गंगा का जलस्तर 20 सेंटीमीटर बढ़ने से अस्थाई घाट डूबे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में गंगा के जलस्तर में हो रहे उतार-चढ़ाव के कारण खादर क्षेत्र में रहने वाले लोगों की चिंताएं बढ़ती जा रहे हैं। शुक्रवार की सुबह गंगा के जलस्तर में कुछ कमी आई लेकिन शाम तक 20 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी होने से अस्थाई घाट डूब गए हैं जिसकी वजह से खादरवासियों की मुश्किलें बढ़ रही हैं। गुरुवार को बिजनौर बैराज से पानी छोड़ा गया था। उसके बाद गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई। शुक्रवार की सुबह से शाम तक 12 घंटे में गंगा के जलस्तर में तेजी के साथ 20 सेंटीमीटर की बढ़ोत्तरी हुई। एसडीएम साक्षी शर्मा का कहना है कि जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है। राजस्व निरीक्षक और लेखपाल को गंगा तटीय क्षेत्र में भेज कर ग्रामीणों से वार्ता की जा रही है। एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065 सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586
Read moreकांवड़ यात्रा जाने से पहले शिव भक्तों को अपने-अपने थानों में दर्ज करानी होगी जानकारी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कांवड़ यात्रा 22 जुलाई से शुरू हो जाएगी। हापुड़ से बड़ी संख्या में शिवभक्त कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार, ब्रजघाट जाते हैं और जल लाकर भोले का जलाभिषेक करते हैं। इस बार जल लेने के लिए जाने वाले शिव भक्तों को संबंधित थाने में जानकारी दर्ज करानी होगी।श्रद्धालुओं के लिए इस बार विशेष व्यवस्था की गई है। जो भी श्रद्धालु कांवड़ लेने के लिए जाएंगे। उन्हें संबंधित थाने में जानकारी दर्ज करानी होगी। पुलिसकर्मी शिव भक्तों से संबंधित जानकारी रजिस्टर में दर्ज करेंगे। हर एक शिव भक्त को थाने से मोहर लगाकर एक कागज दिया जाएगा। कागज पर शिव भक्ति से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज होगी। दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103 सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586
Read moreहापुड़ जिले में हुई दो नए तहसीलदारों की तैनाती
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में दो नए तहसीलदारों की तनाती हुई है। दोनों ही तहसीलदारों को एडीएम वित्त एवं राजस्व ने शुक्रवार को जिले की तहसीलों में पदभार दे दिया। एडीएम वित्त एवं राजस्व संदीप कुमार ने बताया कि आगरा से स्थानांतरण होकर आए प्रवेश कुमार को हापुड़ तहसील सदर के तहसीलदार के पद पर तैनाती दी गई है। वहीं प्रतापगढ़ से स्थानांतरण होकर आए धर्मेंद्र कुमार सिंह को गढ़मुक्तेश्वर तहसील के तहसीलदार के पद पर तैनाती दी गई है। नितिन कुमार बाबूगढ़ की नायब तहसीलदार के पद पर तैनाती की गई है। इसके अलावा बाबूगढ़ क्षेत्र के नए तहसीलदार के पद पर तैनात प्रताप सिंह का स्थानांतरण कर भूलेख अनुभाग कलेक्ट्रेट के नायब तहसीलदार के पद पर तैनाती कर दी गई है। फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457 सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586
Read more15 व 16 जुलाई को होगी प्रयोगात्मक परीक्षा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ : इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 में सम्मलित होने वाले परीक्षार्थी के प्रयोगात्मक विषयों की प्रयोगात्मक परीक्षा 15 और 16 जुलाई को संपन्न कराई जाएगी। इसके लिए परीक्षा केंद्रों का चयन किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रभारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि जीव विज्ञान, भूगोल कंप्यूटर, एसीसीटी एंड आडिट, सैन्य विज्ञान की परीक्षा एसएसवी इंटर कालेज में होगी, तो वहीं गृह विज्ञान की परीक्षा श्री जैन कन्या पाठशाला इंटर कालेज में आयोजित की जाएगी। चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457 सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586
Read moreबैंगन और गोभी हुए महंगे, जाने आज का भाव
बैंगन और गोभी हुए महंगे, जाने आज का भाव हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): बैंगन और गोभी हुए महंगे, जाने आज का भाव दिनांक: 13/07/2024 सब्जी भाव (प्रति किलो) देशी टमाटर 70/- खीरा देशी 40/- हरी मिर्च 70/- आलू (चिप्सोना) 30/- आलू (37) 28/- नया आलू 00/- अरबी 50/- घीया 40/- तोरी 50/- कुंदरू 50/- परमल 50/- बन्द गोभी 30/- फूल गोभी 100/- निम्बू 100/- भिंडी 50/- प्याज़ 40/- लहसुन 180/- बैंगन 80/- करेला 30/- पालक 15/- अदरक 200/- गाजर नई 40/- हरा धनिया 100/- रमास (लोभिया) 40/- कलौदा 150/- शिमला मिर्च 90/- कटहल 40/- गवार फली 70/- काशीफल 20/- कच्चा केला 40/- मूली 40/- खीरा हाईब्रेड 20/- चुकंदर 30/- कमल ककड़ी 150/- आंवला 250/- कच्चा पपीता 00/- मटर 140/- फ्रासलीन 100/- मशरुम 200/- सरसो साग 00/- हरी मेथी 00/- सेम फली 00/- सिंगरी 00/- बधुआ 00/- टिंडा 30/- बाखला 00/- देशी टिंडा 60/- नोट : इन दामों पर हापुड़ की नवीन मंडी में व्यापार हुआ हापुड़ : जानिए 13 जुलाई का सब्जी का भाव महाराष्ट्र का खास गडोलना, बच्चों का ATM, टॉकिंग बुक और भी बहुत कुछ खरीदें: 9719 606011 सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586
Read more“चौखट पर बारात आई तो दूल्हा दुल्हन को गोली मार दूंगा” मामले में एक पकड़ा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती को धमकी देने वाले आरोपी के साथी को पुलिस ने पकड़ कर शांति भंग में कार्रवाई की है। युवती ने थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया था कि उसकी 15 जुलाई को शादी होनी है और एक लड़का अलग-अलग नंबरों से कॉल कर रहा है और शादी से मना करने की बात कह रहा है। उसने कहा कि यदि बारात चौखट पर आई तो दूल्हा-दुल्हन को गोली से उड़ा देगा। डोली के साथ दूल्हा-दुल्हन की अर्थी उठेगी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी राहुल के साथी देव को पड़कर शांति भंग में कार्रवाई की है। आरोपी ने अपने साथी के फोन से पीड़िता को धमकी दी थी। LIVGUARD का इन्वर्टर, बैटरी व सोलर पैनल लगवाने के लिए संपर्क करें: 6396202244 सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586
Read more