कचहरी से वापस घर लौट रही महिला अधिवक्ता पर नकाबपोश बदमाशों ने की फायरिंग
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव चाकसेनपुर में शुक्रवार की शाम को कचहरी से वापस लौट रही एक महिला अधिवक्ता पर एक बाइक पर सवार होकर आए तीन नकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान महिला के हाथ में चोट आई है और उसके मोबाइल के भी दो हिस्से हो गए। महिला अधिवक्ता ने बताया कि गोली उसके मोबाइल फोन पर लगी और छर्रे उसके हाथ में, गोली महिला के पेट को छूते हुए निकल गई। फायरिंग के बाद आरोपियों ने महिला पर हमला भी किया और भाग खड़े हुए। आनन-फानन में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। महिला अधिवक्ता शशि बाला पुत्री रमेश चंद्र निवासी गांव चाकसेनपुर बाबूगढ़ हापुड़ कचहरी में प्रैक्टिस करती हैं जिनका चैम्बर पुरानी कलेक्ट्रेट में स्थित चैंबर नंबर 26 है। मामला शुक्रवार का है जब वह कचहरी से वापस घर लौट रही थी। शशि वाला ऑटो से उतरकर जैसे ही पैदल गांव जाने लगी तो बाईक पर सवार होकर आए तीन नकाबपोश बदमाशों ने अधिवक्ता पर फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान गोली उसके मोबाइल पर जाकर लगी जिससे उसके दो टुकड़े हो गए। वहीं महिला इस दौरान घायल हो गई जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। गोली महिला के पेट को छूते हुए निकली। महिला का कहना है कि उसने कुछ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने ही उस पर हमला कराया है। पुलिस मामले की हर पहलू पर जांच कर रही है।
एचपीडीए उपाध्यक्ष ने प्रीत विहार का किया निरीक्षण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com: प्रीत विहार ब्लॉक ए की निवासी महिलाओं द्वारा उपाध्यक्ष कार्यालय में आकर उनके ब्लॉक में आ रही समस्याओं के संबंध में अवगत कराया गया जिसके क्रम में उपाध्यक्ष द्वारा प्रीत विहार याजना ब्लॉक ए का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण क सचिव प्रदीप कुमार सिंह एवं संबंधित अभियंतागण मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान निम्न निर्देश प्रदान किय गये- 1. प्रीत विहार योजना ब्लॉक ए में कतिपय स्थानों पर सड़कों, नालियों, खाली पड भूखण्डों एवं पार्को में जगह-जगह कूड़ा पड़ा हुआ पाया गया तथा सड़कें व नालिया कतिपय स्थाना पर टूटी हैं। निर्देशित किया गया कि पार्कों, सड़कों एवं नालियों में पड़े कूड़े को 03 दिन के अन्दर हटवाया जाये तथा जिन रिक्त भूखण्डों पर कूड़ा एकत्र है, उनके स्वामियों को उस कूड़े को हटाने हेतु नोटिस निर्गत किया जाये। टूटी हुई सड़कों एवं नालियों के सुदृढीकरण हेतु नियमानुसार आगणन प्रस्तुत किया जाये। (कार्यवाही- प्र० अधीक्षण अभियंता / संबंधित सहायक अभियंता/अवर अभियंता) 2. स्थानीय निवासियों द्वारा अवगत कराया गया कि निकटवर्ती ग्राम अच्छेजा के कतिपय लोगों द्वारा सड़कों, नालियों, पार्कों आदि में कूड़ा डाल दिया जाता है तथा गांव की ओर से आने वाली गंदा पानी भी सड़कों एवं नालियों में भरा रहता है, जिससे काफी गंदगी रहती है तथा बीमारियों का खतरा भी बना रहता है। निर्देशित किया गया कि ग्राम अच्छेजा की ओर से आने वाले गंदे पानी की निकासी हेतु जिला प्रशासन में संबंधित विभाग को पत्र प्रेषित किया जाये तथा गांव की ओर से डाले जाने वाले कूड़े की रोकथाम हेतु बाउण्ड्रीवॉल बनाये जाने हेतु नियमानुसार आगणन प्रस्तुत किया जाये। (कार्यवाही- प्र० अधीक्षण अभियंता…
