50 लीटर कच्ची शराब मिली
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 संजीव कुमार ने आबकारी स्टाफ के साथ शनिवार को नया गांव के घेर के जंगल में सूखे हुए नाले के अंदर जलती हुई भट्टी बरामद हुई जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।कुल 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई तथा 250kg लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया। आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया। भगवन्तपुर के जंगल तथा नया बास के जंगल में भी सर्च अभियान चलाया गया। इसके अतिरिक्त देशी व विदेशी व बियर अहाता बस्तीराम ,देसी विदेशी बियर मीरा की रेती का आकस्मिक निरीक्षण व स्टॉक सत्यापन किया गया।
इन ठिकानों पर नहीं मिला अवैध कारोबार-वी0के सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 मय स्टाफ द्वारा आज अपराध निरोधक क्षेत्र धौलाना में देशी शराब दुकान नरैना,समाना, वियर कमरुद्दीन नगर, विदेशी समाना, देशी विदेशी मदिरा सपनावत औचक निरीक्षण किया गया व स्टॉक सत्यापन किया गया। गोपनीय रुप से टेस्ट पर्चेज कराया गया, विक्रेता द्वारा सही मूल्य पर बिक्री करते पाया गया, रेन्डमली रुप से दुकान में रखे पौवो,वियर केन, बोतलो के क्यू आर कोड की जांच की गई सही भरे पाए गए, सभी अनुज्ञापीओं को निर्देशित किया गया कि माह का अपना-उठान समयान्गर्त कराते चलें। क्षेत्रांतर्गत पड़ने वाले भठ्ठो पर दविश दी गई। दुकानों की तलाशी ली गई । साथ ही विक्रेताओं को पाश मशीनों से बिक्री करने के निर्देश दिए गए निर्देशों का पूर्णतः अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद में अवैध मदिरा के निर्माण/परिवहन, एवं विक्री की रोकथाम एवं वैध मदिरा की बिक्री में वृद्धि की कार्यवाही जारी रहेगी लगातार जारी रहेगी
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950