तमंचाधारी पुलिस ने दबोचा
तमंचाधारी पुलिस ने दबोचा हापुड सीमन (ehapurnews.com): हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कपूरपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया है।आरोपी गांव बझैडा कला का इरशाद है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
Read moreVIDEO: 99 स्टोर मिनी मॉल से 99 में खरीदें अधिकांश सामान: 81918 20867
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मोदीनगर रोड पर श्रीमती ब्रह्मा देवी स्कूल के पास खुला गया है 99 स्टोर मिनी मॉल जहां से आप गारमेंट्स और फुटवियर खरीद सकते हैं। वह भी काफी कम दामों पर सबसे बड़ी बात यह है कि यहां आपके बच्चों के फुटवियर 49 रुपए में भी मिल जाएंगे। 99 स्टोर मिनी मॉल में अधिकांश सामान मात्र 99 रुपए का है। यहां आपको 99 रुपए में पयजामा, बरमूडा, सूट, टी-शर्ट आदि खरीद सकते हैं। साथ ही 4000 से ज्यादा चप्पल मात्र 99 रुपए में उपलब्ध हैं। तमाम तरह की वैरायटियों के साथ-साथ आप यहां से बचत भी कर सकते हैं। स्टोर के संचालक रंजीत चौधरी ने बताया कि 99 स्टोर मिनी मॉल खुला है जहां से लोग कपड़े, जूते, सैंडल, चप्पल आदि खरीद सकते हैं वह भी वाजिब दामों पर। अधिक जानकारी के लिए अभी कॉल करें 81918 20867. रंजीत चौधरी ने बताया कि उनका एक मॉल पास में स्थित है जहां से ग्राहक खिलौने, ग्रॉसरी आदि सामान खरीद सकते हैं। अधिकांश माल 99 रुपए या ऑफर के साथ उपलब्ध है।
सशस्त्र संघर्ष के आरोपी को दबोचा
सशस्त्र संघर्ष के आरोपी को दबोचा हापुड सीमन (ehapurnews.com):गत दिनो गांव गालंद में दो पक्षों के बीच हुए सशस्त्र संघर्ष में वांछित एक आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा। हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पिलखुवा पुलिस ने थाने के मु0अ0सं0 53/2024 धारा 147/323/352/307/504/427 भादवि में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी गांव गालंद का गौरव है।पुलिस ने आरोपी जेल भेज दिया है। बिना चीरे और टांके के दांत व जबड़ा लगवाएं: 7668219093
Read moreडिवाइडर पर चढ़ा टैंकर
डिवाइडर पर चढ़ा टैंकर हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित पुरानी चुंगी के पास एक टैंकर डिवाइडर पर चढ़ गया जिससे टैंकर क्षतिग्रस्त हो गया। उसका पहिया भी अलग हो गया। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग एकत्र हुए और टैंकर चालक का हाल जाना जिसे उपचार के लिए पास के चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार डिवाइडर पर रिफ्लेक्टर ना होने की वजह से लगातार वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालात यह है कि वाहन चालक को यह डिवाइडर नजर ही नहीं आता इसके चलते आए दिन यहां हादसे होते रहते हैं लेकिन संबंधित विभाग लापरवाही कर रहा है। ऐसा ही मामला सोमवार की रात को देखने को मिला जब पुरानी चुंगी के पास एक टैंकर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया। रेमंड फैशन स्टोर दे रहे हैं टेलरिंग पर 50% की छूट, (आर. के. प्लाजा, हापुड़): 8791513811
