हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में कोरोना संक्रमण का जो प्रकोप कम होता नजर आ रहा था,सोमवार की शाम तक तीन कोरोना मरीज मिले है। जो इस प्रकार है। सीएचसी कैम्पस धौलाना से एक, गांव नरैना धौलाना से एक,आलोक कालोनी हापुड़ से एक मरीज मिला है। रोगियो को आईसोलेेट किया गया है।
अब घर बैठे कराएं हैल्थ चैकअप, कॉल करें: 9675655656:
![](https://ehapurnews.com/wp-content/uploads/2021/01/path-care-ht-662x1024.jpg)