कामयाबव्या कोचिंग सेंटर के छात्रों ने की नीट परीक्षा पुन: कराने की मांग
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की फ्रीगंज रोड पर स्थित कामयाबव्या कोचिंग सेंटर के छात्रों ने नीट यूजी-2024 की परीक्षा में हुई धांधली को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों के साथ ही उनके अभिभावकों ने भी परीक्षा में धांधली का आरोप लगाया है। आपको बता दें कि नीट यूजी परीक्षा का परिणाम 4 जून 2024 को घोषित किया गया था। कामयाबव्या कोचिंग सेंटर का दावा है कि छात्रों ने नीट यूजी में 600 से 650 अंक प्राप्त किए हैं और उनका चयन अधर में लटका हुआ है। इस वजह से नीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर कामयाबव्या कोचिंग सेंटर के छात्र इसका विरोध कर रहे हैं। छात्रों की मांग है कि नीट परीक्षा दोबारा से कराई जाए। वहीं कामयाबव्या क्लासेस के डायरेक्टर आईए मलिक ने बताया कि नीट परीक्षा लीक होने से छात्रों के चेहरे पर काफी चिंता बनी हुई है। इन छात्रों के साथ हुई धांधली को हमसे देखा नहीं जा रहा है। साथ ही भविष्य में होने वाली नीट की परीक्षा की तैयारी करने वाले बच्चों में भी चिंता बनी हुई है कि आगे ऐसा हुआ तो हमारा क्या होगा? इस अवसर पर कोचिंग के अलकित चौधरी, साइम, आकाश, अड़का, मानसी तथा अन्य छात्रों ने अपनी व्यथा सुनाई।
Read moreटाइल्स के गोदाम में निकले सांप को पकड़ा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के पटना मुरादपुर में स्थित टाइल्स के एक गोदाम में बुधवार को अचानक सांप निकल आया जिसे देखकर लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मामले की जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और पांच फीट लंबे सांप को पड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। आपको बता दें कि हापुड़ के पटना मुरादपुर बिजली घर के बराबर में हापुड़ टाइल्स एंड मार्बल्स का गोदाम है। गोदाम के संचालक हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि जब विनय जैन गोदाम पर पहुंचे तो देखा कि वहां पर एक सांप बैठा हुआ है जिसे देखकर उनके होश उड़ गए और वह बाहर आए तो उन्होंने वन विभाग को मामले से अवगत कराया। मामले की जानकारी मिलने पर वनकर्मी भरत और नितीश मौके पर पहुंचे जिन्होंने कुछ ही देर में सांप को पकड़ लिया। नीतीश ने बताया कि यह रेड स्नेक है जो करीब पांच फीट लंबा है। सांप को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया है। अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700
आईआईए हापुड़ चैप्टर के पुन: चेयरमैन बनें उद्यमी शांतनु सिंघल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के लखनऊ मुख्यालय पर केंद्रीय कार्यकारिणी सभा में शांतनु सिंहल को पुनः वर्ष 2024-25 के लिए आई आई ए हापुड़ चैप्टर का चेयरमैन नियुक्त किया गया एवं उनके द्वारा पिछले कार्यकाल में हापुड़ चैप्टर के सदस्यों एवं अन्य उद्यमी बंधुओं की समस्याओं के निस्तारण के लिए किये गए कार्यों की सराहना की गयी। चेयरमैन पद पर नियुक्ति होने पर शांतनु सिंहल ने केंद्रीय कार्यकारिणी का धन्यवाद किया एवं सभी उद्यमी बंधुओ को विश्वास दिलाया कि वह पूर्व की तरह ही अपने सम्पूर्ण समर्पण से आई आई ए की सेवा करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों में हापुड़ ज़िले में MSIME उद्योगों के लगने की वजह से ज़िले के राजस्व में बढ़ोत्तरी हुई है। मगर उसके पश्चात भी MSME उद्योगों के परिचालन में समस्याएं आ रही है जिस पर स्थानीय प्रशासन एवं प्राधिकरण का ध्यान देना आवश्यक हैं। इस कार्य काल में उनका मुख्य उद्देश्य MSME उद्योगो को आ रही समस्याओं के समाधान एवं MSME उद्योगो के विकास का होगा। शांतनु सिंघल ने सभी उद्यमी बंधुओं का हार्दिक धन्यवाद किया। इस मौके पर हापुड़ चैप्टर से सचिव पवन शर्मा, राष्ट्रीय सचिव विजय शंकर शर्मा सचिव शामिल रहे। शांतनु सिंहल को चैप्टर चेयरमैन बनाए जाने पर मनोज गुप्ता, अशोक छारिया, राजेंद्र गुप्ता, राजेंद्र अग्रवाल (रोशे), प्रमोद गोयल, संजीव जुनेजा, अतुल गोयल आदि ने बधाई दी। सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288 अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700
Read moreसर्विस रोड बनी तालाब, बारिश की अग्नि परीक्षा में अधिकारी फेल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में बुधवार को हुई बारिश ने विभागों की पोल खोल कर रख दी। जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ में तो एक सर्विस रोड ने तालाब का रूप ही ले लिया। बाबूगढ़ क्षेत्र के उपेड़ा नए बाईपास पुल के नीचे बनी सर्विस रोड जलमग्न हो गई जिसके चलते लोगों को आने-जाने में काफी असुविधा हुई। ऐसे में उन्होंने अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप मंढ दिया और समस्या के समाधान की मांग की। कागजों में जिस तरह की कार्रवाई होती है। उस पर बारिश ने पूरी तरीके से पानी फेर दिया। अधिकारियों के दावे और फेल हो गए। वर्षा की इस अग्नि परीक्षा को अधिकारी पास नहीं कर पाए। सर्विस रोड में पानी भरने की वजह से लोग काफी ज्यादा परेशान हैं। एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700
अपहरणकर्ता के कब्जे से लड़की बरामद,आरोपी गिरफ्तार
अपहरणकर्ता के कब्जे से लड़की बरामद,आरोपी गिरफ्तार हापुड, सीमन (ehapurnews.com):ऑपरेशन स्माइल अभियान के अन्तर्गत थाना पिलखुवा पुलिस ने थाने के मु0अ0सं0 253/24 धारा 363 भादवि से सम्बन्धित अपहृता को सकुशल बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी रामगढ़ पिलखुआ का अजय है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700
Read moreखिलाड़ी ने शूटिंग चैंपियनशिप की क्वालीफाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा में स्थित पृथ्वीराज चौहान शूटिंग रेंज के खिलाड़ी यशवर्धन सिंह चौहान ने दिल्ली में होने वाली 47वीं यूपी स्टेट शूंटिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है। इस अवसर पर उन्हें बधाई देने वालों का सिलसिला जारी है। यशवर्धन ने इस मुकाम को हासिल करने के लिए अपने ट्रेनर्स के नेतृत्व में कड़ा परिश्रम किया और चैंपियनशिप को क्वालीफाई कर लिया। Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010 अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700
Read more