हापुड़ की दुकान पर मिले 5 बालश्रमिक, मचा हड़कंप
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड के थाना एएचटीयू पुलिस एवं लेबर इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम ने मंगलवार को बाल संरक्षण हेतु बालश्रम रोकथाम अभियान चलाया।इस अभियान के दौरान दुकानों, होटलों, कारखानों व वर्कशाप आदि की चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान थाना हापुड़ नगर क्षेत्र में कन्फैकशनरी आदि की दुकान पर छापा मारकर, दुकानों पर काम कर रहे पांच बालश्रमिकों को बालश्रम से मुक्त कराया।साथ ही दुकान मालिकों के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। टीम ने बताया कि यह अभियान जारी रहेगा।व्यापारी स्वयं ही बालश्रमिक को हटा दें।
वेबसाइट और मोबाइल APP बनवाने के लिए संपर्क करें: 9105245101