Read moreछह वर्षों से एक ही फर्म को टेंडर देने के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे सभासद
छह वर्षों से एक ही फर्म को टेंडर देने के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे सभासद हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ के अधिकारियों व चेयरमैन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सभासदों ने नगर पालिका में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सफाई टेंडर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और उन्होंने हाई कोर्ट में एक याचिका टायर की है जिन्होंने पूर्व और तत्कालीन अधिकारियों व चेयरमैन को पार्टी बनाया है जिन्हें कोर्ट ने दो हफ्ते का समय दिया है। नगर पालिका परिषद हापुड़ में पिछले कई वर्षों से सफाई कर्मियों व आउटसोर्सिंग टेंडर में वित्तीय अनियमितता, भ्रष्टाचार और आधिकारिक साठगांठ से एक ही फर्म को बार-बार टेंडर देने का आरोप लगा है। सभासदों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। नगर पालिका के 9 सभासदों ने हाई कोर्ट में रिट दायर करने के लिए वार्ड नंबर 9 के सभासद विकास दयाल को यह जिम्मेदारी सौंपी है। याचिकाकर्ता सभासद विकास दयाल ने बताया कि 6 वर्षों से एक ही फॉर्म को पालिका में आउटसोर्सिंग सफाई कर्मियों का टेंडर दिया जा रहा है। पिछले दो वर्षों से टेंडर को बिना सभासदों की सहमति से आगे बढ़ाया जा रहा है। एक बार जैम पोर्टल के माध्यम से टेंडर भी हुआ लेकिन उस टेंडर को पालिका द्वारा निरस्त कर दिया गया। ऐसे में भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है। सभासद नितिन पाराशर, विकास दयाल, सुनीता वर्मा, मुकेश कोरी, रोहतास यादव, मुशीर, धर्मेंद्र कुमार, जोरावर सिंह आदि शामिल है। सभासदों ने पूर्व व वर्तमान चेयरमैन तथा अवसरों समेत छह को पार्टी बनाया है। कोर्ट ने दो सप्ताह के अंदर सभी से जवाब भी मांगा है। साइलेंट…
Read moreभारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा ने शिवरात्रि पर जलाभिषेक के मुहूर्त पर किया विचार-विमर्श
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा विद्वानों की बैठक राजेंद्रनगर स्थित प्रधान कार्यालय पर हुई जिसमें सावन शिवरात्रि पर्व पर होने वाले भगवान भोलेनाथ के कावड़ जलाभिषेक मुहूर्त पर विचार विमर्श के बाद सर्व सम्मति से हुए निर्णय को बताते हुए महासभा प्रवक्ता डॉ0 करुण शर्मा ने बताया कि 2 अगस्त शुक्रवार को दोपहर बाद 3 बजकर 27 मिनट से शिवालयों में कावड़िया जलाभिषेक करेंगे। महासभा पत्रिका में भी समय दिया हुआ है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए पंडित के0 सी0 पाण्डेय काशी वाले ने कहा कि चतुर्दशी तिथि 2 अगस्त को दोपहर बाद 3.27 से अगले दिन 3.50 तक है। धर्मग्रंथों के अनुसार जलाभिषेक चतुर्दशी तिथि में ही करने का विधान है। इस बार सर्वार्थसिद्धि योग के साथ चतुर्दशी तिथि की शुरुआत हो रही है जो भक्तों की समस्त मनोकामना को सिद्ध करने वाली होगी। महासभा संरक्षक डॉ0 वासुदेव शर्मा ने बताया कि भगवान भोलेनाथ के पूजन व जलाभिषेक में भद्रा का कोई विचार नहीं लिया जाता, भद्रा के निराकरण के लिए शिव की पूजा का ही विधान शास्त्रों में है। बैठक में कोषाध्यक्ष मित्र प्रसाद काफ्ले, महामंत्री अनिशा सोनी पाण्डेय, लेखानिरीक्षक पंडित देवी प्रसाद तिवारी,मिडिया प्रभारी एस्ट्रो धर्मेंद्र बंसल, विद्वान पंडित अजय पाण्डेय, प्रवक्ता करुण शर्मा,मंत्री गौरव कौशिक,परामर्श विद्वान पंडित संतोष तिवारी,उपाध्यक्ष पंडित ब्रजेश कौशिक, आदित्य भारद्वाज, पंडित सर्वेश तिवारी, महासभा के विशिष्ट सदस्य डॉ0 अनिल वाजपेयी, पंडित ओमप्रकाश पोखरियाल आदि उपस्थित रहे। सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288 अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700
