हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा में स्थित एक मेडिकल कॉलेज में दाखिले के नाम पर दो छात्रों से लखनऊ में 50 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। जालसाजों ने दो छात्रों से लाखों रुपए ठग लिए और लखनऊ में स्थित दफ्तर को बंद कर भाग खड़े हुए।
लखनऊ के पारा पिंक सिटी निवासी आनंद कृष्ण त्रिपाठी के बेटे कार्तिक ने नीट की परीक्षा दी थी। एमबीबीएस में दाखिले के लिए कार्तिक ने एक कंपनी के एमडी से संपर्क किया। उन्होंने हापुड़ जनपद के पिलखुवा स्थित मेडिकल कॉलेज में दाखिले के नाम पर 70 लाख रुपए की मांग की थी। कार्तिक ने बताए खाते में 32 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसी तरह हंस नगर निवासी विनय गुप्ता के बेटे अंगद से 18 लाख रुपए ठग लिए। तहरीर के आधार पर लखनऊ पुलिस ने सर्वेश, अशोक, आरती चौहान, समीर, अंशु के खिलाफ विभूति खंड थाने में मुकदमा दर्ज किया है।
अप्सरा साड़ीज का शीघ्र शुभारंभ: 9997358158