फंदे से लटककर व्यक्ति ने दी जान
फंदे से लटककर व्यक्ति ने दी जान हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के छावनी में स्थित बिजली घर के पास मौजूद कॉलोनी में रहने वाले 38 साल के व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। परिवार में मातम छाया हुआ है। परिजनों ने व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई कर रही है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार 38 वर्षीय व्यक्ति दिल्ली स्थित कंपनी में नौकरी करता था जिसने कुछ समय पहले नौकरी छोड़ दी थी। बताया जा रहा है कि वह तनाव में था जिसने शुक्रवार को अपनी पत्नी के दुपट्टे से लटक कर आत्महत्या कर ली। व्यक्ति की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।
Read moreमहंत के बयान पर मुस्लिम युवाओं का प्रदर्शन, पहुंचे एसपी कार्यालय
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): डासना मंदिर के महंत नरसिंहानंद सरस्वती के इस्लाम धर्म को लेकर कही गई कथित अमर्यादित टिप्पणी से खफा मुस्लिम युवाओं ने शुक्रवार को हापुड़ में उपजिलाधिकारी के दफ्तर पर प्रदर्शन किया और वह फिर एसपी कार्यालय पहुंचे। साथ ही महंत के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। मुस्लिम युवा मंच हापुड़ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अबदुल कादिर एडवोकेट की अगुवाई में फिरोज मलिक, इरशाद, आमिर मीर, युनूस मौहम्मद, कमाल मंसूरी आदि एसपी कार्यालय हापुड़ के दफ्तर पर पहुंचे और मांग के समर्थन में प्रदर्शन किया। मंच के पदाधिकारियों ने एक ज्ञापन अधिकारियों को दिया। मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने चेतावनी दी है कि यदि महंत के विरुद्ध अविलम्ब रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई तो वह 5 अक्तूबर को ईदगाह परिसर में भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
हापुड़ में एंट्री के समय प्रतीत होता है कि नगर में नहीं बल्कि इंडस्ट्रियल एरिया में कर रहे हैं प्रवेश
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिला हापुड़ के नगर हापुड़ में प्रवेश करने पर ऐसा प्रतीत होता है कि शहर में न प्रवेश करके, किसी इंडस्ट्रीयल एरिया में जा रहे है क्योंकि शहर में प्रवेश करने से पहले दिल्ली रोड पर ट्रांसपोर्ट नगर में ग्राम सबली के मोड़ तक अनगिनत ट्रैक्टर ट्राली की फैक्ट्री सड़क पर (मेन रोड पर) मौजूद है जो सड़क पर अतिक्रमण कर रखती है। ट्राली, ट्रैक्टर, ट्रक बाड़ी व बड़े ट्रालों का निर्माण खुलेआम हापुड़ कलैक्ट्रेट, एसपी कार्यालय के पास चल रहा है। अनेक बार शिकायत करने पर भी इधर कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है जबकि दिल्ली हापुड़ का मेन रोड तो साफ-सुथरा व रौनकदार होना चाहिए। लोगों की मांग है कि उच्च अधिकारी मामले में कार्रवाई करें।
Read moreहापुड़ की जिलाधिकारी ने सुनी शिकायतें,किया निबटारा
हापुड़ की जिलाधिकारी ने सुनी शिकायतें,किया निबटारा हापुड़ सूवि(ehapurnews.com): हापुड़ कलैक्ट्रेट पर जिलाधिकारी कार्यालय पर जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा द्वारा प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को भी अपने नियत समय सुबह 10:00 बजे से अपराह्न तक जन शिकायतें सुनी। जन सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी को राजस्व, नगर पालिका, पुलिस विभाग, विकास विभाग सम्बंधित अनेक शिकायतें प्राप्त हुई। इस दौरान शिकायतकर्ताओं द्वारा आय, जाति प्रमाण पत्र, विधवा, वृद्धा, विकलांग पेंशन, किसान सम्मान निधि, कालोनियों में साफ—सफाई व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था बाधित होने, पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज ना करना, आपसी लड़ाई—झगड़ा, गृह कलेश से सम्बंधित शिकायतों से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। इस दौरान कार्यालय पर जनसुनवाई हेतु शिकायतकर्ताओं की भीड़ लगी रही। वहीं कुछ लोगों द्वारा शिकायत का निष्पक्ष व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण होने पर जिलाधिकारी का आभार प्रकट