हापुड़: घर में घुसकर दबंगों ने किया हमला, मुकदमा दर्ज
हापुड़: घर में घुसकर दबंगों ने किया हमला, मुकदमा दर्ज हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की स्वर्ग आश्रम रोड पर स्थित एक घर में दबंगों ने घुसकर एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित ने जब शोर मचाया तो पीड़ित के पिता व बहन मौके पर पहुंची जिन्हें भी आरोपियों ने जमकर पीटा। दबंगों ने बेखौफ होकर लोहे की रोड, कट्टे की बट से जमकर पिटाई की। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए इसके बाद आरोपी ईंट-पत्थर से पथराव करते हुए और धमकी देते हुए बाइक पर फरार हो गए। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए स्वर्ग आश्रम रोड निवासी विनोद यादव पुत्र हरिश्चंद्र यादव की तहरीर पर बीएनएस की धारा 191 (2), 333, 74, 115 (2), 352, 351 (2) में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विनोद ने तहरीर देते हुए बताया कि मामला 26 अगस्त का है। जब उनका बेटा अनिकेत यादव घर में मौजूद था तभी आशु सैनी पुत्र साजन सैनी, वैभव शुक्ला पुत्र अरविंद शुक्ला, हर्ष यादव पुत्र संजय, दीपक मादरे पुत्र राजू मादरे निवासीगण केशव नगर कॉलोनी स्वर्गाश्रम रोड हापुड़, उज्जवल जाटव व पांच अज्ञात लोग जबरन घर में घुस आए और उसके बेटे के साथ मारपीट करने लगे। शोर सुनकर पीड़ित की बहन और उसके पिता मौके पर पहुंचे जिन्हें भी आरोपियों ने जमकर पीटा और मौके से भाग खड़े हुए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित पक्ष में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437
Read moreशुभम त्यागी के लेफ्टिनेंट पद पर चयन से हर्ष
शुभम त्यागी के लेफ्टिनेंट पद पर चयन से हर्ष हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड जनपद के गांव नंगोला निवासी शुभम त्यागी का एसएसबी की परीक्षा उत्तीर्ण कर लेफ्टिनेंट के पद पर चयन हुआ है। शुभम त्यागी एक मध्यम वर्गीय किसान परिवार से हैं और उनके पिता एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं। लेफ्टिनेंट के पद पर चयन होने के बाद परिवार और गांव में खुशी का माहौल है।शुभम को बधाई देने वालों का दिन भर तांता लगा रहा। शुभम त्यागी ने बताया कि उन्होंने कक्षा 12 की परीक्षा गाजियाबाद के एक कालेज से की। जबकि एबीएस कालेज से उन्होंने बीटेक की परीक्षा उत्तीर्ण की। उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया हैं। उन्होंने बताया कि सफलता के लिए ईमानदारी से कठिन परिश्रम जरूरी हैं। शुभम त्यागी के लेफ्टिनेंट बनने पर हर्ष का माहौल हैं। सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
Read moreहापुड़ में तैनात सिपाही अनिल साथियों संग गाजियाबाद में गिरफ्तार
हापुड़ में तैनात सिपाही अनिल साथियों संग गाजियाबाद में गिरफ्तार हापुड़/गाज़ियाबाद, सीमन/सतेंद्र राघव (ehapurnews.com): जनपद गाजियाबाद के थाना वेव सिटी पुलिस और स्वाट टीम ने पैसे दोगुने करने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है जिसका खुलासा करते हुए तीन पुलिस कर्मियों सहित छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों से तक़रीबन चार लाख 36 हजार रुपए बरामद हुए है। पकड़े गए बदमाशों में से एक बदमाश नदीम का पूर्व अपराधिक इतिहास भी है। आपको बता दें कि 29 अगस्त को जनपद मेरठ के लोहिया नगर निवासी डॉक्टर मौहतरम ने थाना वेव सिटी में एक शिकायत दर्ज कराई। शिकायत देते हुए शादाब और उनके भाई महाराज तथा बहनोई डॉक्टर मौहतरम को दुबई मुद्रा में पैसे दोगुना करने का लालच देकर आरोपियों ने करीब 12.5 लाख रुपए की ठगी की है जिसके बाद पुलिस ने तत्काल मामले को संज्ञान में लिया तो पता चला कि डॉक्टर मौहतरम ने अपने साले मेहराज और मोहम्मद शादाब के पैसे हड़पने की साजिश खुद रची थी। इसमें उनके पिता मोहम्मद आरिफ, नदीम, रशीद और आशु के साथ-साथ तीन पुलिसकर्मी भी शामिल थे। उसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए पुलिसकर्मी गाजियाबाद के लोनी के अंकुर विहार में डायल 112 में तैनात सिपाही संजय, आगरा में तैनात सिपाही सचिन शर्मा, मुख्य आरक्षी अनिल कुमार हापुड़ में तैनात सिपाही हैं। जानकारी के अनुसार नदीम खुद को एक पार्टी का नेता बताता है। आरोपियों के पास से करीब चार लाख 36 हजार रुपए बरामद हुए है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।…
