हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के विभिन्न विभागों को शासन ने एक अरब 28 करोड़ 73 लाख 93 हजार 814 का बजट जारी किया था। ऐसे में 36 करोड़ छह लाख 46 हजार 127 रुपए रुपए की धनराशि खर्च नहीं हो सकी जिसे विभागों को सरेंडर करना पड़ेगा। हर वित्तीय वर्ष में शासन की ओर से सभी विभागों को बजट जारी किया जाता है। स्वास्थ्य विभाग, ऊर्जा निगम और अन्य सभी विभागों में इस बजट के लिए मारामारी रहती है लेकिन वर्ष के अंत तक आते-आते कई बार बजट बच जाता है जिसे विभागों को सरेंडर करना पड़ता है।
रविंद्र ब्रांड: शुद्ध सरसों का तेल: 9837028800, 9917094400