हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड के थाना बहादुरगढ पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर चार बाइक व एक स्कूटी बरामद की है।आरोपी जनपद मेरठ के थाना खरखौदा के गांव उलधन के शाह आलम व साबिर हैं।
पुलिस के अनुसार हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वाहन चोरों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बहादुरगढ़ व यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने पलवाडा रजवाह पुलिया पर चैकिंग के दौरान दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे व निशानदेही से चोरी की चार मोटर साइकिल व एक स्कूटी बरामद की है।पूछताछ के दौरान वाहन चोरों ने पुलिस को बताया कि वे आर्थिक लाभ कमाने के लिए दुपहिया वाहन चोरी करते है और अच्छी कंडीशन के वाहन को वे दस हजार से बीस हजार रूपए में बेचते है।पुलिस ने दोनों वाहन चोरों को जेल भेज दिया है।
भारी डिस्काउंट पर खरीदें एसी, कूलर, पंखे, फर्नीचर आदि : 9286716214