हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में इस वर्ष डेंगू के 23 मामले सामने आए हैं। सीएमओ हापुड़ का कहना है कि सभी डेंगू के केस क्योर हो गए हैं। टीमें घर-घर जाकर अभियान चला रही हैं और लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। टीम देख रही है कि मच्छरों का लारवा कहीं घरों में पनप तो नहीं रहा। इसी के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी हापुड़ डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि डेंगू से बचने के लिए घरों में साफ-सफाई रखें। पानी इकट्ठा न होने दे और पूरी आस्तीन के कपड़े पहने। साथ ही ऐतिहातन के तौर पर मच्छरों से बचने के लिए क्रीम आदि का भी प्रयोग करें। सीएमओ डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी ने कहा कि बारिश के दौरान अक्सर घरों में जगह-जगह पानी भर जाता है। ऐसे में पानी इकट्ठा होने पर बीमारियों का खतरा भी मंडराता है। सीएमओ ने सभी से अपील की कि कोई भी घरों में पानी इकट्ठा न होने दे। कूलर आदि को साफ रखें।
Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622