हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के सुभाष विहार कॉलोनी निवासी 25 महिलाओं ने एक महिला पर 25 लाख रूपए हड़पने का आरोप लगाया है। इस संबंध में उन्होंने थाने में तहरीर देकर पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस जांच कर रही है।
सुभाष विहार कॉलोनी निवासी मीनू ने बताया कि कुछ दिन पहले कॉलोनी की ही एक महिला ने उनको लोन दिलाने की बात कही और 25 महिलाओं को अलग-अलग फाइनेंस कंपनी से लगभग 25 लाख रुपए का लोन दिला दिया। पीड़िता का कहना है कि आरोपी महिला ने ही 25 लाख रुपए की धनराशि अपने पास रख ली जो अब पैसे देने से इनकार कर रही है। ऐसे में पीड़ित महिलाएं फाइनेंस कंपनी की किश्त भर रही है।
राजबाला, सुनीता, कविता, उषा, द्रौपदी, सरिता समेत 25 महिलाओं ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606