एक ही परिवार के पांच लोगो सहित 6 को ढाई साल का कारावास
एक ही परिवार के पांच लोगो सहित 6 को ढाई साल का कारावास हापुड, सीमन (ehapurnews.com): ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के अन्तर्गत आरोपियों को न्यूनतम समय में सजा दिलाये जाने के क्रम में हापुड़ पुलिस द्वारा न्यायालय में प्रभावी पैरवी करते हुए जान लेवा हमले के 06 अभियुक्तों को 02 वर्ष 06 माह का साधारण कारावास से दण्डित कराया गया।आरोपी धौलाना थाना के गांव मतनावली के महिपाल, सुनील,गुंजन, लाला व गांव ढकने किठौर का अरूण है। अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700
Read moreलायंस क्लब हापुड़ ने चिकित्सक व सीए को किया सम्मानित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लायन्स क्लब हापुड़ ने चिकित्सक दिवस एवं चार्टेड एकाउटेंट दिवस के उपलक्ष्य मे सर्वप्रथम आर्शिवाद नर्सिंग होम मे डॉ० दुष्यन्त बंसल व डॉ० रेनू बंसल तत्पश्चात डॉ० डी० के० वशिष्ट, डॉ अजय गोयल, डॉ० दीप शिखा गोयल, डॉ० सूची तनेजा, डॉ० मंजूला शर्मा, डॉ० नवीन मित्तल, डॉ० शशांक गर्ग व चार्टेड एकाउटेंट प्रशान्त मांगलिक, अमित कृष्ण गर्ग व प्रणव आर्य जी को सम्मान पत्र व शाल देकर सम्मानित किया गया। क्लब अध्यक्ष लायन अखिलेश गर्ग द्वारा बताया गया कि डाक्टर्स स्वास्थ्य व चार्टेड एकाउटेंट अर्थव्यस्था के क्षेत्र मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है और इनका सम्मान करना हम सभी का दायित्व है। इस अवसर पर क्लब मंत्री लायन विजय कृषक गोयल, क्लब ट्रेजरार लायन सौरभ अग्रवाल (गोविन्द), लायन अतुल गुप्ता लोहे वाले, लायन अतुल चौकड़ायत, लायन राकेश वर्मा, लायन अतुल गोयल, लायन ध्रुव गुप्ता, लायन अनुज जैन, लायन राजीव सिहंल, लायन अजय अग्रवाल व लायन गौरव सर्राफ आदि क्लब पदाधिकारी व क्लब सदस्य मौजूद रहे। महाराष्ट्र का खास गडोलना, बच्चों का ATM, टॉकिंग बुक और भी बहुत कुछ खरीदें: 9719 606011 अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700
Read moreनाबालिग से छेडछाड के आरोपी को कारावास व अर्थदण्ड की सजा
नाबालिग से छेडछाड के आरोपी को कारावास व अर्थदण्ड की सजा हापुड, सीमन (ehapurnews.com):ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के अन्तर्गत आरोपियों को न्यूनतम समय में सजा दिलाये जाने के क्रम में हापुड़ पुलिस द्वारा न्यायालय में प्रभावी पैरवी करते हुए नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी को तीन वर्ष का सश्रम कारावास व 5 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित कराया गया।आरोपी गांव देहरा का गुलफाम है।पुलिस ने आरोपी जेल भेज दिया है। लाखों के वाहन को चोरी होने से बचाए: 8979003261 अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700
Read moreआईआईए हापुड़ चैप्टर से पुनः राष्ट्रीय सचिव बनें उद्यमी विजय शंकर शर्मा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आईआईए मुख्यालय लखनऊ में वर्ष 2024-25 के लिए आई आई ए की नई केन्द्रीय कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार में एमएसएमई मंत्री राकेश सचान आमंत्रित थे। इस अवसर पर आई आई ए धीरखेड़ा हापुड़ चैप्टर से उद्यमी विजय शंकर शर्मा को वर्ष 2024-25 के लिए पुनः राष्ट्रीय सचिव बनाया गया। एमएसएमई मंत्री राकेश सचान तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंहल ने विजय शंकर शर्मा को नामिनेशन लेटर देकर हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल ने बताया कि आई आई ए विगत 39 वर्षों से एमएसएमई के उत्थान हेतु कार्य कर रहा है तथा आगे भी सदैव इसके लिए प्रयासरत रहेगा। इस कार्यक्रम में हापुड़ चैप्टर के सचिव पवन कुमार शर्मा तथा अन्य चैप्टरों के पदाधिकारी भी शामिल हुए। हापुड़ में खुल गया है अत्याधुनिक आईसीयू वाला एटमॉस हॉस्पिटल: 7668261773 अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700
Read moreपिलखुवा निवासी डाबर कंपनी का प्रबंधक लापता
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सर्वोदय नगर निवासी शशांक शर्मा डाबर कंपनी में प्रबंधक है जो कि पिछले दो दिनों से लापता है। परिजनों ने सोमवार को थाने में पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई कर लापता प्रबंधक शशांक की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे सकुशल बरामद कर लिया जाएगा। लापता शशांक शर्मा के पिता राजकुमार शर्मा ने बताया कि उनका इकलौता बेटा शशांक डाबर कंपनी में बतौर प्रबंधक है और बुलंदशहर जिले में कार्यरत है। 29 जून की सुबह वह घर से ड्यूटी पर बुलंदशहर जाने के लिए निकला था जो वापस नहीं आया। ऐसे में उन्होंने संभावित स्थानों पर तलाशा लेकिन कोई सुराग हाथ न लगा। इसके बाद उन्होंने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168 अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700
Read moreग्रामीण युवक से तमंचा मिला
ग्रामीण युवक से तमंचा मिला हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ देहात पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया, जिसके कब्जे से अवैध असलहा बरामद किया है।आरोपी गांव दशमी का संदीप है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। साइलेंट जनरेटर खरीदने के लिए कॉल करें: 8171900005 अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700
Read more