more

छह बाइक चोर गिरफ्तार

हापुड़, सीमन : थाना बाबूगढ़ पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के सरगना सहित 6 बाइक चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 6 बाइक बरामद की है जो विभिन्न जनपदों से चोरी कर सरसों के खेत में छिपा कर रखी गई थी।       पुलिस ने बताया कि बाबूगढ़  पुलिस रात सिकंदरपुर काकोड़ी मार्ग पर वाहनों की चैकिंग कर रही थी कि पुलिस ने दो बाइकों पर सवार 6 युवकों को रुकने का इशारा किया तो वे पुलिस को चकमा देकर भाग खड़े हुए। पुलिस ने पीछा कर सभी 6 युवकों को बाइक सहित दबोच लिया। पूछताछ करने पर पकड़े गए सभी 6 युवक बाइक चोर निकले। पकड़े गए बाइक चोर थाना बाबूगढ़ के गांव सिकंदरपुर काकोड़ी के दीपक, प्रशांत, देवेश शर्मा, अर्जुन, तुषार व सोनू है। पुलिस ने आरोपियों की निशान देही पर बीबी नगर रोड पर स्थित एक सरसों के खेत से चार बाइक बरामद की। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे विभिन्न जनपदों से बाइक चोरी कर खेतों में छिपा देते थे और ग्राहक मिलने पर बेच देते थे। रात भी वे दो बाइक लेकर बेचने हेतु हापुड़ व मेरठ जा रहे थे कि पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।हापुड़ में पकड़े गए बाइक चोर। (छाया:सीमन) Originally posted 2020-03-15 11:49:31.

Read more

error: Content is protected !!