कम्पोजिट विद्यालय मुबारकपुर सलामतपुर में आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कंपोजिट विद्यालय मुबारकपुर सलामतपुर ब्लॉक सिंभावली जनपद हापुड़ में वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई आत्म रक्षा प्रशिक्षण समापन कार्यक्रम समस्त स्टाफ और बच्चों ने मिलकर बहुत ही खूबसूरत तरीके से मनाया। समस्त छात्राओं को अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी पुनीत तेवतिया व प्रशिक्षिक मनप्रीत खैरा के द्वारा प्रमाण पत्र वितरित करके कार्यक्रम समाप्त किया गया। ज़िला सचिव कबड्डी संघ हापुड़ पुनीत तेवतिया ने कहा कि जीवन में धैर्य और अनुशासन से ही व्यक्ति सफल हो पाता है और खेलों में भी धैर्य और अनुशासन ही जीत की पूंजी है। एक अच्छा खिलाड़ी खेल में आई हुई कठिनाईयों से उभरकर जीत का वरण करता है और ऐसे ही जीवन में खेलों जैसी जीवटता रखने वाला व्यक्ति कभी हारता नहीं। खेल के अभ्यास से मनुष्य का चारित्रिक और आध्यात्मिक विकास भी होता है। ज़िला व्यायाम शिक्षक मनप्रीत खैरा ने बताया कि वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा योजना के तहत प्रशिक्षण दिया गया। शासन की ओर से बेटियों को यह प्रशिक्षण आत्म सुरक्षा के दृष्टि से दिलाया जा रहा है, ताकि बेटियां सशक्त बन सकें। इस प्रशिक्षण से बालिकाओं के भीतर आत्म बल का विकास होगा। प्रशिक्षण में मार्शल आर्ट प्रशिक्षु बेटियों को जूडो कराटे ताइक्वांडो में पारंगत किया गया, ताकि विपरीत परिस्थितियों में आने पर वह स्वयं मुकाबला कर सकें। बालिकाओं को जरूरी हेल्पलाइन नंबर भी नोट कराए गए। विद्यालय की साहसी बेटियां आत्मरक्षा के गुर सीखकर सशक्त और निर्भीक बन रही हैं बेटियां। बेटियों को तितली नहीं, मधुमक्खी बनाइए, जिनके पास पंख भी हों और डंक भी। शहद जैसी मिठास से भरपूर, किन्तु जरूरत पड़ने पर मुंह सुजा देने की क्षमता रखने वाली बेटियां…

Read more

मां मंशा देवी मंदिर में 12 अक्टूबर को होगा विशाल जागरण का आयोजन

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित मां मनसा देवी मंदिर में नवरात्रि महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। शुक्रवार 11 अक्टूबर को मंदिर में छप्पन भोग लगाया जाएगा तो शनिवार 12 अक्टूबर को विशाल जागरण का आयोजन होगा। इस दौरान भजन गायक अपनी वाणी से माहौल को आस्था के रंग में रंगेंगे जिन्हें सुनने के लिए बड़ी संख्या में भक्तों के पहुंचने की उम्मीद है जिसको लेकर मंदिर समिति ने तैयारी कर ली है।

Read more

कमिश्नर ने सुनी लोगों की समस्याएं

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में लोग अपनी-अपनी फरियाद लेकर पहुंचे जिनकी समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश अधिकारी ने दिए। हापुड़ की पुरानी कलेक्ट्रेट में संपूर्ण समाधान दिवस पर मेरठ कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे पहुंची जिन्होंने लोगों की फरियाद सुनी। इस दौरान अन्य अधिकारी मौजूद रहे। आए हुए फरियादियों की फरियाद को सुन संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाए और फरियादी को परेशान ना किया जाए। वहीं जनपद हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, पुलिस अधीक्षक हापुड़ ज्ञानंज्य सिंह ने शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर गढ़ तहसील में जनता की फरियाद सुनी और प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्ता के साथ निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसी के साथ धौलाना में भी संपूर्ण समाधान दिवस के तहत फरियादियों की फरियाद सुनी गई।

रिश्वतखोर जेई हुआ निलंबित

रिश्वतखोर जेई हुआ निलंबित हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ऊर्जा निगम में भ्रष्टाचार का जबरदस्त बोल वाला है। अवर अभियंता ने उपभोक्ता से 30 हजार रिश्वत ले लिए जो कि उसकी नौकरी पर बन आए। 30,000 की रिश्वत लेना जेई को भारी पड़ गया। जेई को निलंबित कर दिया गया है। मुख्य अभियंता ने जेई मुकेश कुमार को निलंबित कर दिया है जिससे विभाग में हड़कंप मचा है। हरौड़ा बिजली घर से जुड़े गांव सिंगरपुर में एक उपभोक्ता ने घरेलू कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। अवर अभियंता मुकेश कुमार ने 10 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा कर देने और दो किलोवाट का कनेक्शन करने के बदले 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। आरोपी रिश्वतखोर के को पीड़ित ने 30 हजार रुपए दिए। इसके बाद उसने कनेक्शन कर दिया। अधीक्षण अभियंता ने इस मामले की जांच की जिसमें आरोप सिद्ध हुआ। इतना ही नहीं 10 केवीए का ट्रांसफार्मर कहां से लाकर लगाया गया जेई इसका जवाब भी नहीं दे सका। इसी के साथ अवर अभियंता मुकेश कुमार ने किसान को भी नलकूप कनेक्शन देने में अनियमितता बरती। एस्टीमेट में एक खंभा लिया गया था जबकि मौके पर दो खंबे लगाए गए। इस मामले में जेई मुकेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है।

Read more

हापुड़ की ऋतु शर्मा बनीं मिसेज फेशनिस्ट

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की ऋतु शर्मा ने गुरुग्राम में आयोजित मिसेज इंडिया एशिया 2024 के दूसरे सीजन में बाज़ी मारी है। हापुड़ निवासी ऋतु शर्मा ने मिसेज फेशनिस्ट का खिताब जीतकर जिले का नाम रोशन किया। ऋतु शर्मा ने बताया कि फैशन मिराकी के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय कार्यक्रम में थाईलैंड, दुबई, हांगकांग के प्रतिभागियों के साथ देश के विभिन्न राज्यों से प्रतिभागियों ने भाग लिया था। इसमें ऋतु शर्मा ने एक हजार प्रतियोगियों में से फाइनल रहकर मिसेज फैशनिस्ट का खिताब अपने नाम किया। बेटी की इस सफलता पर पिता जयकुमार शर्मा, माता दीपा शर्मा के साथ पति मयंक जौहरी ने बधाई दी है।

Read more

गृह क्लेश में महिला ने खाया जहर, मौत

गृह क्लेश में महिला ने खाया जहर, मौत हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव परतापुर में एक महिला ने गृह क्लेश में जहरीला पदार्थ खा लिया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गांव परतापुर की 28 वर्षीय शिवानी का घर में किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था। शुक्रवार को घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई। परिवार में मातम छाया हुआ है।

Read more

error: Content is protected !!