ऊर्जा नगर निगम के पांच अधिकारियों पर गिरी गाज

हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ – मेरठ एमड़ी ईशा दुहन ने लापरवाह अधिकारियो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। हापुड़ मे ऊर्जा निगम के पांच अधिकारियों को सस्पेंड किया है। कार्यों में लापरवाही बरतने के चलते विद्युत विभाग के अधिकारियो पर कार्रवाई हुई है। अधीक्षण अभियंता, एक एसडीओ, दो अवर अभियंता व एक सीए पर कार्यवाही हुई है जिससे ऊर्जा विभाग में हड़कंप मचा है। विभाग ने संजीव आनंद शिविर सहायक द्वितीय, अंतर्गत विद्युत वितरण मंडल-हापुड़ को निलंबित किया है जो शासन की मंशा के अनुरूप कार्य न करते हुए अपने आधारित पद के अनुरूप कर्तव्य एवं दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता बरतने के दोषी पाए गए हैं जिन्हें तत्कालीन प्रभाव से निलंबित किया गया है। संजीव आनंद को जीवन निर्वाह भत्ता आदि का भुगतान तब तक नहीं किया जाएगा जब तक की वह आवश्यक प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करते कि वह किसी अन्य सेवायोजन, व्यापार, वृद्धि या व्यवसाय में नहीं लगे हैं। वहीं बाबूगढ़ के छावनी में तैनात अवर अभियंता लेखराज सिंह के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है जिसे तत्काल निलंबित कर दिया गया है। लेखराज सिंह पुत्र चंद्रपाल अवर अभियंता अंतर्गत विद्युत वितरण खंड प्रथम हापुड़ समेत अन्य कई अधिकारियों पर गाज गिरी है। वहीं मौर्य आनंद कुमार अवर अभियंता के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है जिसे निलंबित कर दिया गया है। एसडीओ देवेंद्र कुमार, अधीक्षण अभियंता अवनीश पर गाज गिरी है।

Read more

कन्वेंशन सेंटर के डिजाइन कराने हेतु एचपीडीए की दक्ष आर्किटेक्ट चयन प्रक्रिया में पांच ने किया प्रतिभाग

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की आनन्द विहार आवासीय योजना स्थित कन्वेंशन सेन्टर के डिजाईन कराने हेतु दक्ष आर्किटेक्ट चयन प्रक्रिया के तहत ई-निविदा के माध्यम से अभिरूची की अभिव्यक्ति प्राप्त की गयी थी जिसमें 05 आर्किटेक्ट फर्मों द्वारा प्रतिभाग किया गया था। इन निविदा की तकनिकी शर्ते पूर्ण करने वाली 03 आर्किटेक्ट फर्म M/s Dexterous Designers and Associates, M/s RDX Architects & M/s Skyline Infraworld Pvt.Ltd. द्वारा कन्वेंशन सेन्टर के डिजाईन के सम्बन्ध में अपना प्रजेंटेशन मंगलवार को अपरान्ह 03:00 बजे से प्राधिकरण सभागार में प्रस्तुत किया गया। प्रजेंटेशन के अवलोकन प्राधिकरण उपाध्यक्ष, डा० नितिन गौड़ के साथ प्रभारी सचिव प्रवीण गुप्ता, वित्त नियंत्रक अंजू सिंह, अधीक्षण अभियन्ता राजकुमार वर्मा, नगर नियोजक राजीव रतन शाह, अधिशासी अभियन्ता तेजवीर सिंह एवं अवर अभियन्ता, अंगद सिंह तथा अजय सिंघल द्वारा किया गया।

Read more

हम सब ने यह ठाना है भारत को स्वच्छ बनाना है

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): किसान पी जी कॉलेज सिंभावली (हापुड़) में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत “गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती” का आयोजन प्राचार्य प्रोफेसर विजय गर्ग के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम का आरंभ प्राचार्या द्वारा ध्वजारोहण के साथ किया गया तथा उसके उपरांत गांधी जी तथा शास्त्री जी के फोटो पर पुष्प अर्जित किए गए और सर्व-धर्म पाठ छात्र एवं छात्राओं द्वारा किया गया। प्राचार्या द्वारा दिए गए अध्यक्ष वक्तव्य में कहा गया कि महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री दोनों ही सरलता एवं सादगी के प्रतीक है। उनके विचारों में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य महत्वपूर्ण बिंदु है। इस भौतिकवादी युग में सादा एवं सरल जीवन हमें पर्यावरण के अत्यंत समीप अनुभव कराता है। इसी क्रम में प्रोफेसर सुमन पाल सिरोही ने महात्मा गांधी तथा शास्त्री जी जीवन से प्रेरणा लेने के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया। उपरोक्त शपथ प्राचार्य द्वारा दिलाई गई। तत्पश्चात महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया। छात्राओं ने महाविद्यालय प्रांगण की सफाई की जिसके अंतर्गत सिंगल यूस प्लास्टिक को छात्राओं ने एकत्रित किया एवं उसका निस्तारण किया गया। स्वच्छता रैली का प्रारंभ प्राचार्या ने हरी झंडी दिखाकर किया जिसमें छात्राओं ने जन सामान्य के मध्य स्वच्छता का संदेश दिया। छात्राओं ने रैली में अत्यंत उत्साह जनक नारे लगाते हुए आसपास के समस्त नागरिकों को जागरूक करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि “हम सब ने यह ठाना है भारत को स्वच्छ बनाना है “”स्वच्छ भारत से स्वस्थ भारत” बनता है सिंगल यूस प्लास्टिक एवं प्लास्टिक के काम से कम प्रयोग के नारे लगाए। मंच का संचालन कर रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ॰…