Read moreमहिला के पेट में रुई व पट्टी छोड़ने का आरोप: वैलनेस अस्पताल की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के वैलनेस अस्पताल के संचालकों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। महिला के पेट में रुई व पट्टी छोड़ने के मामले में नोटिस जारी किया गया है। वहीं मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम भी बनाई गई है जो मामले की जांच करेगी। निराश्रित सेवा स्थल समिति के सदस्य टिंकू की पत्नी पूनम का हाल ही में वैलनेस अस्पताल में अपेंडिक्स का ऑपरेशन हुआ था। आरोप है कि अस्पताल के चिकित्सकों ने महिला के ऑपरेशन के दौरान लापरवाही बरतते हुए उसके पेट में रुई व पट्टी छोड़ दी जिसकी वजह से महिला की तबीयत बिगड़ गई। मामला संज्ञान में आने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की है और अस्पताल को नोटिस भेजा है। ऑफर: ई-रिक्शा मात्र 35 हजार की डाउन पेमेंट पर वह भी बिना किसी फाइल चार्ज के : 7906867483 अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700
Read moreगढ़: प्रधानों व खंड विकास सहायकों की टीबी संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित
गढ़: प्रधानों व खंड विकास सहायकों की टीबी संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित टीबी मुक्त ग्राम पंचायत और टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की दी गई जानकारी हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़। खंड विकास कार्यालय, गढ़मुक्तेश्वर के सभागार में शुक्रवार को टीबी मुक्त पंचायत अभियान के अंतर्गत संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान गढ़मुक्तेश्वर विकास खंड के ग्राम प्रधान और खंड विकास सहायकों का टीबी संवेदीकरण किया गया। खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) विजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर बीडीओ ने सभी ग्राम प्रधानों से अपने-अपने गांव के टीबी मरीजों को गोद लेने का आह्वान किया। ग्राम प्रधानों को बताया गया कि टीबी मरीजों को गोद लेकर उन्हें भावनात्मक और सामाजिक सहयोग उपलब्ध कराना है। टीबी रोगियों को पुष्टाहार उपलब्ध कराने के साथ ही उपचार पूरा होने तक दवा खाते रहने के लिए प्रेरित करते रहना है। ऐसे करने से टीबी रोगियों को बीमारी से रिकवरी में मदद मिलती है। एडीओ (पंचायत) अमित कुमार ने कार्यशाला में गांव की स्वच्छता व टीबी उन्मूलन कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। कार्यशाला में समाज कल्याण विभाग से एडीओ अविनाश कुमार और मनोज कुमार के अलावा जिला क्षय रोग विभाग से जिला पीपीएम समन्वयक सुशील चौधरी और वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक (एसटीएस) गजेंद्र पाल सिंह आदि मौजूद रहे। सुशील चौधरी ने टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर टीबी की जांच और उपचार की सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ क्षय रोगियों को उनके घर के नजदीक बनाए गए डॉट से दवाएं उपलब्ध कराई…
Read more