#CoronaUpdate : #Lockdown का उल्लंघन करने पर अभी तक 324 मामले दर्ज






Share

हापुड़ जिला प्रशासन कोरोना (Corona) को लेकर जनपद में बनी स्थिति पर बारीकी से नज़र बनाए हुए है और कोरोना की चेन तोड़ने के लिए विभाग हरसंभव कदम उठा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक जनपद हापुड़ (Hapur) में लॉकडाउन (Lockdown) उल्लंघन के चलते अभी तक 324 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। वहीं दूसरी ओर जनपद हापुड़ में सोमवार आज कोरोना से संक्रमित कोई नया मरीज नहीं मिला है। हालांकि जिला प्रशासन को अभी 275 रिपोर्ट का इंतजार है।

आंकड़ों पर एक नज़र:-

COVID19: District Response (27/4)

Active Cases: 21

Recovered: 5

Test Reports Awaited: 275

Home Quarantine: 4519

Dist Quarantine Centre: 194

Hospital Quarantine: 255

Homeless Rehab: 43

FIRs: 324

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।

    Share

    Shareजनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर के गांव मुराद पुर जनुपुरा में कल्याण पुरा के एक शराबी की सड़क पार करते वक्त बाईक से टकरा कर मौत हो गयी।पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। Related posts: नवरात्रों के प्रथम दिन पूजन हेतु उमड़े श्रद्धालु 13 अक्टूबर तक बंद रहेगा मेरठ रोड पर स्थित रेलवे फाटक गुरुवार को जानें सब्जी के भाव Originally posted 2020-03-01 11:51:02.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!