चाकूबाज को पुलिस ने जेल भेजा
हापुड सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कपूरपुर पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया, जिसके कब्जे से अवैध चाकू बरामद किया है।आरोपी गांव बझैडा कला का अंसार है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
Read moreगर्मी में बढ़ते हुए तापमान को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने हीट वेव के लिए अलर्ट जारी किया
गर्मी में बढ़ते हुए तापमान को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने हीट वेव के लिए अलर्ट जारी किया हापुड, सीमन (ehapurnews.com):मुख्य चिकित्सा अधिकारी हापुड़, डॉ० सुनील कुमार त्यागी ने आमजन को गर्मी से बचाव करने की अपील की है। इस मौसम में होने वाली बीमारियों के बचाव व नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा पर्याप्त उपाय किए जा रहे हैं तथा समस्त स्टाफ को सक्रिय रहने एवं विपरीत परिस्थितियों का सामना करने के लिए हीट वेव से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है तथा इससे संबंधित एडवाइजरी भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई है जिसमें यह बताया गया है कि दोपहर 12:00 बजे से शाम के 4:00 बजे तक तापमान अधिक होता है एवं इस समय धूप में निकलने से बचें। सीएमओ ने बताया कि जनपद में हीटवेव (लू) के दृष्टिगत ब्लॉक स्तर पर इलाज की समुचित व्यवस्था के लिए ओआरएस एवं आईवी फ्ल्यूड का प्र्याप्त स्टॉक उपलब्ध करा दिया गया है। स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यक दवाओं की आपूर्ति भी सुनिश्चित करा दी गई है, ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके। जिला संयुक्त चिकित्सालय एवं सामु०स्वा०केन्द्र हापुड़ पर कॉल्ड रूम के साथ-साथ जनपद की सभी उपकेन्द्रों पर ओआरएस कॉर्नर की सुविधा कराई गई है। नोडल अधिकारी डॉ० प्रेरणा श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में लू के कारण अभी तक कोई अप्रिय घटना रिपोर्ट नहीं हुई है। प्रतिदिन ग्रामीण व शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों से हीटवेव (लू) की रिपोर्ट संकलित कर शासन को प्रेषित की जाती है। साथ ही ब्लॉक स्तर के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का जल जनित बीमारी, निजी स्वच्छता और सफाई के प्रति संवेदीकरण किया गया है। हीटवेव…
Read moreमतदान कर्मी बैंक खाता उपलब्ध कराये- उप जिला निर्वाचन अधिकारी
मतदान कर्मी बैंक खाता उपलब्ध कराये- उप जिला निर्वाचन अधिकारी हापुड़( सू0वि0)(ehapurnews.com):अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 उप जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप कुमार ने बताया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मतदान कार्य को संपन्न करने के लिए तैनात किए गए पीठासीन अधिकारी, प्रथम मतदान अधिकारी, द्वितीय मतदान अधिकारी एवं तृतीय मतदान अधिकारी के प्रथम प्रशिक्षण, द्वितीय प्रशिक्षण, मतदान पार्टी प्रस्थान व मतदान दिवस से संबंधित पारिश्रमिक/मानदेय की धनराशि का भुगतान ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से संबंधित बैंक खाते में स्थानांतरित किया जाना है। इसलिय समस्त कार्यालय अध्यक्ष अपने कार्यालय के कार्मिक जिन्होंने लोकसभा सामान निर्वाचन 2024 के अंतर्गत पीठासीन अधिकारी, प्रथम मतदान अधिकारी, द्वितीय मतदान अधिकारी एवं तृतीय मतदान अधिकारी में से किसी भी पद पर निर्वाचन ड्यूटी को संपादित किया हो वह अपने बैंक खाते का अवलोकन कर लें कि उनके निर्वाचन ड्यूटी की धनराशि का भुगतान हो गया है अथवा नहीं। उन्होंने बताया कि यदि किसी कारण से निर्वाचन संबंधी किसी अवधि का पारिश्रमिक/मानदेय की धनराशि का भुगतान उनके खाते में अभी तक न पहुंचा हो तो ऐसे अधिकारी कर्मचारी को निर्देशित करते हुए अपने बैंक पासबुक की प्रथम पृष्ठ जिसमें बैंक खाता संख्या अंकित हो तथा नवीनतम प्रविष्टि वाले पृष्ठ की छायाप्रति विकास भवन हापुड़ के कक्ष संख्या 123 में हर्षवर्धन शर्मा प्रधान सहायक मोबाइल नंबर 9897726742 तथा मोहम्मद सैफ प्रधान सहायक मोबाइल नंबर 807734808 2 को तत्काल उपलब्ध कराने का कष्ट करें ताकि उनका भुगतान इसी माह किया जा सके। हापुड़ में खुल गया है MAAC इंस्टिट्यूट, सीखें 3D एनीमेशन: 8126607051
