अस्पताल परिसर में सात फीट लम्बा सांप निकलने पर उड़े होश
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के प्रीत विहार में स्थित अस्पताल में रेड स्नेक सांप निकलने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया जिसकी वजह से मरीज, चिकित्सकों, तीमारदारों में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। सूचना पाकर वनकर्मी मौके पर पहुंचे जिन्होंने सांप को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। सभी ने राहत की सांस ली। जानकारी के अनुसार मामला गुरुवार का है। जब प्रीत विहार में स्थित अस्पताल में एक सांप देख सभी के होश उड़ गए। वन विभाग की टीम ने सांप को पकड़ा। करीब 7 फीट लंबे सांप को देखकर सभी के होश उड़ गए। इसके बाद सांप को पकड़कर वनकर्मी भारत, नीतीश और राहुल सिंह ने सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।
Read moreहापुड़ : बैंक हड़ताल से कारोबार पर बुरा असर
यूनाईटेड फोरम आफ बैंक यूनियन के आह्वान पर हापुड़ क्षेत्र के बैंकों में शुक्रवार को पूर्ण हड़ताल रही और बैंकों पर ताले लगे रहे। बैंक हड़ताल से व्यापारिक कामकाज पर बुरा असर पड़ा है। बैंक कर्मचारी शनिवार को भी हड़ताल पर रहेंंगे। हड़ताली बैंक कर्मचारी शुक्रवार को यहां कोठी गेट स्थित सिंडीके ट बैंक पर एकत्र हुए। उन्होंने मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर नारेबाजी की। यू पी बैंक इम्पलाइज यूनियन के सचिव एल आर गुप्ता ने हड़ताली बैंक कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए केंद्र सरकार पर वायदा खिलाफी का आरोप लगाया और कहा कि सरकार अनावश्यक रुप से संगठन की मांगों को टाल रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को अविलम्ब नहीं माना गया तो बैंक कर्मचारी 11,12 व 13 मार्च को हड़ताल करेंगे और फिर एक अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल रहेगी। उनकी मुख्य मांगें है कि बैंकिग प्रणाली पांच दिवसीय हो। पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल किया जाए,पारिवारिक पेंशन में सुधार हो, मूल वेतन के साथ विशेष भत्ते का विलय किया जाए। रोशन कुमार , दीपक, डी पी सिंह, एल आर कंसल, आर के माहेश्वरी, विवेक गर्ग,सुशील शर्मा, गोविंद कुमार सहित सैकड़ों कर्मचारी प्रदर्शन में शामिल हुए। Originally posted 2020-01-31 16:56:39.
Read moreबेटे सहित गायब महिला को पुलिस ने बरामद किया
बेटे सहित गायब महिला को पुलिस ने बरामद किया हापुड, सीमन (ehapurnews.com): ऑपरेशन स्माइल अभियान के अन्तर्गत थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने गुमशुदा महिला व बच्चे को अथक प्रयास के बाद अल्प समय में सकुशल बरामद कर परिजनों से मिलाया है।यह महिला 3 अक्टूबर से बेटे सहित गायब थी।
Read moreबाबूगढ़: सड़क हादसे में पांच लोग घायल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के बछलोता फ्लाईओवर के पास आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्राली में कार ने सवार टक्कर मारदी। हादसे में पांच लोग घायल हो गई जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रत्यक्षदर्शी नवनीत कुमार ने बताया कि कार चालक ने आगे चल रही ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी जिससे चीख पुकार मच गई। इस दौरान वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के ग्राम बछलोता फ्लाईओवर के पास नेशनल हाईवे 9 पर कार ने पीछे से ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी जिससे कार में सवार पांच लोग घायल हो गए जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को नजदीक के देवनन्दनी अस्पताल हापुड़ में भर्ती कराया।
पवन मेठी बने बालाजी सेना हिंदू संगठन के प्रदेश अध्यक्ष, गढ़ में हुआ भव्य स्वागत
पवन मेठी बने बालाजी सेना हिंदू संगठन के प्रदेश अध्यक्ष, गढ़ में हुआ भव्य स्वागत हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बालाजी सेना भारत हिंदू संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकमल रस्तोगी ने हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर आर्य समाज मंदिर रोड निवासी सनातनी धर्म रक्षक पवन शर्मा को प्रदेश का अध्यक्ष मनोनीत किया है। इस अवसर पर बालाजी सेना भारत के प्रदेश अध्यक्ष बने पवन शर्मा ने कहा कि वे पूरी मेहनत, ईमानदारी, लगन के साथ उत्तर प्रदेश में संगठन को मजबूती प्रदान करने के कार्य, एवं संगठन को आगे बढ़ाते हुए मजबूती प्रदान करने का कार्य करेंगे। पवन मेठी नगर के सामाजिक,धर्मार्थ के कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहते हैं इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष कौशल पांडियन, ब्राह्मण समाज के रिंकू शुक्ला, हिंदू युवा वाहिनी के टिंकू शर्मा, पूर्व अध्यक्ष रामावतार राजोरा, ओबीसी मोर्चा के दीपक वर्मा, तीर्थ पुरोहित समिति के अध्यक्ष अमित गौतम राजकुमार शर्मा लालू,पराग शर्मा, शिव मिश्रा, दीपक शर्मा, प्रदीप कौशिक संदीप शर्मा सहित सैकड़ो नगर वासियों ने गढ़ नगर में पहुंचने पर स्वागत किया
Read moreट्रक चालक की हत्या व लूट का आरोपी 11 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा,25 हजार का इनाम था घोषित
ट्रक चालक की हत्या व लूट का आरोपी 11 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा,25 हजार का इनाम था घोषित हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड जनपद के थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने ट्रक चालक की हत्या कर ट्रक लूट की घटना में गत 11 वर्ष से फरार चल रहे 25 हजार रूपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मेरठ के थाना परतापुर के गांव रिठानी की मलिन बस्ती का नितिन है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा वर्ष-2013 में अपने सहभियुक्तों के साथ मिलकर थाना बहादुरगढ़ क्षेत्रांतर्गत ट्रक चालक अनिल शर्मा की हत्या कर ट्रक लूटने की घटना कारित की गई थी तथा हापुड़ पुलिस द्वारा उसके साथियों को मय ट्रक सहित गिरफ्तार किया गया था परन्तु अभियुक्त नितिन लगातार फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक हापुड़ द्वारा 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।पुलिस ने बदमाश नितिन को जेल भेज दिया है
Read more