पिलखुवा: कर वसूली के मामले में पिलखुवा नगर पालिका को मिला नवां स्थान
पिलखुवा: कर वसूली के मामले में पिलखुवा नगर पालिका को मिला नवां स्थान हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की पिलखुवा नगर पालिका परिषद को कर वसूली के मामले में प्रदेश में नवां स्थान मिला है। प्रदेश भर में टॉप 10 में नगर पालिका कर वसूली के मामले में शामिल हुई है। नगर पालिका ने वसूली के अभियान को और तेज कर दिया है। इससे पहले नगर पालिका पिलखुवा कर वसूली के मामले में फिसड्डी साबित हुई थी लेकिन वसूली की रणनीति बनाकर वसूली करने के मामले में उसने यह मुकाम हासिल किया है। चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
Read moreगढ़: प्रयागराज में चोरी करने वाला आरोपी दो लाख की नकदी व जेवरात समेत गिरफ्तार
गढ़: प्रयागराज में चोरी करने वाला आरोपी दो लाख की नकदी व जेवरात समेत गिरफ्तार हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से पुलिस ने अवैध असलहा, चोरी की एक मोटरसाइकिल और जनपद प्रयागराज से चोरी किए हुए जेवर, दो लाख की नकदी बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम इनाम कुरैशी पुत्र मोहम्मद कुरैशी निवासी नाजिम कॉलोनी थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़ है। आरोपी के खिलाफ जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर और प्रयागराज के थाना शिवकुटी में कुल तीन मुकदमे दर्ज हैं। क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा ने बताया कि आरोपी इनाम कुरैशी को गढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसके खिलाफ प्रयागराज के थाना शिवकुटी में चोरी का मुकदमा दर्ज है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चोरी किए हुए जेवर और दो लाख रुपए नगद बरामद किए हैं। साथ ही गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र से चोरी हुई एक बाइक भी बरामद की है। गिरफ्तार किया गया आरोपी इनाम कुरैशी बेहद शातिर किस्म का अपराधी है जिसे पुलिस ने बुधवार को गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान फूलड़ी नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए आभूषण और दो लाख की नकदी, एक अवैध तमंचा व एक मोटरसाइकिल बरामद की है। फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
हापुड़ जनपद के विकास गर्ग जोन मंत्री निर्विरोध निर्वाचित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): केमिस्ट्स एवं ड्रग्गीसट्स फेडरेशन उत्तर प्रदेश (सीडीएफयूपी) की त्रिवार्षिक चुनाव (वर्ष कार्यकाल 2024-2025-2026) एवं आम सभा की बैठक होटल ओरछा पैलेस, ओरछा, निकट झाँसी में आयोजित हुई जिसके मुख्य अतिथि दया शंकर मिश्र, मंत्री खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश सरकार थे। पार्टी के कार्यक्रम में व्यस्त होने की वजह से मुख्य अतिथि का आगमन न होने के कारण उन्होंने वीडियो मैसेज द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया और अपना शुभकामना संदेश दिया। आम सभा में केमिस्टों के हितों की रक्षा करने देश व प्रदेश में दवाओं की अवैध ऑनलाइन ट्रेडिंग से आ रही दिक्कतों पर भी गंभीर विचार व मंथन किया गया और इस संदर्भ में उचित निर्णय लिये गये। महासचिव सुरेश गुप्ता ने कहा कि अवैध ऑनलाइन दवाइयों के कारोबार को अगर प्रदेश और केंद्र सरकार बंद नहीं करेगी तो सीडीएफयूपी सरकार के खिलाफ सड़को पर उतरकर आंदोलन करेगी। उन्होंने ने कहा दवाओं के अवैध ऑनलाइन कारोबार पर कोई रोक न होने की वजह से उपभोक्ताओं को नशे की और नकली दवाएं की आपूर्ति अवैध ऑनलाइन कारोबारियों द्वारा करने की प्रबल संभावना रहती है जिस पर तुरंत रोक लगाई जानी चाहिए अन्यथा दवा कारोबारी अपने प्रतिष्ठान को अनिश्चित काल के लिये बंद करेंगे। बैठक में दवा के कानून, दवाओं के रख-रखाव कोल्ड चेन और आम जनता व उपभोक्ता को अच्छी गुणवत्ता की दवाई उपलब्ध हो पर गंभीर चर्चा की गई। प्रदेश अध्यक्ष संदीप चतुर्वेदी ने सदन को आश्वस्त करते हुए कहा कि दवा व्यवसाय मे आ रही समस्याओं और विभाग के पोर्टल की विषंगतिओं के संदर्भ में बहुत जल्द ही प्रदेश के मुख्यमंत्री से प्रादेशिक संस्था का…
Read moreटीबी रोगियों को गोद लेने वालों में जुड़ा एक और नाम
