एफसीआई से सेवानिवृत्त कर्मचारी की पत्नी के निधन पर शोक
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय खाद्य निगम से सेवानिवृत्त व वैश्य कर्मचारी समिति हापुड से सम्बध्द परस राम बंसल की धर्मपत्नी 69 वर्षीया श्रीमती पुष्पा बंसल का सोमवार की दोपहर निधन हो गया।वह गत कई दिनों से बीमार थी।उनका अंतिम संस्कार बृजघाट गंगा तट पर मंगलवार, 6अगस्त-2024 को किया जाएगा।उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास जवाहर गंज से 6 अगस्त की सुबह 10 बजे शुरू होगी और बृजघाट पहुंचेगी।
Read moreजनपद हापुड़ निवासी रिटायर्ड शिक्षक व साले की बुलंदशहर में सड़क हादसे में मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव कंदौला निवासी 65 वर्षीय ऋषिपाल सिंह और उनके साले 60 वर्षीय वेदपाल सिंह निवासी गांव नगला बिसरी शिकारपुर बुलंदशहर की बुलंदशहर में सड़क हादसे के दौरान मौत हो गई। अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई जिससे परिवार में मातम छाया हुआ है। बुलंदशहर में वलीपुरा नहर मोड़ के पास रविवार की सुबह 11:00 बजे स्कूटी सवार वृद्ध जीजा साले कहीं जा रहे थे कि रास्ते में अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी। आपको बता दे कि जनपद हापुड़ निवासी ऋषिपाल रिटायर्ड शिक्षक थे जबकि उनके साले वेदपाल सिंह प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे। LIVGUARD का इन्वर्टर, बैटरी व सोलर पैनल लगवाने के लिए संपर्क करें: 6396202244 अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700
Read moreपिलखुवा में रेलवे भूमि से अतिक्रमण हटाकर बनाएगा दीवार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा में रेलवे विभाग द्वारा सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कर दीवार बनाई जाएगी। विभाग के अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है। पहले ही विभाग 40 मकानों को चिन्हित कर खुद ही अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दे चुका है। शहर में 40 से अधिक लोगों ने रेलवे की भूमि पर अवैध मकान का निर्माण कर कब्जा कर लिया है जिनमें से अधिकांश मकान गांधी बाजार वाले ओवर ब्रिज से लेकर रेलवे रोड स्थित फाटक तक स्थित है। अधिकारी मकान को चिन्हित कर रेलवे की भूमि को कब्जा मुक्त करने के लिए नोटिस दे चुके हैं लेकिन अभी तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। जमीन को कब्जा मुक्त करा कर दीवार बनाई जाएगी। हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168 अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700
Read moreजानें 06 अगस्त का सब्जियों का भाव
जानें 06 अगस्त का सब्जियों का भाव हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जानें 06 अगस्त का सब्जियों का भाव दिनांक: 06/08/2024 सब्जी भाव (प्रति किलो) देशी टमाटर 50/- खीरा देशी 30/- हरी मिर्च 30/- आलू (चिप्सोना) 30/- आलू (37) 28/- नया आलू 00/- अरबी 50/- घीया 15/- तोरी 25/- कुंदरू 40/- परमल 50/- बन्द गोभी 45/- फूल गोभी 80/- निम्बू 100/- भिंडी 20/- प्याज़ 40/- लहसुन 180/- बैंगन 20/- करेला 20/- पालक 40/- अदरक 200/- नया अदरक 100/- गाजर नई 40/- हरा धनिया 100/- रमास (लोभिया) 50/- कलौदा 100/- शिमला मिर्च 80/- कटहल 40/- गवार फली 60/- काशीफल 20/- कच्चा केला 40/- मूली 30/- खीरा हाईब्रेड 30/- चुकंदर 20/- कमल ककड़ी 100/- आंवला 160/- कच्चा पपीता 40/- मटर 120/- फ्रासलीन 80/- मशरुम 160/- सरसो साग 00/- हरी मेथी 00/- सेम फली 00/- सिंगरी 00/- बधुआ 00/- टिंडा 30/- बाखला 00/- देशी टिंडा 90/- नोट : इन दामों पर हापुड़ की नवीन मंडी में व्यापार हुआ हापुड़ : जानिए 06 अगस्त का सब्जी का भाव S.S.V. (PG) COLLEGE, HAPUR || ADMISSION OPEN 2024-25: 9557707327 सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586
Read moreसिंभावली में संदिग्ध परिस्थितियों में हरियाणा निवासी व्यक्ति की मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव जमालपुर में रविवार की रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरकर मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार हरियाणा क्षेत्र के पलवल के गांव सीहोल निवासी देशवीर बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सेहल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया था। रविवार की रात को कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वह अपने रिश्तेदारों के साथ तहेरे भाई की ससुराल गांव जमालपुर पहुंच गया और छत पर सोने के लिए चला गया। सोमवार की सुबह लोगों ने देखा कि देशबीर घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा है जिसके सिर पर चोट लगी हुई है। आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर फॉरेंसिक टीम, थाना प्रभारी प्रशिक्षु सीओ पियूष मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। साइलेंट जनरेटर खरीदने के लिए कॉल करें: 8171900005 अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700
Read more25 करोड़ रुपए खर्च कर नालों को ढकने की तैयारी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पालिका परिषद शहर के खुले नालों को ढकने की तैयारी कर रही है। इसमें करीब 25 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। नगर पालिका परिषद हापुड़ शहर में लगभग 16 किलोमीटर क्षेत्र के नालों को ढकने का कार्य किया जाएगा जिसका डीपीआर बनाकर शासन को भेज दिया है। शहर के सभी प्रमुख बड़े नाले खुले हुए हैं जिनमे कवर ना होने के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। ऐसे में दुकानदारों ने लोहे के जाल और लकड़ी के बांस लगाकर नालों को कवर किया हुआ है लेकिन उसके कारण नालों के ऊपर अतिक्रमण हो गया है। नगर पालिका परिषद हापुड़ ने खुले नालों को कवर कराने के लिए डीपीआर बनाकर शासन को भेज दिया है जिसमें करीब 25 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा। S.S.V. (PG) COLLEGE, HAPUR || ADMISSION OPEN 2024-25: 9557707327 अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700
Read more