मसूरी से तमंचा लेकर आया,पुलिस ने दबोचा
मसूरी से तमंचा लेकर आया,पुलिस ने दबोचा हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना धौलाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक शातिर तमंचधारी को गिरफ्तार कर लिया, जिसके कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया है।आरोपी इमरान जनपद गाजियाबाद के थाना मसूरी के अजीज नगर का रहने वाला है।आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत दो मुकद्दमे पहले ही दर्ज है। ऑफर: ई-रिक्शा मात्र 35 हजार की डाउन पेमेंट पर वह भी बिना किसी फाइल चार्ज के : 7906867483
Read moreविहिप का उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना
विहिप का उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): विश्व हिंदू परिषद का पष्टिपूर्ति वर्ष एवं स्थापना दिवस शुक्रवार को हापुड़ के हिंदू सम्मेलन के रुप में मनाया गया जिसकी अध्यक्षता खाद्य तेल उद्यमी ललित अग्रवाल छावनी वालों ने की। हापुड़ सम्मेलन का आरम्भ अतिथियों ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। सम्मेलन के मुख्य वक्ता विहिप के केंद्रीय मंत्री दिनेश कुमार व बृजघाट के पूज्य संत श्री सर्वेश्वरान्द जी महाराज ने विहिप की स्थापना के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और कहा कि60 वर्ष पहले 1964 में विहिप की स्थापना की गई थी जिसकी उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित कर सेवा, सुरक्षा और संस्कार देना था और आज भी है। विहिप का पौधा आज वट वृक्ष बन चुका है। और विश्वभर मे संगठन की शाखाएं है। कार्यक्रम का संचालन विहिप के जिलाध्यक्ष सुधीर चोटी ने किया और अतिथियों को पटका पहना कर स्वागत किया। इस अवसर पर रोहित गर्ग, दीपक चंद्रा, रितिक त्यागी, प्रेम पंडित, गिरीश त्यागी आदि उपस्थित थे। Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
Read moreएचपीडीए ने चार प्रकरणों में की सीलिंग की कार्रवाई
एचपीडीए ने चार प्रकरणों में की सीलिंग की कार्रवाई हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को चार मामलों में सीलिंग की कार्रवाई की। एचपीडीए ने हापुड़ में अवैध रूप से किए गए निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया। हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने हापुड़ में दस्तोई रोड पर जिला अस्पताल के पीछे राकेश कुमार द्वारा 150 वर्ग मीटर में किए गए व्यावसायिक निर्माण को सील कर दिया। हापुड़ की मेरठ रोड पर ईदगाह के सामने गांव असौड़ा में रईस चौहान द्वारा ढाई सौ वर्ग मीटर में किए गए व्यावसायिक निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की। हापुड़ की मोदीनगर रोड पर गांव बदनौली में आलोक कुमार द्वारा 80 वर्ग मीटर में किए गए व्यावसायिक निर्माण के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की। इसके साथ ही हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर सामिया गार्डन में वसीम चौधरी पुत्र मुजाहिद द्वारा 100 वर्ग मीटर में किए गए अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चारों प्रकरणों में सीलिंग की कार्रवाई की और अवैध निर्माण करने वालों को चेतावनी दी कि भविष्य में अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस कार्रवाई के दौरान प्रभारी परिवर्तन/अधिशासी अभियंता प्रवीण गुप्ता, अवर अभियंता जितेंद्र नाथ दुबे, वीरेश कुमार राणा, प्राधिकरण के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500