टीबी रोगियों को गोद लेने वालों में जुड़ा एक और नाम श्री बांके बिहारीजी हॉस्पिटल भी बना निक्षय मित्र हॉस्पिटल ने 50 क्षय रोगियों को लिया है गोद हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़, 25 सितंबर, 2024। पिलखुवा में धौलाना रोड पर स्थित श्री बांके बिहारीजी हॉस्पिटल ने क्षय रोगियों को भावनात्मक और सामाजिक सहयोग के साथ पुष्टाहार उपलब्ध कराने का जिम्मा लिया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) सुनील कुमार त्यागी के आव्हान पर हॉस्पिटल की ओर से 50 क्षय रोगियों को गोद लिया गया। इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर डा. मयंक राघव ने अपने कर कमलों से क्षय रोगियों को पुष्टाहार वितरित किया। डा. राघव ने कहा कि क्षय रोगियों को उच्च प्रोटीन और विटामिन युक्त डाइट की जरूरत होती है। इससे रोगी की रिकवरी बेहतर होने के साथ ही दूसरे संक्रमण लगने का खतरा भी कम रहता है। क्षय रोगियों को संबोधित करते हुए जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राजेश सिंह ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा क्षय रोगियों को जांच और उपचार की निशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इसके अलावा क्षय रोग विभाग समाज के संभ्रांत लोगों, स्वयंसेवी संस्थाओं और औद्योगिक व व्यापारिक प्रतिष्ठानों के सहयोग से क्षय रोगियों को पोषाहार उपलब्ध कराता है ताकि किसी भी रोगी को अच्छी व पौष्टिक खुराक लेने में कोई परेशानी न हो। उन्होंने क्षय रोगियों से आव्हान किया कि अपने सभी परिजनों की जांच अवश्य कराएं। टीबी की बीमारी सांस के जरिए फैलती है, संपर्क में रहने वालों को भी संक्रमण का खतरा रहता है। क्षय रोगी एडॉप्शन कार्यक्रम के दौरान जिला पीपीएम समन्वयक सुशील चौधरी ने रोगियों को बताया कि…
Read moreगुमशुदा दो बालको को पुलिस ने किया बरामद
गुमशुदा दो बालको को पुलिस ने किया बरामद हापुड, सीमन (ehapurnews.com):ऑपरेशन स्माइल अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर पुलिस ने दो गुमशुदा बच्चों को अथक प्रयास के बाद अल्प समय में सकुशल बरामद कर परिजनों से मिलाया। पुलिस के अनुसार 22 सितम्बर-2024 को एक व्यक्ति ने थाना हापुड़ नगर पर आकर सूचना दी कि उसका पोता व धेवता घर से बिना बताये कहीं चलो गए हैं जिसको काफी तलाश करने पर कुछ पता नहीं चला सका।यह सूचना मिलने पर थाना हापुड़ नगर पुलिस द्वारा तत्काल गुमशुदा बच्चों की तलाश हेतु आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लाई गई। हापुड पुलिस द्वारा जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन स्माइल अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर पुलिस द्वारा दोनों गुमशुदा बच्चों को अथक प्रयास के बाद अल्प समय में सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा हापुड पुलिस का आभार प्रकट करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी। गुमशुदा बच्चों को सकुशल बरामद करने वाली पुलिस टीमः-उ0नि0 श्री विवेक चौहान थाना हापुड़ नगर जनपद हापुड, है०कां0 प्रशांत अत्रि थाना हापुड़ नगर जनपद हापुड है। 3. कां0 तरुण कुमार थाना हापुड नगर जनपद हापुड़। वृंदावनम अमृतसरिया दा चस्का’ नए अंदाज में लेकर आए हैं चूरचूर नान व अमृतसरी छोले: 8218584166
Read moreमेन हाल में गिरे गोवंश को बाहर निकाला
मेन हाल में गिरे गोवंश को बाहर निकाला हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के दतियाना बाईपास के पास सड़क के समीप एक गोवंश खुले मैनहोल में गिर गया। पास से गुजर रहे गौ सेवकों की नजर गोवंश पर पड़ी जिसके बाद उन्होंने जेसीबी मशीन को मामले से अवगत कराया और कड़ी मशक्कत के बाद गोवंश को बचा लिया। साथ ही में मेन होल का ढक्कन खुला छोड़ने पर नाराजगी जाहिर करते हुए लापरवाहों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मामला बुधवार का है जब पीर नगर प्रधान पिंटू को राहगीरों ने मामले से अवगत कराया। इसके बाद गौ सेवक परविंदर चौधरी हरोड़ा, निमेष तोमर, नितिन रावल आदि ने मिलकर गोवंश को निकालने की योजना बनाई और जेसीबी मशीन की मदद से नंदी को बाहर निकाला। इस दौरान रामे सैनी, परमा सैनी, पप्पू मावी, विपिन त्यागी, सोनू प्रजापति आदि का भी सहयोग रहा। सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
Read more