- मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम
जनपद हापुड़ में मंगलवार को तीन और कोरोना संक्रमित केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। (ehapurnews.com)
पन्नापुरी में मिला कोरोना संक्रमित:
हापुड़ के मौहल्ला पन्नापुरी निवासी अनिल कुमार हापुड़ के गांव अच्छेजा में स्थापित मैरिनो इंडस्ट्री में कार्यरत है। अनिल जांच के दौरान कोरोना संक्रमित पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पन्नापुरी के 400 मीटर के क्षेत्र के अन्तर्गत पन्नापुरी, भगवानपुरी, शक्तिनगर व हरजसपुरा को नियंत्रण में लेकर बफर ज़ोन घोषित किया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना संक्रमित मरीज के परिवारजनों का स्वास्थ्य परीक्षण शुरू कर दिया है तथा उक्त इलाके को नियंत्रण में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। (ehapurnews.com)
पिलखुवा में मिला दूसरा कोरोना संक्रमित:
जनपद हापुड़ की तहसील धौलाना के अन्तर्गत पिलखुवा के मौहल्ला भीकनपुरा में एक 58 वर्षीय व्यक्ति जयभगवान पुत्र जगदीश प्रसाद भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। पुलिस ने भीकनपुरा के एक किलोमीटर क्षेत्र को पुन: नियंत्रण में लेकर बफर ज़ोन घोषित किया है। आपको बता दें कि पिलखुवा में इससे पूर्व चार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिनमें से दो मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। जबकि एक वृध्द की मृत्यु हो चुकी है। (ehapurnews.com)
पिलखुवा में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ने से नागरिकों में हड़कंप मचा है। पिलखुवा का अधिकांश इलाका प्रशासन द्वारा सील किया गया है जिसमें संपूर्ण नगरपालिका क्षेत्र, पिलखुवा देहात, जटपुरा, मौहल्ला मंडी, रमपुरा, अशोकनगर, शुक्लान, साकेत, शिवाजीनगर, भीकनपुरा, लुहारान, सर्वोदय नगर, आर्यनगर, डबरिया, राणा पट्टी, जवाहर बाजार, गांधी बाजार, संतोगढ़ी, खटीकान, छीपीबाड़ा, मठमलियान, छिद्दापुरी, भोलापुरी, बाजार बजाजा, पुरा, चाहडिब्बा, बीचपट्टी, रेलवे रोड, कृष्णगंज, मातामौहल्ला, इस्लामनगर, जाटामढ़ैया, सदिकपुरा शामिल हैं। (ehapurnews.com)
अच्छेजा में मिला तीसरा कोरोना मरीज:
हापुड़ के पास के गांव अच्छेजा में भी अनिल कुमार नाम के व्यक्ति में कोरोना संक्रमित की पुष्टी हुई है। प्रसासन ने मैरिनो इंडस्ट्री क्षेत्र को नियंत्रण में लेकर बफर ज़ोन घोषित किया है।