Read more

केशव मारवाड़ गर्ल्स डिग्री कॉलेज पिलखुवा में स्वच्छता पखवाड़े के दौरान दिया स्वच्छता का संदेश

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): केशव मारवाड़ गर्ल्स डिग्री कॉलेज पिलखुआ में डॉ शशि शर्मा और डॉ प्रीति कौशिक के निर्देशन में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चले स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत “स्वच्छता ही सेवा” में मुख्य अतिथि के रूप में पारुल सिंह वरिष्ठ कोष अधिकारी हापुड़, अनीता चौहान सीओ पिलखुआ के समक्ष सरस्वती वंदना के माध्यम से स्नेहा चौधरी ने कार्यक्रम की शुरुआत की। सवा, नगमा, समरीन ने आए हुए अतिथियों का स्वागत गान से स्वागत किया। सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभाव” विषय पर केंद्रित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सादिया, स्नेह, दिशा, बिल्किस, सना ने प्लास्टिक प्रयोग को कम से कम करने और स्वच्छता पर बल दिया। प्रिया गुनगुन सारिका शगुन ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ शशि शर्मा और प्राचार्य डॉक्टर निशा गर्ग को इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष आशा गुप्ता ने “कचरा प्रबंधन” हेतु कूड़ेदान दिए। कार्यक्रम में सफाई कर्मचारी खूबकला को 25 वर्षों से महाविद्यालय को स्वच्छ वातावरण देने के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे डॉक्टर मंजू जैन, डॉक्टर चेतना तायल, अर्चना शिवानी प्रिया प्रवेश स्वर्ण लता सिंह इसरार ललित गुप्ता सम्मिलित रहे।

Read more

जेब में रखा मोबाइल फटा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव सरावा में एक युवक का मोबाइल फोन अचानक फट गया। बताया जा रहा है कि सात महीने पहले युवक ने मोबाइल फोन खरीदा था जो कि मंगलवार को अचानक फट गया। इस दौरान युवक मामूली रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि मोबाइल गर्म हो गया जिसके बाद आग निकलने लगी और किसी तरह युवक ने खुद को बचाया और जेब में रखा मोबाइल बाहर निकाला। मोबाइल पूरी तरह जल कर राख हो गया।

Read more

अठसैनी गांव की पहली महिला चिकित्सक बनेगी काजल रानी, ग्रामवासियों में खुशी का माहौल

अठसैनी गांव की पहली महिला चिकित्सक बनेगी काजल रानी, ग्रामवासियों में खुशी का माहौल स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, लखीमपुर खीरी में एमबीबीएस में मिला एडमिशन हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गढ़मुक्तेश्वर: तहसील क्षेत्र के गांव अठसैनी गांव के किसान सतवीर सिंह की छोटी बेटी काजल रानी ने नीट परीक्षा पास कर माता-पिता व क्षेत्र का नाम रोशन किया था। काजल रानी नें नीट ऑल इंडिया रैंकिंग में 9970 वां स्थान प्राप्त किया था। जिससे स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय जनपद लखीमपुर खीरी में एडमिशन मिला है। उनकी सफलता से परिवार सहित पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है। काजल रानी पांच वर्ष से घर पर ही रहकर ऑनलाइन नीट की तैयारी कर रही थी। उन्होंने बताया कि वह एमबीबीएस की डिग्री लेने के बाद चिकित्सा क्षेत्र में देश की सेवा करना चाहती हैं। काजल रानी ने हाईस्कूल की परीक्षा वर्ष 2016 में हाई स्कूल व इंटरमीडियेट की परीक्षा वर्ष 2018 में सी0बी0एस0 इंटर कॉलेज फतेहपुर नारायण जनपद मेरठ से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। इसके बाद वह नीट की तैयारी में जुट गई। अपनी सफलता को लेकर काजल रानी का कहना है कि इसमें उनकी मेहनत के साथ उनके बड़े भाई ललित कुमार व पिता सतवीर सिंह का आशीर्वाद रहा है।

Read more

error: Content is protected !!