हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बीएस-3 और बीएस-4 डीजल बसों का प्रवेश दिल्ली में प्रतिबंधित है। ऐसे में हापुड़ से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर है। हापुड़ डिपो के अधिकारियों ने बताया कि डिपो को हाल ही में 11 नई बसें मिली हैं जिन्हें आनंद विहार से चलाया जा रहा है। यात्रियों को परेशानी होने नहीं दी जाएगी जो बंद बसे हैं उन्हें कौशांबी से विभिन्न मार्गों पर संचालित किया जा रहा है। हापुड़ डिपो के एआरएम संदीप नायक ने बताया कि डिपो के पास फिलहाल बीएस-6 की 31 बसे हैं जिनमें से 24 बसें आनंद विहार से चल रही हैं जबकि एक बस आईएसबीटी दिल्ली से संचालित की जा रही है।
हापुड़ में हुआ अप्सरा साड़ीज का शुभारंभः 9997358158