हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित श्रीमति कमला अग्रवाल पब्लिक स्कूल में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप के दौरान छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान 290 छात्रों ने सुरक्षा के कवच को ग्रहण किया। वैक्सीनेशन के दौरान छात्र काफी उत्साहित नजर आए। सोशल डिस्टेंसिंग न अन्य नियमों का पालन कराते हुए यह दो दिवसीय कैंप आयोजित किया गया।
श्रीमति कमला अग्रवाल पब्लिक स्कूल की प्राधानाचार्या हिमानी अग्रवाल ने बताया कि सरकार ने 15 से 18 आयु वर्ष के किशोरों का कोरोना टीकाकरण शुरु किया है। स्कूल में शुक्रवार और मंगलवार को दो दिन कोरोना टीकाकरण कैंप आयोजित किया गया जिसमें कुल मिलाकर 290 छात्रों ने वैक्सीन लगवाई। कक्षा नवीं से 12वीं तक के छात्र व छात्राओं ने उत्साहित होकर टीका लगवाया जिसके बाद सभी ने स्वस्थ महसूस किया। शुक्रवार को 124 व मंगलवार को यह आंकड़ा बढ़कर 166 पहुंच गया। हिमानी अग्रवाल ने इस दौरान स्कूल की ओर से हापुड़ सीएमओ डॉ रेखा शर्मा का आभार व्यक्त किया।

