कोठीगेट से 21 कार्य दिवसीय विशेष क्षय रोगी खोज अभियान का शुभारंभ
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़, 15 मई, 2023। शासन के निर्देश पर सोमवार को एकीकृत निक्षय दिवस के साथ 21 कार्य दिवसीय क्षय रोगी खोज अभियान का शुभारंभ हो गया। जिला महिला चिकित्सालय कोठीगेट से जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर ने हरी झंडी दिखाकर विशेष अभियान के लिए राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) की मॉनिटरिंग टीम रवाना की। नागर ने इस मौके पर कहा – प्रधानमंत्री की प्राथमिकता वाले टीबी मुक्त भारत अभियान की अगुआई करके जैसे मैं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हूं उसी तरह इस अभियान में जुटे हर अधिकारी- कर्मचारी के लिए भी अभियान का हिस्सा होना गौरव की बात है।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा – हमें वर्ष 2025 तक भारत को टीबी मुक्त करने के प्रधानमंत्री के संकल्प को समय से पहले पूरा करना है। इसके लिए जरूरी है कि हर उस व्यक्ति की टीबी जांच की जाए, जिसे दो सप्ताह से खांसी, खांसी में बलगम या खून आता हो, बुखार रहता हो, अचानक वजन कम हो, सीने में दर्द रहता हो या रात में सोते समय पसीना आता हो।
जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. राजेश सिंह ने मॉनिटरिंग टीम को संबोधित करते हुए कहा – शासन के निर्देश पर क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों (एचडब्ल्यूसी) के शामिल होने से हमारा नेटवर्क काफी विशाल हो गया है।
डा. सिंह ने कहा -एचडब्ल्यूसी पर टीबी संबंधी सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए 21 कार्य दिवसीय विशेष अभियान टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में मील का पत्थर साबित होगा। एचडब्ल्यूसी की पहुंच दूरदराज के क्षेत्रों तक होने से गांव-गांव और घर-घर टीबी संबंधी सेवाओं को पहुंचाने में मदद मिलेगी। एनटीईपी कर्मचारी इस अभियान के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे और अधिक से अधिक क्षय रोगियों को खोज जल्द से जल्द उन्हें उपचार पर लाने का काम करेंगे।
उन्होंने बताया – पहले चरण में टीबी के प्रति जागरूकता कार्यक्रम होंगे और दूसरे चरण में स्क्रीनिंग की जाएगी। आशा कार्यकर्ता घर -घर जाकर लक्षण युक्त व्यक्तियों को चिन्हित करेंगी। कार्यक्रम के दौरान पीपीसी चिकित्सा प्रभारी डा. योगेश गुप्ता, जिला कार्यक्रम समन्वयक दीपक शर्मा, जिला पीपीएम समन्वयक सुशील चौधरी, जिला पीएमडीटी समन्वयक मनोज कुमार गौतम, एसटीएस हसमत अली, एसटीएलएस बृजेश कुमार और दीपक हूण आदि मौजूद रहे।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457