50 लीटर कच्ची शराब मिली






Share

50 लीटर कच्ची शराब मिली
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 संजीव कुमार ने आबकारी स्टाफ के साथ शनिवार को नया गांव के घेर के जंगल में सूखे हुए नाले के अंदर जलती हुई भट्टी बरामद हुई जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।कुल 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई तथा 250kg लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया। आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया। भगवन्तपुर के जंगल तथा नया बास के जंगल में भी सर्च अभियान चलाया गया। इसके अतिरिक्त देशी व विदेशी व बियर अहाता बस्तीराम ,देसी विदेशी बियर मीरा की रेती का आकस्मिक निरीक्षण व स्टॉक सत्यापन किया गया।


इन ठिकानों पर नहीं मिला अवैध कारोबार-वी0के सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 मय स्टाफ द्वारा आज अपराध निरोधक क्षेत्र धौलाना में देशी शराब दुकान नरैना,समाना, वियर कमरुद्दीन नगर, विदेशी समाना, देशी विदेशी मदिरा सपनावत औचक निरीक्षण किया गया व स्टॉक सत्यापन किया गया। गोपनीय रुप से टेस्ट पर्चेज कराया गया, विक्रेता द्वारा सही मूल्य पर बिक्री करते पाया गया, रेन्डमली रुप से दुकान में रखे पौवो,वियर केन, बोतलो के क्यू आर कोड की जांच की गई सही भरे पाए गए, सभी अनुज्ञापीओं को निर्देशित किया गया कि माह का अपना-उठान समयान्गर्त कराते चलें। क्षेत्रांतर्गत पड़ने वाले भठ्ठो पर दविश दी गई। दुकानों की तलाशी ली गई । साथ ही विक्रेताओं को पाश मशीनों से बिक्री करने के निर्देश दिए गए निर्देशों का पूर्णतः अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद में अवैध मदिरा के निर्माण/परिवहन, एवं विक्री की रोकथाम एवं वैध मदिरा की बिक्री में वृद्धि की कार्यवाही जारी रहेगी लगातार जारी रहेगी

किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

लूट की योजना बनाते चार बदमाश दबोचे

Share

Share हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर पुलिस ने लूटपाट की योजना बनाते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तमंचे, कारतूस व चाकू बरामद किए हंै।         पुलिस ने बताया कि हाफिजपुर पुलिस रात गश्त पर थी कि एक सूचना मिली कि गांव हाफिजपुर स्टेशन के पास बने एक खंडहर में कुछ बदमाश एकत्र हो रहे है जिनका उद्देश्य राहगीरों से लूटपाट करना है। पुलिस ने सूचना को स्टीक मानकर खंडहर पर दबिश दी और मौके से चार बदमाशों को पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशों ेमें धीरखेड़ा का गौरव, लज्जापुरी का अजय, कोटला मेवातियान का अफसर और असौड़ा का हेम सिंह शामिल हंै। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे, दो कारतूस तथा दो चाकू बरामद किए है। पुलिस ने आज आरोपियों को जेल भेज दिया।  एक अन्य समाचार के अनुसार थाना हापुड़ देहात पुलिस ने एक इंटर कालेज के पास से इंद्रगढ़ी के ओमवीर को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चाकू बरामद किया है। Related posts:संघ कार्यकर्ताओं ने गायों के गले में बांधे रक्षा सूत्रक्षय रोगियों का शत-प्रतिशत नोटिफिकेशन और एडोप्शन जरूरी: डीटीओबड़ी खबर: व्यावसायिक और कॉलोनियों के कनेक्शन की होगी जांचOriginally posted 2020-03-23 11:45:38.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!