गंगा जन्मोत्सव पर पहली बार फूलों के बीच नौका विहार, समिति की तैयारियां पूर्ण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एक सप्ताह बाद तीन दिन का गंगा मां का जन्मोत्सव मनाया जाने की तैयारी हो रही है। जिसमें पहली बार गंगा की बीच धारा में नौका विहार निकाली जाएगी। दो कुंतल फूलों से गंगा के बीच एक अलग ही दृष्य दिखाई देगा। पहली बार गंगा के बीच में गंगा मैया को प्रसन्न करने के लिए गंगा सभा समिति द्वारा अदभूत कार्यक्रम करने रही है। तीन दिन महाआरतीः गंगा जन्मोत्सव पर 12 मई से 14 मई तक शाम पांच बजे गंगा महाआरती का आयोजन किया जाएगा। गंगा जन्मोत्सव का शुभारम्भ गंगा महारती के आरती प्लेट फार्म के निकट लग रही गंगा मां की प्रतिमा पर गंगा मां की पूजा अर्चना की जाएगी। नोका विहार में फूल- गंगा की प्रतिमा और पूजा अर्चना की जाएगी आसमान से फूल बरसाए जाएंगे गंगा सभा के विष्णु दत्त नागर ने बताया कि गंगा जन्मोत्सव तीन दिवसीय मनाया जा रहा है। जिसमें तीनों दिन पूजा पाठ के अलावा गंगा महा आरती की जाएगी! टीवी कलाकार के होंगे कार्यक्रम गंगा तट पर 12 मई से तीन दिवसीय मनाए जाने वाले गया जन्मोत्सव कार्यक्रम में वैष्णवों के टीवी कलाकार राहुल आ रहे हैं। गंगा महाआरती के बाद राहुल रंगारंग कार्यक्रम भी करेंगे। सप्तमी पर गंगा का हुआ था जन्म पड़ितों के अनुसार सप्तमी पर गंगा का जन्म हुआ था ।राजा भगीरथ की तपस्या के बाद गंगा मां स्वर्ग से पृथी के लिए अवतरित होनी थी। परंतु ज्यादा वेग होने से विता हो गई थी। क्योंकि गंगा के ढंग से धरती तबाह हो सकती थी। जिसके लिए भगवान शिव ने अपनी जटाओं में गंगा को लिया था। पहली…
CISCE RESULT: जानिए 12वीं व 10 वीं में अव्वल आने वाले छात्रों के नाम
CISCE RESULT: जानिए 12वीं व 10 वीं में अव्वल आने वाले छात्रों के नाम हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सीआईएससीई ने सोमवार को दसवीं और बारहवीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए। इसके बाद बोर्ड से जुड़े छात्रों के चेहरे खिल उठे। दसवीं कक्षा में युवराज पाराशर तो 12वीं कक्षा में हर्षित शर्मा ने जिला टॉप किया है। दसवीं की टॉप टेन सूची छात्र स्कूल प्राप्त अंक युवराज पारासर संत जेवियर 97.6 फीसदी भूमि अग्रवाल संत जेवियर 95.6 फीसदी आलोक संत जेवियर 95.6 फीसदी इशिता तोमर संत जेवियर 95.6 फीसदी जयंत चौधरी संत जेवियर 95 फीसदी दिशा अग्रवाल क्रिस्तु ज्योति 94.8 फीसदी अदिति शर्मा संत जेवियर 94.4 फीसदी कनिका संत जेवियर 93.8 फीसदी शिवांश संत जेवियर 93.8 फीसदी सैम संत जेवियर 93.6 फीसदी श्रृष्टि अग्रवाल क्रिस्तु ज्योति 93.2 फीसदी वाणी जैन क्रिस्तु ज्योति 93.2 फीसदी सूर्या गुप्ता संत जेवियर 93 फीसदी इजमा अंजुम क्रिस्तु ज्योति 92.4 फीसदी 12वीं की टॉप टेन सूची छात्र स्कूल प्राप्त अंक हर्षित शर्मा संत जेवियर 96.25 फीसदी प्रियांशु कुमार क्रिस्तु ज्योति 93.50 फीसदी तनिषा क्रिस्तु ज्योति 93.25 फीसदी मेघा संत जेवियर 92.75 फीसदी पल्लवी गर्ग क्रिस्तु ज्योति 92.25 फीसदी शांतनु संत जेवियर 91.25 फीसदी वर्णिका संत जेवियर 91.25 फीसदी नमन विमल एसडीए मिशन 91 फीसदी अक्षरा गर्ग क्रिस्तु ज्योति 90.75 फीसदी वाणी गोयल संत जेवियर 90.05 फीसदी प्रफुल्ल संत जेवियर 90 फीसदी होलसेल दामों पर बच्चों के लिए खरीदें स्कूल बैग व फैंसी स्टेशनरी: 9837477500
Read more