हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ और गढ़मुक्तेश्वर के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है। अब पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विभाग ने कदम उठाया है जहां 30 करोड रुपए की लागत से पेयजल व्यवस्था को सुधारा जाएगा। अमृत योजना दो के तहत गढ़मुक्तेश्वर में 23.55 करोड़ तथा बाबूगढ़ में 6.35 करोड़ रुपए से ओवरहेड टैंक, पानी की पाइप लाइन, नलकूप का निर्माण होगा। इसके लिए टेंडर भी जारी हो गए हैं।
आपको बता दें कि बाबूगढ़ के 10 वार्डों के 561 घरों में पानी के कनेक्शन दिए जाएंगे। यहां पानी की नौ किलोमीटर लम्बी अंडरग्राउंड पाइप लाइन बिछाई जाएगी। इसके साथ ही दो नलकूप और दो ओवरहेड टैंक का निर्माण भी किया जाएगा। वहीं गढ़मुक्तेश्वर में जर्जर हो चुकी पाइपलाइन को बदला जाएगा जिसके स्थान पर नई लाइन बिछाई जाएगी। इसके लिए डीपीआर तैयार किया जा रहा है।