गुरु पूर्णिमा पर 5 लाख श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गुरु पूर्णिमा पर गंगा स्नान हेतु श्रद्धालुओं का सैलाब सोमवार को पौराणिक तीर्थस्थल बृजघाट पर उमड़ पड़ा औऱ गंगा घाटों पर पैर रखने की जगह नहीं बची। आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा कहते है। कल यानि कि मंगलवार से सावन मास शुरु होगा और कांवड़ यात्रा भी शुरु हो जाएगी, जो दो माह तक चलेगी। सावन मास में भी कांवड़ियों की भीड़ रहेगी।
गुरु पूर्णिमा पर गंगा स्नान हेतु श्रद्धालुओं का रविवार को ही पहुंचना शुरु हो गया और धर्मशालाएं व गेस्ट हाऊस पहले से ही फुल हो गए। करीब 5 लाख श्रद्धालुओं के गंगा स्नान हेतु बृजघाट पहुंचने का अनुमान है। ये श्रद्धालु पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान व पंजाब से अपने वाहनों व बसों द्वारा बृजघाट पहुंचे। सोमवार को भोर होते ही श्रद्धालुओं ने मां गंगा स्नान में स्नान किया और मां गंगा की स्तुति कर सुख स्मृद्धि की कामना की। भक्तों ने गरीबों को भोजन कराया और वस्त्र आदि दान किए। मान्यता है कि गुरु पूर्णिमा पर गंगा स्नान कर गरीबों को भोजन कराने तथा दान करने से पुण्य का लाभ मिलता है।
ADMISSIONS OPEN: JMS GROUP OF INSTITUTIONS || 7827735874 || 100% PLACEMENT