हापुड़ रेलवे स्टेशन को मिला नई साप्ताहिक ट्रेन का ठहराव
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। रेलवे ने अब एक नई ट्रेन का ठहराव हापुड़ को दिया है। आनंद विहार टर्मिनल से पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के राधिकापुर रेलवे स्टेशन तक के लिए रेलवे ने साप्ताहिक ट्रेन की शुरुआत की है। इस ट्रेन को हापुड़ रेलवे स्टेशन पर पांच मिनट का ठहराव दिया गया है। ऐसे men इस रूट पर चलने वाली यात्रियों को राहत मिलेगी। ट्रेन का संचालन साप्ताहिक शुरू किया गया है। ट्रेन संख्या 14012 आनंद विहार से राधिकापुर साप्ताहिक एक्सप्रेस का नियमित संचालन 6 अक्टूबर से शुरू होगा जबकि ट्रेन संख्या 14011 राधिकापुर से आनंद विहार टर्मिनल का नियमित संचालन 8 अक्टूबर से होगा।
Read moreब्रज भक्त पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा बहिष्कार करे-
ब्रज भक्त पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा बहिष्कार करे- हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में 5 अक्टूबर से श्री शिव महापुराण कथा पंडित प्रदीप मिश्रा करेंगे।यह वही पंडित प्रदीप मिश्रा है जिसने ब्रज की श्री राधारानी के प्रति अमर्यादित टिप्पणी की थी जिसके विरोध में तमाम ब्रजवासी उठ खड़े हुए थे और बाद में मिश्रा ने ब्रजवासियों से क्षमा मांगते हुए बरसाना के श्री राधारानी मंदिर में नाक रगड़ कर माफी मांगी थी।हापुड के ब्रज भक्त भी पंडित प्रदीप मिश्रा से खफा है।ब्रज साहित्य के लेखक व ब्रज भक्त सत्यप्रकाश सीमन ने ब्रज भक्तो से आव्हान किया है कि पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का बहिष्कार करें और प्रशासन से अनुरोध है कि कथा की अनुमति न दी जाए।कथा के लिए भारी चंदा एकत्र हो रहा है।लाखों की भीड़ जुटाने के लिए पंडाल में व्यवस्था की गई है।पुलिस व प्रशासन के समक्ष श्रोताओ की भीड को संभालना एक चुनौती होगा।
Read moreजाने 04 अक्तूबर का सब्जियों का भाव
जाने 04 अक्तूबर का सब्जियों का भाव हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जाने 04 अक्तूबर का सब्जियों का भाव दिनांक: 04/010/2024 सब्जी भाव (प्रति किलो) देशी टमाटर 80/- टमाटर हाईब्रिड 60/- खीरा देशी 40/- हरी मिर्च 80/- आलू (चिप्सोना) 30/- आलू (37) 28/- नया आलू 00/- अरबी 50/- घीया 30/- तोरी 40/- कुंदरू 40/- परमल 50/- बन्द गोभी 40/- फूल गोभी 100/- निम्बू 150/- भिंडी 50/- प्याज़ 60/- लहसुन 300/- बैंगन 50/- करेला 40/- पालक 60/- अदरक 00/- नया अदरक 60/- गाजर नई 40/- हरा धनिया 150/- रमास (लोभिया) 50/- कलौदा 100/- शिमला मिर्च 100/- कटहल 70/- गवार फली 70/- काशीफल 30/- कच्चा केला 40/- मूली 30/- खीरा हाईब्रेड 30/- चुकंदर 40/- कमल ककड़ी 100/- आंवला 90/- कच्चा पपीता 30/- मटर 150/- फ्रासलीन 70/- मशरुम 220/- सरसो साग 40/- हरी मेथी 00/- सेम फली 00/- सिंगरी 00/- बधुआ 00/- टिंडा 30/- बाखला 00/- देशी टिंडा 90/- नोट : इन दामों पर हापुड़ की नवीन मंडी में व्यापार हुआ हापुड़ : जानिए 04 अक्तूबर का सब्जी का भाव
Read moreनवरात्रों के दूसरे दिन पूजन हेतु उमड़े श्रद्धालु
नवरात्रों के दूसरे दिन पूजन हेतु उमड़े श्रद्धालु हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नवरात्रों के दूसरे दिन शुक्रवार को हापुड़ के देवी मंदिरों में पूजा अर्चना हेतु भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के दूसरे स्वरुप मां ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना कर परिवार में सुख समृद्धि तथा विश्व में शांति की मांग की। बताते है कि भगवती ब्रह्माचारिणी के पूजन से भगवान शिव भी प्रसन्न होते है। यम, नियम के बंधन से मुक्ति मिलती है। ब्रह्म को प्राप्त करने के लिए भगवती ने तपस्या की इसलिए उनका नाम ब्रह्मचारिणी पड़ा। हापुड़ की सिद्धपीठ श्री चंडी मंदिर, मां पथवारी, श्री मंशा देवी मंदिर व मां दुर्गा मंदिर, मां शाकुम्भवरी देवी मंदिर, शीतला माता मंदिर श्रद्धालुओं ने पहुंच कर मां दुर्गा की पूजा अर्चना करके मां से आशीर्वाद मांगा और परिवार में सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर हापुड़ के मंदिरों को विशेष रोशनी व फूलों से सजाया गया। नगर पालिका हापुड़ ने मंदिरों के निकट तथा आस-पास के क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चला कर सड़कों पर चूना आदि डाला गया तथा पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु विशेष इंतजाम किए तथा मंदिरों पर महिला पुलिस तैनात की गई।
Read more