Read moreमेरठ से आई टीम ने की शराब के ठेकों की जांच
मेरठ से आई टीम ने की शराब के ठेकों की जांच हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने नामचीन कंपनियों के नाम पर अवैध शराब बनाकर बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की थी। उस दौरान पुलिस ने शराब के ठेकों के सेल्समैन समेत नौ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं मामले में जांच के लिए मेरठ से टीम आई जिसने शराब के ठेकों की जांच की और बारकोड आदि को स्कैन किया। मंगलवार को मेरठ से हापुड़ पहुंची टीम ने शराब के ठेकों की जांच की और सेल्समैनो आदि से जरूरी सवाल पूछे। टीम ने इस दौरान रजिस्टर आदि की भी जांच की और निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में मिलावटी शराब न बेची जाए। इस कार्रवाई के दौरान ठेका संचालकों और सेल्समैनों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। ज्ञात हो कि चार मई को हाफिजपुर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए ठेकों के सेल्समैन समेत कुल नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया था जो कि शराब की सील तोड़कर उसमें से शराब निकालकर पानी या केमिकल मिलाते थे। इसके बाद यह कार्रवाई की गई है। VIDEO: हापुड़: सुपर 99 से खरीदें सुपर प्रोडक्ट्स: 6396676540
पेड़ से लटककर व्यक्ति ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट मिला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के स्याना चौपला के पास स्थित आम के बाग में एक युवक की लाश लटकी हुई मिली जिसे देख क्षेत्र में सनसनी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। मृतक की शिनाख्त 40 वर्षीय प्रदीप पुत्र ओमप्रकाश अग्रवाल निवासी बहादुरगढ़ क्षेत्र जनपद हापुड़ के रूप में हुई है। जांच के दौरान पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें मौत का कारण बीमारी बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मामला बुधवार का है जब स्याना चौपला के पास पुलिस को एक लाश मिली। पुलिस ने जांच की तो प्रथम दृश्यता मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। व्यक्ति की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
Read moreभगवान परशुराम के जन्मोत्सव को लेकर ब्राह्मण समाज ने की तैयारी
भगवान परशुराम के जन्मोत्सव को लेकर ब्राह्मण समाज ने की तैयारी हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ ब्राह्मण समाज के सभी परिवार अपने-अपने स्तर से 10 मई को अक्षय तृतीया के दिन भगवान परशुराम जी के जन्म उत्सव की तैयारी में लगे हुए हैं। घर-घर, गांव-गांव जाकर सभी लोग जनसंपर्क कर रहे हैं तथा ब्राह्मण समाज से आह्वान कर रहे हैं कि अधिक से अधिक संख्या में 10 मई को कैला देवी मंदिर जहां भगवान परशुराम जी की मूर्ति स्थापित है वहां से प्रारंभ होने वाली शोभायात्रा में सपरिवार सम्मिलित हो। इसी को लेकर ग्राम हुमायूंपुर मीरपुर कला मोरपुर घड़ी नली भड़ंगपुर सावई आदि गांव में ब्राह्मण समाज से संपर्क किया। सभी ने उत्साहपूर्वक कहा कि अवश्य ही भगवान परशुराम जी के इस जन्म उत्सव यात्रा में सम्मिलित होंगे। इस अवसर पर सभी ब्राह्मण समाज के ग्रामवासी उपस्थित रहे। Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर
Read more