डग्गामार बस पर 22 हजार रूपए जुर्माना
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की सड़कों पर दौड़ रहे डग्गामार वाहन पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद हापुड में चलाए जा रहे अवैध व डग्गामार वाहनों के चैकिंग अभियान के अन्तर्गत यातायात पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान अवैध रूप से चल रही डग्गामार बस को सीज कर दिया और 22हजार रूपए का अर्थ दंड लगाया गया है।बस में ओवर लोड सवारिया भर गांव खेडा की सड़क पर रही थी कि ट्रैफिक पुलिस की नजल से नही बच पाई।पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा।
VIDEO: वर्षों पुराने दर्द से पाएं कुछ ही दिनों में छुटकारा!: 8445851699