हापुड़: वैश्य अधिवक्ता संघ ने मनाई महाराजा अग्रसेन जयंती
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के बार रूम में गुरुवार को वैश्य अधिवक्ता संघ द्वारा अग्र शिरोमणि महाराजा अग्रसेन जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान अधिवक्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया और उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान मुकुल अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, अक्षय गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, पंकज अग्रवाल, विवेक गर्ग, विशाल अग्रवाल, विकास त्यागी सचिव, अतुल जैन, दीपांशु कनोडिया, हैप्पी बंसल, राजपाल सिंह सिसोदिया, जयप्रकाश, संजय अभिलाष सिंह, हेमंत कंसल, बिनु जैन, हर्षित अग्रवाल, रविंद्र अग्रवाल आदि एडवोकेट उपस्थित रहे।
Read moreकामयाबव्या कोचिंग सेंटर से कोचिंग लेने वाले भाई के बाद बहन ने मारी बाजी
कामयाबव्या कोचिंग सेंटर से कोचिंग लेने वाले भाई के बाद बहन ने मारी बाजी हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की फ्रीगंज रोड पर स्थित कामयाबव्या कोचिंग सेंटर ने एक बार फिर सफल परिणाम देते हुए अपने भरोसे को कायम रखा है। कामयाबव्या कोचिंग सेंटर के यहां कोचिंग लेने वाली विभु मित्तल ने सफलता हासिल की है। विभूति मित्तल ने नीट 2024 की परीक्षा उत्तीर्ण उत्तीर्ण की है जिनका चयन जीएमसी गोण्डा के लिए हो गया है। आपको बता दें कि विभूति के भाई वेदांत मित्तल ने भी कामयाबी कोचिंग सेंटर से ही कोचिंग ली थी जिसने वर्ष 2021 में नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर एलएलआरएम मेरठ में प्रवेश लिया था। हापुड़ के एसएसवी इंटर कॉलेज के डॉक्टर विजय कुमार मित्तल की बेटी विभूति मित्तल ने 2024 में नीट परीक्षा उत्तीर्ण की है तो उनके पुत्र वेदांत मित्तल ने 2021 में नीट की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। बच्चों की सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है। इसी के साथ कामयाबव्या कोचिंग सेंटर से पढ़ने वाले ध्रुव भारद्वाज, अर्नव गोयल, चिराग शर्मा, अलकित चौधरी, गार्गी कौशिक, दिव्यांशु सिंह, काजल रानी, प्रियांशु, वेद, ऋषभ, अनमोल सिंह, सोनम रानी, विशाल कुमार, ग्रेसी वर्मा, निशांत मावी, नमन सारस्वत आदि ने भी आई आई टी व जेईई की परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन किया है।
Read moreकलम आज उनकी जय बोल का विमोचन
कलम आज उनकी जय बोल का विमोचन हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हिन्दी साहित्य परिषद् हापुड के तत्वावधान में गुरुवार को आयोजित एक समारोह में कलम आज उनकी जय बोल काव्य संकलन का विमोचन किया गया और कवियों ने कविता पाठकर काव्य संकलन के महत्व पर प्रकाश डाला।समारोह में कवि शिव प्रकाश शर्मा,राम आसरे गोयल,अशोक गोयल,डा.पुष्पा गर्ग, बीना गोयल,गरिमा त्यागी आदि उपस्थित थे।
Read moreजीएस यूनिवर्सिटी ने चलाया स्वच्छता अभियान
जीएस यूनिवर्सिटी ने चलाया स्वच्छता अभियान हापुड़, सीमन/रियाज अहमद (ehapurnews.com): जीएस यूनिवर्सिटी पिलखुवा हापुड़ में सफाई अभियान आयोजित हुआ इस अभियान में उपनिदेशक मनोज शिशोदिया सहित अस्पताल के सभी गणमान्य लोगों ने झाड़ू लेकर आसपास के सभी इलाकों में सफाई करके आसपास के एवं समाज के लोगों को यह संदेश देने का प्रयास किया यदि हम चाहे तो हम अपने आसपास के वातावरण को दूषित तथा गंदा होने से स्वयं बचा सकते हैं। डॉक्टर प्रदीप गर्ग ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे देशभर में स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने की उद्देश्य से जीएस यूनिवर्सिटी समय समय पर सफाई अभियान का आयोजन करती रहती है। आज हम सभी लोग महात्मा गांधी की जयंती के शुभ अवसर पर यह अभियान चलाकर आम और खास सभी लोगों को यह संदेश देना चाहते हैं कि हमारी स्वच्छता की जिम्मेदारी हमीं पर है। सफाई अभियान को लीड कर रहे अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी एस एन सिंह ने बताया कि हम अपने घर से इस स्थान पर आते हैं जहां संस्कार लेकर हम वापस अपने घर जाते हैं जो कुछ हम यहां सीखते हैं उसे अपने घर समाज गली मोहल्ले में जाकर धरातल स्तर पर उतरने एवं लागू करने की आवश्यकता है हमें हमारे आसपास की नाली सड़क तथा किसी भी स्थान को गंदा होने से बचने की जिम्मेदारी स्वयं लेनी होगी हमको किसी भी प्रकार के पॉलिथीन बैग का उपयोग करने से बचना चाहिए। सफाई अभियान के दौरान महाराणा सुरक्षा सेवा के प्रबंध निदेशक श्री मनोज राणा ने भाग लिया और पर्यावरण से कीचड़ साफ करने जैसी सामाजिक बुराइयों को खत्म…
Read moreबस की टक्कर से अनियंत्रित होकर पलटा कैंटर
बस की टक्कर से अनियंत्रित होकर पलटा कैंटर हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के ततारपुर मोड़ के पास गुरुवार की सुबह एक बस ने आगे चल रहे कैंटर में जोरदार टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान कैंटर पलट गया और बस क्षतिग्रस्त हो गई। बस में सवारियां थी। इस दौरान चीख पुकार मच गई। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है लेकिन सड़क हादसे के दौरान कैंटर पलट गया जिसकी वजह से यातायात प्रभावित हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कैंटर को साइड कराया। मामले की जांच शुरू कर दी। मामला गुरुवार का है जब एक कैंटर गढ़ से दिल्ली की ओर जा रहा था। जैसे ही वह ततारपुर मोड़ के पास पहुंचा तो पीछे से आ रही बस के चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया जिसके बाद बस केंटर से टकरा गई और कैंटर सड़क पर पलट गया। इस दौरान चीख पुकार मच गई। लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
गांव बछलोता में पहले नवरात्र पर माता की ज्योति के साथ निकली भव्य यात्रा
गांव बछलोता में पहले नवरात्र पर माता की ज्योति के साथ निकली भव्य यात्रा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ के बछलोता में हर वर्ष की भांति सीकरी मन्दिर मोदीनगर से ज्योति लेकर माता के भक्तों का एक जत्था बछलोता पहुंचा और गांव की परिक्रमा कराने के बाद गांव के बाहर बने मन्दिर में यह अखंड ज्योत स्थापित की जो पूरे नवरात्रे प्रज्वलित होगी। मन्त्रो के साथ ज्योत स्थापित हुई। उसके बाद भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।
Read more