अधीक्षण अभियंता हापुड़ का चार्ज सुधीर कुमार को मिला
अधीक्षण अभियंता हापुड़ का चार्ज सुधीर कुमार को मिला हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता समेत पांच अधिकारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई हुई। उसके बाद मेरठ एमडी कार्यालय से सुधीर कुमार को हापुड़ में अधीक्षण अभियंता पद की जिम्मेदारी दी गई है जिनका कहना है कि बिजली व्यवस्था में सुधार उनकी प्राथमिकता है। आपको बता दें कि बुधवार को अधीक्षण अभियंता समेत पांच के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई हुई थी जिनपर ड्यूटी में लापरवाही बरतने का आरोप है।
Read moreगांव में 10 करोड़ रुपए से होंगे विकास कार्य
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गांव में जल्द ही विकास होगा, इसके लिए शासन ने 10 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं। 15वें वित्त आयोग के तहत यह धनराशि आवंटित की गई है जिससे गांव में सड़क, नाली व खड़ंजे का निर्माण कराया जाएगा। शासन ने 15वें वित्त आयोग के तहत 8 करोड़ का बजट जारी किया है तो वहीं राज्य वित्त आयोग से करीब दो करोड़ रुपए की धनराशि मिली है। शासन से मिली राशि से ग्राम पंचायत में विकास कार्य कराए जाएंगे जिसमें नाली निर्माण, सीसी रोड, पानी की निकासी आदि कार्य कराए जाएंगे।
Read moreरिश्वत लेने वाले संविदाकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, बर्खास्त के साथ-साथ हुआ ब्लैक लिस्ट
रिश्वत लेने वाले संविदाकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, बर्खास्त के साथ-साथ हुआ ब्लैक लिस्ट हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बिजली विभाग में भ्रष्ट और लापरवाह के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है। अब बिजली विभाग में रिश्वत लेकर मीटर बदलने के आरोपी संविदाकर्मी को बर्खास्त कर दिया गया है जिसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। आरोपी संविदाकर्मी को सबक सिखाने के लिए उसे ब्लैक लिस्ट भी कर दिया गया है। ऊर्जा निगम में संविदा पर तैनात हिमांशु कुमार का रिश्वत लेकर मीटर एक से दूसरे स्थान पर लगाने की वीडियो वायरल हुई थी। उसके बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। वहीं आरोपी संविदाकर्मी हिमांशु कुमार की सेवा को समाप्त कर दिया गया है। उसे ब्लैकलिस्ट भी किया गया है।
Read moreदो दिन में मिले पांच डेंगू के मरीज, आंकड़ा पहुंचा 16
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में डेंगू धीरे-धीरे पैर पसारता जा रहा है। गुरुवार को दो और डेंगू के मरीजों के मिलने से जिले में संख्या बढ़कर 16 हो गई है। बुधवार को तीन नए मरीज सामने आए थे। ऐसे में दो दिनों में 5 मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं। इसी के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम को सर्वे के दौरान गुरुवार को 29 स्थानों पर डेंगू का लार्वा मिला जिसे नष्ट किया गया।
Read moreहापुड़: गांधी जयंती पर भी केशवनगर स्थित स्कूल में चलीं कक्षाएं
हापुड़: गांधी जयंती पर भी केशवनगर स्थित स्कूल में चलीं कक्षाएं हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मोदीनगर रोड पर संचालित एक विद्यालय दो अक्टूबर महात्मा गांधी की जयंती पर नियमों के विपरीत खुला। अवकाश के बावजूद छात्रों को पढ़ाया गया। यदि स्कूल के सीसीटीवी की जांच की जाए तो असलियत सामने आ जाएगी। विभाग को स्कूल पर शिकंजा कसना चाहिए। हापुड़ की मोदीनगर रोड पर संचालित एक स्कूल ने गांधी जयंती पर अवकाश के दिन भी स्कूल का संचालन किया जहां छात्रों को पढ़ाया भी गया। हालांकि अभिभावकों ने स्कूल से इसका विरोध किया लेकिन स्कूल ने किसी की नहीं सुनी। स्कूल प्रबंधन की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े होते हैं। आखिर अवकाश के दिन स्कूल क्यों खोला गया? यह सवाल बना हुआ है। स्कूल प्रबंधन की मनमर्जी से सभी परेशान हैं। सूत्र बताते हैं कि गांधी जयंती मनाने के लिए स्कूल खोला गया लेकिन विभाग सीसीटीवी कैमरे की जांच करें तो कक्षाओं का संचालन भी मिलेगा। मामले की जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए। यह स्कूल पहले भी चर्चाओं में आ चुका है जब स्कूल की बस में तय संख्या से अधिक छात्रों को बस में ठूसकर उन्हें घर छोड़ा जा रहा था।
Read moreमहिला आरपीएफ स्टाफ के लिए 35 लाख से बनेगा बैरक
महिला आरपीएफ स्टाफ के लिए 35 लाख से बनेगा बैरक हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आरपीएफ महिला स्टाफ के लिए 35 लाख रुपए की लागत से बैरक बनाएगा। रेलवे संपत्ति और यात्रियों की सुरक्षा के लिए ट्रेनें, रेलवे स्टेशन पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल महिला स्टाफ के लिए बैरक का निर्माण होगा। रेलवे अधिकारियों द्वारा भेजा गया प्रस्ताव मुख्यालय द्वारा मंजूर कर लिया गया है। अब टेंडर जारी कर दिया गया है। करीब 35 लाख रुपए की लागत से बैरक का निर्माण होगा। हापुर रेलवे स्टेशन पर स्थित आरपीएफ थाने में पुरुष कर्मियों के साथ-साथ मिल कर्मियों की भी तैनाती है जो रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में यात्रियों, रेलवे संपत्ति की सुरक्षा के लिए यात्रियों को जागरुक करते हैं। रेलवे स्टेशन के पास पुरुष कर्मियों के लिए बैरक बनाए गए हैं जिसमें हाल, मनोरंजन कक्ष, रसोई, जिम की सुविधा उपलब्ध है लेकिन महिला पुलिस के लिए बैरक की सुविधा न होने की वजह से उन्हें रेलवे क्वार्टर में शिफ्ट किया गया है। रेलवे के अधिकारियों द्वारा पिछले वर्ष आरपीएफ महिला पुलिसकर्मियों के लिए बैरक का निर्माण करने का मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया था जिसे मंजूरी मिल गई है। महिला बैरक का निर्माण छोटे फ्लाईओवर के पास स्थित पुरुष वर्ग के निकट ही होगा। करीब 35 लाख रुपए की लागत से महिला बैरक में कमरा, हॉल, किचन, शौचालय, जिम का निर्माण होना है जिसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है।
Read more