वैश्य समाज महिला संगठन ने शिक्षकों का किया सम्मान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गुरु गोविंद दोऊ खड़े काके लागू पांय,बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताए गुरु की महिमा का बखान पूरी पृथ्वी को कागज बनाकर और समुद्र की स्याही बनाकर भी नहीं किया जा सकता. इसी श्रृंखला में वैश्य समाज महिला संगठन उo प्रo हापुड़ की अग्रणी शाखा द्वारा शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि उत्कृष्ट समाज की संरचना केवल योग्य शिक्षकों द्वारा ही की जा सकती है। जिला अध्यक्ष अर्चना कंसल ने कहा गुरु अर्थात शिक्षक का स्थान सभी देवी देवताओं से ऊपर है। मंत्री पूनम गुप्ता ने कहा कि शिक्षकों की उत्तम शिक्षा द्वारा ही समाज में फैली कुरीतियों को दूर किया जा सकता है। कोषाध्यक्ष अनीता गुप्ता ने सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर निम्न शिक्षकों को पटका माला व उपहार देकर सम्मानित किया गया। महिला समिति ने प्राचार्य आराधना बाजपेई, मंजू, शारदा, सुनीता सेंचुरी पब्लिक स्कूल, आशा, सुनीता शर्मा, प्रमिला अग्रवाल, पूनम गुप्ता, योग प्रशिक्षक अर्चना कंसल को सम्मानित किया, इस अवसर पर आभा गोयल, अनीता गुप्ता, ममता अग्रवाल, नीना अग्रवाल, अर्चना कंसल, रचना अग्रवाल, प्रमिला अग्रवाल, मधु अग्रवाल आदि उपस्थित रहे Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
Read moreलायंस क्लब हापुड़ स्टार ने किया टीचर्स को किया सम्मानित
लायंस क्लब हापुड़ स्टार ने किया टीचर्स को किया सम्मानित हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लायंस क्लब हापुड़ स्टार के तत्वाधान में क्लब पदाधिकारियों द्वारा नगर के प्रमुख शिक्षकों को उनके शिक्षण स्थान एवम घर पर जा कर सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस क्रम में निम्न अध्यापकों, अध्यापिकाओं को सम्मानित किया गया। दिनेश कुमार शर्मा, चंद्र प्रभा , राजेंद्र सिंघ तोमर , शम्भूदयाल , नीता अग्रवाल , भागीरथी आनंद , सहदेव शर्मा , प्रियंका सिंघल, प्राची मित्तल , मोहिता अरोरा , मोना चुग , नीलू मल्होत्रा , हीना मल्होत्रा . इस उत्तम कार्य के लिए प्रधान तुषार गोयल, सचिव दीपक मित्तल, कोषागार विशाल मल्होत्रा, राजीव गर्ग (कपड़े वाले),नितिन गर्ग सचिन गुप्ता ,अंकित गर्ग आदि ने शिक्षकों को सम्मानित करने में विशेष योगदान दिया। इस सम्मान के लिए सभी शिक्षकों ने दिल से सराहाना की | ऑफर: ई रिक्शा मात्र 35000 की डाउन पेमेंट पर, साथ में पाए एलईडी, आरओ, मिक्सर या वाशिंग मशीन: 7906867483
Read moreधौलाना: डीएम व एसपी ने सुनी समस्याएं
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों ने फरियादियों की फरियाद सुनी और संबंधित को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। हापुड़ के पुलिस अधीक्षक ज्ञानंज्य सिंह, जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने धौलाना तहसील में पहुंचकर लोगों की फरियाद सुनी और उनकी समस्याओं के निपटारे के निर्देश संबंधित को दिए। अन्य तहसीलों में भी संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान सीएमओ डॉ. सुनील कुमार त्यागी, क्षेत्राधिकारी गढ़मुक्तेश्वर स्तुति सिंह, धौलाना थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट आदि उपस्थित रहे जिन्होंने आए हुए फरियादियों की फरियाद सुनी। लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500
Read moreअधिवक्ता मोहिनी तोमर की हत्या का मामला: परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग
हापुड़, सीमन/मोहम्मद आमिर(ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश के कासगंज में अधिवक्ता मोहिनी तोमर की हत्या के मामले में आरोपियों को फांसी की सजा दिलाए जाने और परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग को लेकर धौलाना के अधिवक्ताओं ने बार अध्यक्ष विनोद सिसोदिया के नेतृत्व में अधिकारियों को ज्ञापन सोपा। तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अधिवक्ताओं ने ज्ञापन सौंप कर परिजनों को आर्थिक सहायता तथा आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की। एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
Read moreगणेश चतुर्थी पर बच्चों ने बनाई मिट्टी व पत्ते से गणेश मूर्ति
गणेश चतुर्थी पर बच्चों ने बनाई मिट्टी व पत्ते से गणेश मूर्ति हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड के पास के गांव दौयमी के उच्च प्राथमिक विद्यालय में मीना मंच के अंतर्गत श्री गणेश जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।बच्चों ने मिट्टी से मूर्तियां व पत्तों से गणेश जी बनाकर अपनी -अपनी प्रतिभा का परिचय दिया और गणेश जी का चित्र बनाकर उनके जन्मोत्सव बहुत उत्साह के साथ में मनाया।बच्चो ने गणेश जी की आरती भी की।बच्चों के सनातन संस्कृति के प्रति लगाव को देखकर ग्रामीणो ने प्रशंसा कर उनका उत्साहवर्धन किया। Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606
Read moreआनंद ने लांच किया पनीर डोसा बैटर, टोफू व सोया फ्रोजन चाप
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आनंदा डेयरी लिमिटेड डेयरी क्षेत्र में एक अग्रणी नाम है। आज बड़े गर्व से अपने विजन को आगे बढ़ाते हुए आनंदा डेयरी के चेयरमेन डा. राधेश्याम दीक्षित ने रेडी टू कुक और फ्रोजन प्रोडक्ट कैटेगरी में एक और कदम आगे बढ़ाते हुए अपने नए प्रोडक्ट पनीर डोसा बैटर, 32 ग्राम प्रोटीन से भरपूर टोफू और भारत में पहली बार बिना मैदा और आटा के बनाई गई सोया फ्रोजन चाप लॉन्च किया है। उपरोक्त प्रत्येक प्रोडक्ट की बाजार खपत वर्तमान समय में लगभग 4800 करोड़ रुपए प्रतिवर्ष का है। इन सभी की साल दर साल 18 परसेंट की वार्षिक दर से वृद्धि के साथ खपत बढ़ रही है। उक्त अति उत्साहक वृद्धि का मुख्य कारण आम लोगों की आधुनिक जीवन शैली में बदलाव, एकल परिवारों की तेजी से बढ़ती हुई संख्या और शहरी पलायन की प्रवृत्तियां है। आनंदा के यह सभी प्रोटीन से भरपूर प्रोडक्ट बिना हाथ से छुए अति आधुनिक ऑटोमेटिक मशीनों के द्वारा तैयार किए गए है। आनंदा के सभी उच्च गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट अब राजस्थान, महाराष्ट्र ,वेस्ट बंगाल, मध्य प्रदेश और बैंगलोर सहित, संपूर्ण भारत के अलावा विदेशों में भी उपलब्ध है। इस लॉन्चिंग के अवसर पर आनंदा डेयरी डायरेक्टर सुनीता दीक्षित सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहें। एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065