दशहरा गंगा स्नान पर 5 लाख श्रद्धालु जुटेंगे गंगा तट पर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पौराणित तीर्थस्थल ब्रजघाट पर ज्येष्ठ मास की दशमी को लगने वाले गंगा मेले में 5 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। यह मेला 29-30 मई को लगेगा। श्रद्धालुओं के भारी संख्या में उमड़ने की सम्भावनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन व पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए।
जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह ने शनिवार को पुलिस बल के साथ बृजघाट गंगा तट पर दौरा किया और पार्किंग गंगास्नान, महिलाओं के चेंजिग रुम आदि का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। यात्रियों को जमा से निजात दिलाने के लिए भी आवश्यक कदम उठाए जा रहे है।
मान्यता है कि ज्येष्ठ मास की दशमी को राजा भगीरथ की तपस्या से प्रसन्न होकर मां गंगा धरती पर अवतरित हुई थी। ऐसी मान्यता है कि इस दिन मां गंगा में स्नान कर दान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।
Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622