हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव कनिया में शुक्रवार की सुबह खेतों में एक विशालकाय अजगर दिखने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ग्रामीण इकट्ठा हुए और कड़ी मशक्कत कर अजगर को पकड़ा गया जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। अजगर इतना बड़ा और शक्तिशाली था कि उसे पकड़ने के लिए दो-दो रस्सियों का सहारा लेना पड़ा।
बाबूगढ़ के गांव कनिया में मोहन शर्मा और वेद शर्मा के गन्ने के खेत हैं। खेतों में ग्रामीण काम कर रहे थे। सुबह करीब 8:30 बजे विशाल अजगर दिखने पर गांव में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई इसके बाद मोहन शर्मा ने वन विभाग के दरोगा संजीव कुमार को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर वनकर्मी रवि मौके पर पहुंचे। अजगर को देखकर सभी के होश उड़ गए। अजगर को पकड़ने के लिए वन विभाग और ग्रामीणों ने संयुक्त अभियान चलाया और कड़ी मशक्कत के पश्चात करीब 11:45 बजे अजगर को पकड़ लिया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
मोहन शर्मा ने बताया कि इतना विशाल अजगर क्षेत्र में निकलने से ग्रामीणों में दहशत की स्थिति बनी हुई है। फिलहाल गांव में और अजगरों के निकलने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। अजगर को पकड़ने के लिए ग्रामीण रोहित, राहुल, शिवम, विकास, पंकज आदि ग्रामीणों ने सहयोग किया।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457