मोबाइल लुटेरों से 26 मोबाइल बरामद
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने मोबाइल लुटेरों के एक गैंग का पर्दाफाश कर तीन लुटेरों को धर दबोचा। पुलिस ने लुटेरों के कब्जे से 26 मोबाइल तथा दो बाइक तथा एक हजार रुपए नकद बरामद किए है। मोबाइल लुटेरों का यह गैंग राहगीरों का मोबाइल झपट कर भाग खड़े होते थे।
पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष शिवम ने बताय कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मोबाइल लुटेरों की धर पकड़ के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। गढ़मुक्तेश्वर के थाना प्रभार सोमवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस दल दौतई नहर पुल पर चैकिंग कर रहे थे कि तीन बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए। बदमाश मोबाइल लुटेरों का गैंग निकला जिने विरुद्ध हापुड़, मेरठ व गाजियाबाद में मोबाइल लूट के अनेक मुकद्दमे दर्ज है।
पकड़े गए लुटेरों में लिसाड़ी गेट मेरठ का सलमान व मुदासिर है तथा फरदीन गढ़मुक्तेश्वर है। सलमान शातिर अपराधी है जिस पर दर्जनों मुकद्दमे दर्ज है। पुलिस ने लुटेरों के कब्जे से 26 मोबाइल, दो बाइक तथा एक हजार रुपए नकद बरामद किए है।
Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622