हापुड़, सीमन(ehapurnews.com):भारत सरकार के कार्यक्रम टी0बी0 हारेगा देश जीतेगा कैम्पेन के 10 वें दिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रेखा शर्मा के कुशल निर्देशन में सघन क्षय रोगी खोज अभियान में मंगलवार को तीन लाख की चिन्ह्ति शहरी आबादी में 98 टीमो द्वारा 5809घरों में जाकर 29378 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी डॉ0 समर्थ गोविल विश्व स्वास्थ्य संगठन सलाहकार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद में चल रहे टीवी रोगी खोज अभियान का फील्ड में जाकर निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राजेश सिंह जिला कार्यक्रम समन्वयक दीपक शर्मा जिला पी0पी0एम0 समन्वयक सुशील चौधरी एसीएफ सुपरवाइजर गजेन्द्र पाल सिंह नंदकिशोर ब्रजेश कुमार हरिश्चन्द्र रामसेवक संगीता अरोरा इत्यादि मौजूद रहे निरीक्षण के दौरान डॉ0 राजेश सिंह द्वारा टीम के द्वारा किए गए कार्य की गहनता से जांच की गई व टीम द्वारा किए गए कार्य को क्रॉस चेक किया गया व पी0पी0सी0 कोठी गेट सभागार में सभी सुपरवाइजर की शाम को बैठक लेकर कार्यक्रम की समीक्षा की गई अभियान में अभी तक 29 टी बी रोगी खोजे जा चुके हैं।
EHapur News के पाठकों के लिए विशेष ऑफर, शॉपिंग पर पाए 500/- की छूट