किया। जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा ने शिकायत सुनते हुए क्रमवार सभी शिकायतकर्ताओं को आश्वासन दिया कि शिकायतों का निस्तारण पूर्ण गुणवत्ता के साथ किया जायेगा। वहीं मौके पर कुछ शिकायतों हेतु जिलाधिकारी द्वारा सम्बंधित अधिकारी से दूरभाष पर सम्पर्क कर त्वरित कार्यवाही करते हुए निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी महोदया ने शिकायतों से सम्बंधित अधिकारियों को शिकायत प्रेषित करते हुए निर्देशित किया कि शिकायत का निस्तारण समयान्तराल में पूर्ण गुणवत्ता से किया जाना सुनिश्चित किया जाए। किसी भी पात्र लाभार्थी को उसको मिलने वाली योजनाओं के लाभ से वंचित ना रखा जाएं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार एवं मंशानुरूप जनता की सेवा करना हमारा प्रथम कर्त्तव्य हैं। अत: पद की गरिमा को समझते हुए अपने कार्यों का पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से निर्वहन करें।
Read moreगोयल इंडस्ट्रीज के कच्ची घानी सरसों तेल पर 50 हजार जुर्माना
गोयल इंडस्ट्रीज के कच्ची घानी सरसों तेल पर 50 हजार जुर्माना हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ जनपद में खाद्य पदार्थों में मिलावट पर चलाए गए अभियान में अधोमानक पाए गए खाद्य पदार्थो के 20 प्रतिष्ठानों पर सितम्बर माह में करीब पौने पांच लाख रुपए अर्थदंड लगाया गया है। इन 20 प्रतिष्ठानों में सर्वाधिक अर्थदंड गोयल इंडस्ट्रीज हापुड़ कच्ची घानी सरसों के तेल पर पचास हजार रुपए अर्थदंड लगाया गया है। विवरण इस प्रकार है। 1-सुभाष पुत्र श्री हरिओम निवासी ग्राम कस्तला कासमाबाद, थाना- पिलखुआ जनपद- हापुड (महिन्द्रा बुलेरो गाडी से सप्लाई) पनीर,दस हजार रूपए,-2गोयल इण्डस्ट्रीज निकट आई.टी.आई. दिल्ली रोड हापुड,कच्ची घानी सरसो का तेल पचास हजार रुपए,3-रविन्द्र यादव पुत्र श्री विजय सिंह निवासी 150 राजीव नगर मण्डी चौक गढ़मुक्तेश्वर हापुड (देवेन्द्र टी स्टॉल स्वर्ग आश्रम रोड हापुड),मिश्रित दूध,पच्चीस हजार रूपए,4-मनोज कुमार पुत्र श्री सुखवीर निवासी० ग्राम एवं पोस्ट सफियाबाद लोटी थाना- मुन्डाली जनपद मेरठ (मोटर साईकिल पर सप्लाई),मिश्रित दूध,बीस हजार रूपए,5-मौ० अली पुत्र श्री तौसीफ निवासी ग्राम घुघराला थाना- हाफिजपुर जनपद हापुड (मोटरसाईकिल पर सप्लाई),भैस का दूध,पच्चीस हजार रूपए,6-रोहित कुमार पुत्र श्री राजपाल सिंह निवासी ग्राम भोवापुर थाना- सिम्भावली जनपद- हापुड (मोटर साईकिल से सप्लाई),मिश्रित दूध,पच्चीस हजार रूपए,7-सतीश कुमार पुत्र श्री देवेन्द्र सिंह निवासी ग्राम शौलाना, थाना MILK धौलाना, जनपद हापुड (मावा भट्टी),पच्चीस हजार रूपए,8- मौ० कैफ पुत्र श्री अफसर अली, निवासी ग्राम बडौदा सिहानी, सपनावत, हापुड (मोटरसाईकिल पर सप्लाई),मिश्रित दूध,पच्चीस हजार रूपए,9-अजय कुमार पुत्र नन्हे सिंह निवासी- म0न0-61, रेलवे रोड गढ़मुक्तेश्वर पोस्ट गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड (आकाशदीप स्वीटस गढ चौपला गढ़मुक्तेश्वर हापुड)खोया,बीस हजार रूपए10- अजय कुमार पुत्र नन्हे सिंह निवासी- म0न0-61, रेलवे रोड गढ़मुक्तेश्वर पोस्ट गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड (आकाशदीप स्वीटस गढ चौपला गढ़मुक्तेश्वर…
Read moreजनपद हापुड़ में करीब दो हजार टन डीएपी मौजद
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): किसानों को डीएपी एनपीके की कमी ना हो इसके चलते कृषि विभाग ने स्टॉक पूर्ण करने की तैयारी शुरू कर दी है। आलू और सरसों की बुआई का समय शुरू हो चुका है। वहीं चंद दिनों के बाद गेहूं की बुआई भी शुरू हो जाएगी। जिला कृषि अधिकारी डॉक्टर मनोज कुमार ने बताया कि वर्तमान में करीब 746 टन डीएपी जिले में पहले से ही मौजूद थी। इसी बीच बुआई के समय को देखते हुए 1257 टन डीएपी अतिरिक्त मंगा ली गई है। इस समय करीब 2000 टन डीएपी मौजूद है। इसके अतिरिक्त 1500 टन एनपीके और 1,000 टन यूरिया जिले में उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि सभी उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित कर दिया गया है कि वह जमीन के आधार पर किसानों को उर्वरक उपलब्ध कराएं।
Read more