शानू त्यागी हत्याकांड: गांव में आज शाम होगी महापंचायत

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बागपत में हुई शानू त्यागी निवासी गांव मोहम्मदपुर आजमपुर सिंभावली जनपद हापुड़ की मौत के मामले में रविवार को उसके परिजनों ने एक महापंचायत का आयोजन किया है। रविवार की शाम करीब 4:00 बजे के आसपास यह महापंचायत की जाएगी जिसमें आसपास के क्षेत्र के ग्रामीण भी इकट्ठा होंगे। परिजनों का कहना है कि शानू त्यागी की हत्या की गई है। मामले में बागपत पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया जिसके चलते उन्होंने महापंचायत का ऐलान किया है। आपको बता दें कि शानू का शव 23 अगस्त को बागपत के सिंघावली के बड़ौत सराय मार्ग पर विधायक लिखी गाड़ी में मिला था। फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457

Read more

पटेल नगर में आवारा कुत्ते बना रहे लोगों को निशाना

पटेल नगर में आवारा कुत्ते बना रहे लोगों को निशाना हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। अब एक कुत्ते ने पटेल नगर में रहने वाले लोगों और राहगीरों को अपना निशाना बनाया है। यह कुत्ता आए दिन लोगों पर हमला कर रहा है। एक चिकित्सक को भी इस कुत्ते ने अपना निशाना बनाया। मोहल्ले में रहने वाले डॉक्टर रोहित पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गए। स्थानीय लोगों को कहना है कि आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है लेकिन उन्हें पकड़ने वाला कोई नहीं है जिसकी वजह से लोगों को काफी ज्यादा परेशानी हो रही है। निवेश करने का सुनहरा मौका आनंद विहार हापुड़ में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत दुकान एवम ऑफिस । DM कार्यालय के बराबर में होशियारी देवी हॉस्पिटल के सामने पार्किंग सुविधा के साथ लोन सुविधा उपलब्ध 15.88 लाख से शुरू । पाएं coin हर बुकिंग पर । ऑफर केवल 10 बुकिंग पर मान्य । संपर्क: 9520807055

Read more

भारत विकास परिषद हापुड़ ने शिक्षकों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारत विकास परिषद् हापुड परिवर्तन के तत्वधान में शिक्षक दिवस मनाया गया। शिक्षकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान दिया गया। हापुड के डीपीएस की प्रधानाचार्य “मीना आनंद”, कमला अग्रवाल गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या “पारुल शर्मा”, दीवान पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य “शुभ्रा अवस्थी ” एलन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य “डॉ. आराधना बाजपेयी ” और शिक्षकगण को भारत विकास परिषद द्वारा पुरस्कार देकर सम्मनित किया गया। संस्था की अध्यक्ष डॉ आराधना बाजपेयी ने बताया कि शिक्षक दिवस भारत में एक महत्वपूर्ण रूप में जाना जाता है, क्योंकि यह डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस का सम्मान करता है| सचिव शिल्पी गर्ग ने बताया कि शिक्षक दिवस का दिन महान गुरुओं को समर्पित है, जिन्होनें हमें ज्ञान ,मूल्य और जीवन की सही दिशा दी है| कोषाध्‍यक्ष रेखा सिंह ने बताया बच्चों की सबसे पहली गुरु उनकी माँ होती है, और वही उसे न केवल उत्तम संस्कार प्रदान करती है बाल्की उसे समाज में व्यवहार करना भी सिखाती है| महिला संयोजिका बीना गर्ग ने बताया कि शिक्षक ही हमारे जीवन से अज्ञानता के अंधकार को दूर कर ज्ञान के प्रकाश से भारते हैं| मीडिया प्रभाकर बबीता सिंह ने बताया एक शिक्षक सिर्फ एक मार्गदर्शन ही नहीं होता बल्कि एक गुरु, एक मित्र ,और प्रेरणा का स्रोत होता है। इस अवसर पर बबीता सिंह, शिल्पी गर्ग, ज्योति सिंह, महिमा गोयल, सोनिया सूरी, शोभा सिंगल, राखी गर्ग ,रेनू गर्ग ,बीना गर्ग, दीपिका बंसल ,ममता वर्मा, अर्चना गर्ग,कल्पना मित्तल ,रेखा सिंह, पूनम गुप्ता,ममता अग्रवाल आदि उपस्थित रहे. आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437

Read more

हापुड़ पहुंचने पर सांसद आदित्य यादव का जोरदार स्वागत

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): समाजवादी पार्टी के सांसद आदित्य यादव रविवार को हापुड़ पहुंचे। इस दौरान पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। रविवार को सांसद आदित्य यादव जब हापुड़ पहुंचे तो पूर्व जिला अध्यक्ष तेजपाल प्रमुख, पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया। वृंदावनम अमृतसरिया दा चस्का’ नए अंदाज में लेकर आए हैं चूरचूर नान व अमृतसरी छोले: 8218584166

Read more

आर्य समाज के संस्कारों को निरंतर आगे बढ़ाने पर किया विचार

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आर्य समाज मंदिर हापुड़ में 2024 -25 के पदाधिकारी तथा अंतरंग सदस्यों द्वारा आर्य समाज के संस्कारों, वैदिक विचारों व क्रियाकलापों को निरंतर आगे बढ़ाने पर विचार किया गया। प्रातः की सभा में वैदिक भजन व प्रवचन के उपरांत आर्य समाज के धर्माचार्य श्री धर्मेंद्र शास्त्री जी ने कहा कि सभी आर्यों को आर्य समाज के वैदिक विचारों को निरंतर आगे बढ़ना चाहिए। तत्पश्चात नवचयनित प्रधान पवन आर्य ,मंत्री संदीप आर्य कोषाध्यक्ष अमित शर्मा व अन्य सभी पदाधिकारियों अन्तरंग सदस्यों को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर आर्य समाज की महिला प्रधान वीना आर्या, मंत्री प्रतिभा भूषण , कोषाध्यक्ष रेखा गोयल तथा सुंदरलाल आर्य, संजय शर्मा, सुरजीत सिंह , सुरेंद्र कबाड़ी आदि अनेकों आर्यजन उपस्थित रहे । सभा के उपरांत प्रधान पवन आर्य ने सभी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। घर में है दीमक की समस्या, फ्री इंस्पेक्शन के लिए करें कॉल: 8077979922

Read more

error: Content is protected !!